{"_id":"69446cdbd6864182d001fd6d","slug":"education-news-samba-news-c-269-1-jou1001-102064-2025-12-19","type":"story","status":"publish","title_hn":"Jammu News: पलांवाला स्कूल में पांच साल से \nपांच विषयों के लेक्चरर नहीं","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Jammu News: पलांवाला स्कूल में पांच साल से पांच विषयों के लेक्चरर नहीं
विज्ञापन
विज्ञापन
- अंग्रेजी, हिंदी, भौतिक विज्ञान, अर्थशास्त्र, इतिहास और वाणिज्य विषयों के पद खाली
- विद्यार्थी बोले - विधायक से लेकर अफसरों को बता चुके समस्या, नहीं हुआ समाधान
संवाद न्यूज ऐजेंसी
ज्यौड़ियां। पीएमश्री राजकीय हायर सेकेंडरी स्कूल पलांवाला में 11वीं-12वीं कक्षा के विद्यार्थियों को पढ़ाने के लिए लेक्चरर नहीं हैं। स्कूल में अंग्रेजी, हिंदी, भौतिकी, अर्थशास्त्र, इतिहास और वाणिज्य विषयों के लेक्चरर के पद पांच साल से खाली हैं। विद्यार्थियों ने बताया कि इससे पढ़ाई प्रभावित हो रही है।
उन्होंने बताया कि उनके अभिभावक क्षेत्र के विधायक से लेकर अधिकारियों से कई बार बात कर चुके हैं। इसके बावजूद स्कूल में व्याख्याताओं के खाली पदों को भरने पर कोई पहल नहीं की जा रही है। समय बीतता जा रहा है और परिक्षाएं नजदीक आ रही हैं। छात्रों ने बताया कि स्कूल के प्रधानाचार्य की तरफ उन सभी विषयों को पढ़ाने के लिए स्कूल के अन्य शिक्षकों को जिम्मेदारी तो सौंपी है लेकिन वे काफी नहीं है। हमारी मांग है कि सरकार स्कूल में खाली पदों को जल्द भरे। पंचायत लोअर पलांवाला की पूर्व सरपंच गीता राजपूत ने बताया कि स्कूल के छात्र इस बारे में कई बार बता चुके हैं। हम कई बार शिक्षा विभाग के उच्च अधिकारियों से पदों को भरने की मांग कर चुके हैं। खौड़ में डीसी जम्मू राकेश मिन्हास की तरफ से आयोजित जनता दरबार में भी यह मांग रखी थी।
-- -- --
भौतिक विज्ञान विषय को पढ़ाने के लिए दिक्कत आ रही है। अन्य विषयों को तो पढ़ाने के लिए रास्ता निकाल लिया गया है। छात्र पढ़ाई कर रहे हैं।
-सुनील खजुरिया, प्रधानाचार्य, पीएमश्री राजकीय हायर सेकेंडरी स्कूल पलांवाला
Trending Videos
- विद्यार्थी बोले - विधायक से लेकर अफसरों को बता चुके समस्या, नहीं हुआ समाधान
संवाद न्यूज ऐजेंसी
ज्यौड़ियां। पीएमश्री राजकीय हायर सेकेंडरी स्कूल पलांवाला में 11वीं-12वीं कक्षा के विद्यार्थियों को पढ़ाने के लिए लेक्चरर नहीं हैं। स्कूल में अंग्रेजी, हिंदी, भौतिकी, अर्थशास्त्र, इतिहास और वाणिज्य विषयों के लेक्चरर के पद पांच साल से खाली हैं। विद्यार्थियों ने बताया कि इससे पढ़ाई प्रभावित हो रही है।
उन्होंने बताया कि उनके अभिभावक क्षेत्र के विधायक से लेकर अधिकारियों से कई बार बात कर चुके हैं। इसके बावजूद स्कूल में व्याख्याताओं के खाली पदों को भरने पर कोई पहल नहीं की जा रही है। समय बीतता जा रहा है और परिक्षाएं नजदीक आ रही हैं। छात्रों ने बताया कि स्कूल के प्रधानाचार्य की तरफ उन सभी विषयों को पढ़ाने के लिए स्कूल के अन्य शिक्षकों को जिम्मेदारी तो सौंपी है लेकिन वे काफी नहीं है। हमारी मांग है कि सरकार स्कूल में खाली पदों को जल्द भरे। पंचायत लोअर पलांवाला की पूर्व सरपंच गीता राजपूत ने बताया कि स्कूल के छात्र इस बारे में कई बार बता चुके हैं। हम कई बार शिक्षा विभाग के उच्च अधिकारियों से पदों को भरने की मांग कर चुके हैं। खौड़ में डीसी जम्मू राकेश मिन्हास की तरफ से आयोजित जनता दरबार में भी यह मांग रखी थी।
विज्ञापन
विज्ञापन
भौतिक विज्ञान विषय को पढ़ाने के लिए दिक्कत आ रही है। अन्य विषयों को तो पढ़ाने के लिए रास्ता निकाल लिया गया है। छात्र पढ़ाई कर रहे हैं।
-सुनील खजुरिया, प्रधानाचार्य, पीएमश्री राजकीय हायर सेकेंडरी स्कूल पलांवाला