{"_id":"69453e759b4d117fc70b0cf8","slug":"video-the-pulse-polio-campaign-in-reasi-will-begin-on-december-21st-and-every-child-will-receive-the-vaccine-2025-12-19","type":"video","status":"publish","title_hn":"रियासी में पल्स पोलियो अभियान 21 दिसंबर से शुरू, हर बच्चे को मिलेगा टीका","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
रियासी में पल्स पोलियो अभियान 21 दिसंबर से शुरू, हर बच्चे को मिलेगा टीका
पल्स पोलियो रविवार इक्कीस तारीख को जिला रियासी के सभी स्वास्थ्य केंद्रों में चलाया जाएगा। सोमवार 22 और मंगलवार 23 दिसंबर को घर घर जा कर टीकाकरण अभियान चलाया जाएगा। डिप्टी चीफ मेडिकल ऑफिसर डॉक्टर मोहम्मद यूसुफ खान ने बैठक के दौरान यह जानकारी दी। उन्होंने बताया कि जिले में जीरो से पांच वर्ष तक के 58,808 बच्चों को टीकाकरण करने का लक्ष्य रखा गया है। इस लक्ष्य को प्राप्त करने के लिए चार स्वास्थ्य ब्लॉकों में 384 टीकाकरण बूथ स्थापित किए जाएंगे। इस के लिए व्यवस्था टीकों की आपूर्ति कर्मचारियों की तैनाती और अभियान के लिए विस्तृत सूक्ष्म योजना की समीक्षा की गई है।
सभी अधिकारियों को निर्देश दिया कि वे एनआईडी पर सौ प्रतिशत बूथ सक्रियता सुनिश्चित करें। घर घर जा कर सत्यापन के माध्यम से टीकाकरण अभियान करें ताकि एक भी बच्चा छूटने न पाए। उन्होंने इस बात पर जोर दिया कि फील्ड टीमों को यह सुनिश्चित करने के लिए समर्पित प्रयास करने होंगे कि प्रत्येक पात्र बच्चे को पोलियो का टीका मिले।
प्रत्येक बच्चे तक पहुंचने के महत्व पर प्रकाश डालते हुए स्वास्थ्य अधिकारी ने झुग्गी झोपड़ियों प्रवासी बस्तियों और खानाबदोश समूहों जैसे उच्च जोखिम वाले क्षेत्रों के साथ ही रेलवे स्टेशनों बस स्टैंडों और बाजारों सहित अन्य स्थानों पर विशेष ध्यान देने पर जोर दिया।
एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें
Next Article
Disclaimer
हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर और व्यक्तिगत अनुभव प्रदान कर सकें और लक्षित विज्ञापन पेश कर सकें। अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।