सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   Jammu and Kashmir ›   Jammu News ›   Encounter between security forces and terrorists in the hilly areas of Kathua and Billawar

J&K: भीषण मुठभेड़ में तीन आतंकवादी ढेर, पुलिस के तीन कांस्टेबल बलिदान, डीएसपी व चार जवान घायल

अमर उजाला नेटवर्क, कठुआ। Published by: विजय पुंडीर Updated Thu, 27 Mar 2025 11:53 PM IST
सार

हीरानगर के सन्याल गांव के पास रविवार को मुठभेड़ शुरू होने के बाद जो आतंकी घेराबंदी से भाग निकले थे, उन्हें सुरक्षाबलों ने गुरुवार को फिर घेरे लिया। सुबह आठ बजे आतंकियों से आमना-सामना होते ही गोलीबारी शुरू हो गई।

विज्ञापन
Encounter between security forces and terrorists in the hilly areas of Kathua and Billawar
मुठभेड़ में तीन आतंकवादी ढेर - फोटो : पीटीआई
विज्ञापन

विस्तार
Follow Us

घुसपैठ कर आए आतंकवादियों को सुरक्षाबलों ने उज्ज दरिया से सटे सुफैन के अंबे नाल में चौतरफा घेर लिया है। गुरुवार सुबह आठ बजे से रात आठ बजे तक भीषण गोलीबारी जारी रही। मुठभेड़ में तीन आतंकी ढेर हुए हैं। ड्रोन के जरिये आतंकियों के शव देखे गए हैं। वहीं, जम्मू-कश्मीर पुलिस के तीन सीनियर ग्रेड कांस्टेबल बलिदान हो गए। इनमें तारिक अहमद निवासी रियासी, जसवंत सिंह निवासी लोंडी हीरानगर और बलविंदर सिंह निवासी कान्हा चक शामिल हैं।

Trending Videos

डीएसपी धीरज कटोच व चार जवान गोलीबारी में घायल हुए हैं। सुफैन पोस्ट के प्रभारी हेडकांस्टेबल जगबीर सिंह भी घायल हुए हैं, लेकिन उनका पता नहीं चल पा रहा है। अन्य घायलों में एक पैरा कमांडो का जवान है और दो एसपीओ हैं। पैरा कमांडो को एयरलिफ्ट कर सैन्य अस्पताल पहुंचाया गया है।

विज्ञापन
विज्ञापन

हीरानगर के सन्याल गांव के पास रविवार को मुठभेड़ शुरू होने के बाद घेराबंदी से भाग निकले आतंकी वीरवार को फिर घेरे जा सके। इस बार इन्हें सुरक्षाबलों ने पहाड़ों से अंतरराष्ट्रीय सीमा पार कर जाने वाले उज्ज दरिया के किनारे अंबे नाल में घेरकर ऑपरेशन शुरू किया है। यह पांच से दस आतंकियों का ताजा घुसपैठ कर आया दल माना जा रहा है। हालांकि मुठभेड़ में कितने आतंकी घिरे हैं, इसकी पुष्टि नहीं हो सकी।
संबंधित वीडियो

बुधवार रात से ही शुरू हो गया था तलाशी अभियान
सूत्रों के अनुसार बुधवार रात दो बजे एसएसपी कठुआ शोभित सक्सेना के नेतृत्व में एसओजी और सीआरपीएफ के दो सौ से ज्यादा जवानों ने इलाके में आतंकियों की तलाश के लिए अभियान शुरू किया। वीरवार को रोशनी की पहली किरण के साथ ही इलाके में आतंकियों की मौजूदगी को सुरक्षाबलों ने भांपते हुए घेराबंदी शुरू कर दी। सुबह आठ बजे आतंकियों से आमना-सामना होते ही गोलीबारी शुरू हो गई।

इतनी भीषण गोलीबारी कि घायलों को निकालने में काफी वक्त लगा
सुबह गोलीबारी शुरू होते ही कुछ जवानों के घायल होने की जानकारी सामने आई। पर, गोलीबारी इतनी भीषण थी कि घायलों को वहां से निकालकर अस्पताल पहुंचाने में काफी वक्त लगा। आतंकी लगातार घायलों की ओर फायर कर रहे थे जिससे उन्हें निकालने में काफी वक्त लगा।

सुबह करीब 11:15 बजे अखनूर निवासी एसपीओ भरत चलोत्रा को जीएमसी कठुआ में भर्ती कराया गया। भरत के चेहरे पर गोली लगी थी। ऑपरेशन कर गोली निकाल दी गई। शाम पांच बजे हीरानगर के भगवाना चक निवासी एसपीओ हैप्पी शर्मा को जीएमसी कठुआ में उपचार के लिए लाया गया। हैप्पी शर्मा ग्रेनेड हमले में घायल हुए हैं। प्राथमिक उपचार के बाद उन्हें जीएमसी जम्मू रेफर कर दिया गया।

चार एंबुलेंस तैनात...सीएमओ भी मौके पर डटे
मौके पर पहुंचे सीएमओ कठुआ डॉ. विजय राणा ने बताया कि दो घायलों को जीएमसी कठुआ में उपचार दिया गया है। एक पैरा कमांडो को हाथ में चोट लगी है। कुछ और लोगों के भी घायल होने की जानकारी है। लेकिन ऐसा पता चला है कि उन्हें मुठभेड़ वाले क्षेत्र से बाहर नहीं लाया जा सका है। चार एंबुलेंस को मौके पर तैनात रखा गया है।

आईजी, डीआईजी भी ऑपरेशन में शामिल
कठुआ के जुथाना की ओर से घेराबंदी की गई है। बिलावर के धराल्ता और सुंदरीकोट की ओर से भी भागने के रास्तों पर नाकेबंदी की गई है। सुफैन के जंगलों की तरफ भी सुरक्षाबलों की कड़ी घेराबंदी है।

अहम पॉइंट है ये स्थल...कोई चूक नहीं चाहते सुरक्षाबल
अंबे नाल बेहद अहम पॉइंट है। सुरक्षाबल बखूबी जानते हैं कि यहां से आतंकी भागे तो वह पहाड़ों की ओर जा सकते हैं। इससे उन्हें छिपने के कई ठिकाने मिल जाएंगे। भागने के लिए भी कई रूट हो जाएंगे। अगर ऐसा हुआ तो उन्हें ढेर करने में दिक्कतें आएंगी। लिहाजा सुरक्षाबलों की रणनीति सीमित घेरे में ही सभी आतंकियों को ढेर करने की है।

आतंकी जहां से फायरिंग कर रहे थे, वहां ड्रोन से गिराए 20 किग्रा विस्फोटक
आतंकियों के सफाए के लिए हेलिकॉप्टर से निगरानी की जाती रही। शाम ढलने से पहले सुरक्षाबलों ने हमले को और तेज कर दिया। आतंकियों के भागने की आशंकाओं को खत्म करने के लिए ड्रोन का सहारा लिया गया। आतंकी जहां से छिपकर फायरिंग कर रहे थे वहां पर ड्रोन के जरिये करीब 20 किलो विस्फोटक गिराए गए। रात करीब आठ बजे गोलीबारी थमी है। अब सुबह का इंतजार हो रहा है। भारी संख्या में सुरक्षाबल ने मोर्चेबंदी कर रखी है। सुबह होते ही आतंकियों की तलाश तेज की जाएगी।

यह भी पढ़ें: Jammu : बनिहाल में नवयुग सुरंग के अंदर बस पलटी, हादसे में 12 लोग घायल; सेना-पुलिसा ने चलाया बचाव अभियान

विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

Election
एप में पढ़ें

Followed