{"_id":"68c9d69eefbbc69556016d03","slug":"education-news-samba-news-c-312-1-sjam1007-102891-2025-09-17","type":"story","status":"publish","title_hn":"Jammu News: युवाओं से नवाचार और सतत विकास में योगदान देने पर जोर","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Jammu News: युवाओं से नवाचार और सतत विकास में योगदान देने पर जोर
विज्ञापन

विज्ञापन
-डिग्री कॉलेज आरएस पुरा के रेड रिबन क्लब ने संगोष्ठी करवाई
संवाद न्यूज एजेंसी
आरएस पुरा। डिग्री कॉलेज आरएस पुरा के रेड रिबन क्लब ने सतत विकास लक्ष्यों और उससे आगे युवाओं की पहल पर संगोष्ठी करवाई। इसमें युवाओं से नवाचार और सतत विकास में योगदान देने पर जोर दिया गया।
संगोष्ठी जेएंडके एड्स कंट्रोल सोसाइटी (जेकेएसीएस) के सहयोग व कॉलेज प्राचार्य प्रो. प्रीतपाल कौर के मार्गदर्शन में आयोजित की गई। इसमें जमीनी स्तर पर नवाचार, जागरूकता और कार्रवाई के माध्यम से सतत विकास के वैश्विक एजेंडे को आगे बढ़ाने में युवाओं को भूमिका निभाने पर जोर दिया गया। प्रतिभागियों ने गरीबी, जलवायु परिवर्तन, लैंगिक असमानता जैसी चुनौतियों पर विचार साझा किए। प्रभारी डॉ. नीना गुप्ता ने कहा कि संगोष्ठी वैश्विक चुनौतियों के लिए स्थानीय समाधानों को गति देने का एक मंच है। इस मौके पर प्रो. प्रिया दर्शनी संयोजक रेड रिबन क्लब, प्रो. गीतिका गोस्वामी, प्रो. बुशरा, डॉ. सवलीन कौर, डॉ. किरण लता मौजूद रहीं।

Trending Videos
संवाद न्यूज एजेंसी
आरएस पुरा। डिग्री कॉलेज आरएस पुरा के रेड रिबन क्लब ने सतत विकास लक्ष्यों और उससे आगे युवाओं की पहल पर संगोष्ठी करवाई। इसमें युवाओं से नवाचार और सतत विकास में योगदान देने पर जोर दिया गया।
संगोष्ठी जेएंडके एड्स कंट्रोल सोसाइटी (जेकेएसीएस) के सहयोग व कॉलेज प्राचार्य प्रो. प्रीतपाल कौर के मार्गदर्शन में आयोजित की गई। इसमें जमीनी स्तर पर नवाचार, जागरूकता और कार्रवाई के माध्यम से सतत विकास के वैश्विक एजेंडे को आगे बढ़ाने में युवाओं को भूमिका निभाने पर जोर दिया गया। प्रतिभागियों ने गरीबी, जलवायु परिवर्तन, लैंगिक असमानता जैसी चुनौतियों पर विचार साझा किए। प्रभारी डॉ. नीना गुप्ता ने कहा कि संगोष्ठी वैश्विक चुनौतियों के लिए स्थानीय समाधानों को गति देने का एक मंच है। इस मौके पर प्रो. प्रिया दर्शनी संयोजक रेड रिबन क्लब, प्रो. गीतिका गोस्वामी, प्रो. बुशरा, डॉ. सवलीन कौर, डॉ. किरण लता मौजूद रहीं।
विज्ञापन
विज्ञापन