सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   Jammu and Kashmir ›   Jammu News ›   encounter in pumpore

आतंकी हमले में दो जवान शहीद, एक नागरिक की मौत

Updated Sun, 21 Feb 2016 11:28 AM IST
विज्ञापन
encounter in pumpore
विज्ञापन

जम्मू-श्रीनगर राष्ट्रीय राजमार्ग पर पांपोर के निकट आतंकियों ने शनिवार की शाम जम्मू से श्रीनगर की ओर जा रही सीआरएपीएफ के कानवाय में शामिल एक बस पर हमला किया। इसमें दो जवान शहीद हो गए, जबकि नौ घायल हो गए।

Trending Videos


हमले में घायल दो नागरिकों में से एक नागरिक ने अस्पताल में इलाज के दौरान दम तोड़ दिया। मृतक की पहचान अब्दुल गनी मीर निवासी पुलवामा के रूप में हुई है। हमले के बाद आतंकी भागकर पास में ही इंटरप्रेन्योरशिप डेवलपमेंट इंस्टीट्यूट (ईडीआई) के पांच मंजिले भवन में छिप गए।
विज्ञापन
विज्ञापन


उस समय वहां करीब 100-150 छात्र और स्टाफ के सदस्य ट्रेनिंग ले रहे थे। अतिरिक्त जवानों को ऑपरेशन के लिए बुलाया लिया गया।

छुट्टियां बिताकर ड्यूटी पर लौट रहे थे जवान

encounter in pumpore
पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक सीआरपीएफ का कानवाय जम्मू से श्रीनगर आ रहा था। पांपोर में ईडीआई भवन के पास पहले से घात लगाए आतंकियों ने सीआरपीएफ की एक बस को निशाना बनाकर धुआंधार गोलीबारी शुरू कर दी।

हमले के बाद आतंकी ईडीआई भवन में जा छिपे। घटना के बाद सीआरपीएफ के जवानों ने भवन को चारों ओर से घेर लिया। सीआरपीएफ के प्रवक्ता भावेश चौधरी ने बताया कि कानवाय में विभिन्न कंपनियों के जवान थे जो छुट्टियां बिताकर ड्यूटी पर लौट रहे थे।

शहीद जवानों की शिनाख्त मध्य प्रदेश के हेड कांस्टेबल भोला सिंह (144 बटालियन) और हिमाचल प्रदेश के कांस्टेबल (ड्राइवर) आरके राणा (79 बटालियन) के रूप में हुई है।

इलाके में तीन से पांच आतंक‌ियों के छुपे होने की आशंका

encounter in pumpore

हमले के बाद आतंकी फायरिंग करते हुए सीधे ईडीआई इमारत में जाकर छिप गए। वहां करीब 100-150 लोग मौजूद थे। ऐसी स्थिति में आम लोगों की जान बचाने के लिए जवानों ने संयम बरतते हुए कार्रवाई नहीं की। उधर, आपरेशन में मदद के लिए मुठभेड़ स्थल से महज 10 किलोमीटर दूर स्थित 15 कोर मुख्यालय से सेना के जवान भी पहुंच गए।

उन्होंने भी पुलिस के जवानों के साथ मोर्चा संभाल लिया। आतंकियों के खिलाफ बड़े पैमाने पर अभियान छेड़ दिया गया। पुलिस महानिदेशक के राजेंद्रा कुमार ने बताया कि लगभग तीन घंटे बाद जवानों ने भवन में फंसे सभी लोगों को सुरक्षित निकाल लिया है।

वहीं ऑपरेशन में भाग ले रहे सेना के एक अधिकारी ने बताया कि तीन आतंकी इमारत में पनाह लिए हुए हैं यह तो पक्का है, लेकिन इनकी संख्या पांच भी हो सकती है।

फंसे लोगों को आतंकियों ने सुरक्षित जाने दिया

encounter in pumpore

दक्षिणी कश्मीर के पांपोर में सीआरपीएफ काफिले को निशाना बनाकर घटना स्थल से भागे आतंकियों ने ईडीआई बिल्डिंग में फंसे नागरिकों को खुद ही सुरक्षित निकलने दिया।

घटना के चश्मदीद एक कर्मचारी ने बताया कि बिल्डिंग में दाखिल होने के बाद आतंकियों ने तत्काल वहां से भागने को कहा। उनका कहना था कि वे नागरिकों को नुकसान नहीं पहुंचाना चाहते।

ईडीआई में ट्रेनिंग करने वाले गांदरबल के मंसूर अहमद राथर ने कहा कि हम अंदर हॉस्टल में थे। अचानक से ताबड़तोड़ फायरिंग की आवाजें सुनाई दीं। कुछ नहीं पता चला क्या हुआ। हम सभी सुरक्षित स्थानों की ओर भागने लगे। मौत के मुंह से निकलकर बाहर पहुंचे हैं।

विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

Election
एप में पढ़ें

Followed