जम्मू-कश्मीरः कुलगाम में सेना और आतंकियों के बीच मुठभेड़ जारी, दो दहशतगर्द ढेर
जम्मू-कश्मीर के कुलगाम में सेना और आतंकियों के बीच हुई मुठभेड़ में दो आतंकी मारे गए हैं। मारे गए दोनों आतंकी हिजबुल मुजाहिदीन के हैं। आतंकियों की पहचान उमर अहदम भट और नदीम अहमद भट के रूप में हुई है। ये दोनों कुलगाम में आतंकी गतिविधियों को अंजाम दे रहे थे। साथ ही घाटी का माहौल खराब करने की साजिश रच रहे थे।
बता दें कि पुलिस को सूचना मिली थी कि इलाके में दो आतंकी छिपे हुए हैं। इसी सूचना के आधार पुलिस, सेना की 19-आरआर और सीआरपीएफ ने संयुक्त अभियान चलाकर इलाके की घेराबंदी करनी शुरू की। खुद को घिरा देख आतंकियों ने सुरक्षाबलों को निशाना बनाना शुरू कर दिया।
इसके बाद सुरक्षाबलों ने मोर्चा संभाला। साथ ही आतंकियों से समर्पण करने की बात कही। बावजूद इसके आतंकी फायरिंग करते रहे। इसके बाद कई घंटे तक चली मुठभेड़ में सुरक्षाबलों ने दोनों आतंकियों को मार गिराने में सफलता पाई। एक सैन्य अधिकारी के मुताबिक ये दोनों हिजबुल मुजाहिदीन के आतंकी थे। दोनों घाटी का माहौल खराब करने की साजिश रच रहे थे।
आपको बता दें कि पाकिस्तान अपनी नापाक हरकतों से बाज नहीं आ रहा है। उसने शुक्रवार को भी उत्तरी कश्मीर के उड़ी सेक्टर में रिहायशी इलाकों को निशाना बनाकर भारी गोलाबारी की। इसमें एक महिला की मौत हो गई, जबकि तीन अन्य नागरिक भी घायल हुए हैं।
उधर पुंछ के कीरनी सेक्टर में उसने घुसपैठ कराने के लिए जबरदस्त गोलाबारी करने के साथ ही बैट हमले की कोशिश की, जिसे सेना ने नाकाम कर दिया। दोनों मोर्चो पर सेना ने जबरदस्त जवाबी कार्रवाई करते हुए पाकिस्तान की एक दर्जन चौकियां तबाह कर दीं।
इसमें पाकिस्तान के आठ सैनिक मारे गए, जबकि 19 सैनिक घायल हुए हैं। दूसरी ओर रात आठ बजे पाकिस्तानी सेना ने पुंछ के बालाकोट और राजोरी के बालाकोट में भी गोलाबारी शुरू कर दी जो देर रात तक जारी थी। शुक्रवार शाम 4.25 बजे पाकिस्तानी सेना ने कसबा और कीरनी में सेना की चौकियों और रिहायशी इलाकों को निशाना बना कर मोर्टार से गोलाबारी शुरू कर दी।
इस बीच पाकिस्तानी सेना की शह पर आतंकियों के साथ ही बैट ने कीरनी फारवर्ड क्षेत्र में हमले की कोशिश की जिसे सेना ने यूनिवर्सल मशीनगनों और राकेट लांचर दागकर नाकाम बनाया। इससे बैट सदस्यों को पीछे भागना पड़ा। पाकिस्तानी सेना ने नियंत्रण रेखा के काफी दूर से तोपों का प्रयोग करते हुए कुछ गोले दागे जो डोकरी और बगयादरा में गिरे।
दहशत में पाकिस्तान ने बंद की बिजली सप्लाई
पुंछ में सेना की कार्रवाई से इतनी दहशत रही कि पाकिस्तानी सेना ने नियंत्रण रेखा पर अपने क्षेत्र में देर रात तक बिजली भी बंद कर दी। इसका नजारा कीरनी और शाहपुर से साफ दिखाई दिया। सूत्रों का कहना है कि सेना की कार्रवाई में दहशत में आई पाकिस्तानी सेना ने रात नौ बजे के बाद अपनी कुछ गाड़ियों की हेडलाइट बंद कर कीरनी फारवर्ड तक पहुंचाया और स्थानीय लोगों की सहायता से घायल सैनिकों को वहां से निकाल कर ले गए।