सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   Jammu and Kashmir ›   Jammu News ›   Encounter between security forces and terrorists in Chowgam area of Shopian, Jammu and Kashmir

कश्मीर में 12 घंटे में चार आतंकी ढेर: शोपियां और त्राल में ऑपरेशन क्लीन शुरू, अनंतनाग में भाजपा नेताओं का हत्यारा मारा गया

न्यूज डेस्क, अमर उजाला, जम्मू Published by: दुष्यंत शर्मा Updated Sat, 25 Dec 2021 06:34 AM IST
सार

घाटी में सुरक्षाबलों ने आतंकियों के खिलाफ बड़ा ऑपरेशन शुरू कर दिया है। 12 घंटे के भीतर दो जगहों पर मुठभेड़ हुई। इनमें चार आतंकी मारे गए। इससे पहले शुक्रवार को अनंतनाग में भाजपा नेताओं की हत्या में शामिल आतंकी को ढेर कर दिया गया था। शनिवार सुबह शोपियां मुठभेड़ में दो और दोपहर बाद त्राल में भी दो दहशतगर्द मार गिराए गए। 

विज्ञापन
Encounter between security forces and terrorists in Chowgam area of Shopian, Jammu and Kashmir
Shopian encounter - फोटो : बासित जरगर
विज्ञापन

विस्तार
Follow Us

Trending Videos

जम्मू-कश्मीर में 12 घंटे के भीतर चार आतंकियों का खात्मा किया गया है। दोनों मुठभेड़ ऑपरेशन क्लीन की तर्ज पर हुए हैं। शनिवार सुबह सुरक्षाबलों को शोपियां में आतंकियों के होने की जानकारी मिली। इसके बाद पूरे इलाके को घेर लिया गया। तलाशी अभियान के दौरान आतंकियों ने सुरक्षाबलों पर जमकर फायरिंग करनी शुरू कर दी। जबाव में दोनों को ढेर कर दिया गया।

पुलिस अधिकारी के मुताबिक दोनों आतंकी लश्कर-ए-ताइबा से जुड़े हैं। सूत्रों के मुताबिक शोपियां में मारे गए आतंकवादियों की पहचान ब्रारीपोरा के सज्जाद अहमद चेक और पुलवामा के राजा बासित नजीर के रूप में हुई है। फिलहाल नामों की अधिकारिक पुष्टि नहीं की गई है।

विज्ञापन
विज्ञापन


दूसरी ऑपरेशन पुलवामा के त्राल में दोपहर बाद शुरू हुआ।  पुलिस और सेना की संयुक्त टीम ने एक इलाके की घेराबंदी कर चेकिंग अभियान चलाया। जैसे ही पुलिस की संयुक्त टीम संदिग्ध स्थान की तरफ गई। छिपे हुए आतंकवादियों ने फायरिंग शुरू कर दी। इसके जवाब में सुरक्षाबलों ने यहां भी दो आतंकियों को मार गिराया। 

कश्मीर जोन के आईजी विजय कुमार ने बताया कि त्राल में मारे गए आतंकियों की शिनाख्त नदीम भट और आदिल के रूप में हुई है। आदिल आईईडी एक्सपर्ट था और आतंकी संगठन अंसार गजवा तुल हिंद से जुड़ा था। मारे गए आतंकियों के पास से दो एके-47 राइफल बरामद हुई हैं। दोनों आतंकी कई हमलों, आईईडी ब्लास्ट और ग्रेनेड हमलों में शामिल थे।
 

अनंतनाग: सुरक्षा प्रतिष्ठानों पर हुए ग्रेनेड हमलों में शामिल हिजबुल आतंकी को मार गिराया 
दक्षिण कश्मीर के अनंतनाग जिले में सुरक्षाबलों ने मुठभेड़ में एक हिजबुल आतंकी को मार गिराया। उसके पास से एक एके-47 राइफल, 2 मैगजीन, 40 कारतूस, एक ग्रेनेड, गोला बारूद और आपत्तिजनक सामग्री शामिल है। पुलिस के अनुसार मारा गया आतंकी कई वारदातों को अंजाम दे चुका था।

वह कुलगाम और अनंतनाग में सुरक्षा प्रतिष्ठानों पर हुए ग्रेनेड हमलों तथा भाजपा नेताओं की हत्या में शामिल था। शुक्रवार तड़के सुरक्षाबलों को जिले के बिजबिहाड़ा इलाके के मूमिनहाल आरवनी में एक से दो आतंकियों के छुपे होने की सूचना मिली थी। इसके आधार पर एक साझा तलाशी अभियान चलाया।

इस दौरान एक मकान में आतंकियों के छुपे होने का पता चला। सुरक्षा बलों ने आतंकियों को आत्मसमर्पण करने को कहा, लेकिन वो नहीं माने और जवानों पर ताबड़तोड़ फायरिंग कर दी। जवाबी कार्रवाई में आतंकी मारा गया। उसकी शिनाख्त सहपोरा कुलगाम निवासी शहजाद अहमद सेह के तौर पर हुई है।

अधिकारी ने बताया कि वह आतंकी संगठन हिजबुल मुजाहिदीन से संबंधित था और कई बड़ी वारदातों को अंजाम दे चुका था और पुलिस कर्मियों तथा भाजपा नेताओं की हत्या में भी शामिल था। पुलिस ने केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।  

विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

Election
एप में पढ़ें

Followed