{"_id":"687ccd54653617a8a9060b03","slug":"encounter-started-between-terrorists-and-security-forces-in-kishtwar-2025-07-20","type":"story","status":"publish","title_hn":"J&K Encounter: किश्तवाड़ के घने जंगल में मुठभेड़... दो-तीन आतंकी घिरे, अतिरिक्त जवान भेजे गए; सभी रास्ते बंद","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
J&K Encounter: किश्तवाड़ के घने जंगल में मुठभेड़... दो-तीन आतंकी घिरे, अतिरिक्त जवान भेजे गए; सभी रास्ते बंद
अमर उजाला, नेटवर्क जम्मू
Published by: निकिता गुप्ता
Updated Mon, 21 Jul 2025 03:23 AM IST
सार
सुरक्षाबलों ने दच्छन और नागसेनी के बीच चेरजी के ऊपरी घने जंगल में दो से तीन आतंकियों को घेर रखा है।
विज्ञापन
सुरक्षाबल
- फोटो : ani
विज्ञापन
विस्तार
जम्मू-कश्मीर के किश्तवाड़ जिले में रविवार को सुरक्षाबलों की आतंकियों के साथ मुठभेड़ हुई। सुरक्षाबलों ने दच्छन और नागसेनी के बीच चेरजी के ऊपरी घने जंगल में दो से तीन आतंकियों को घेर रखा है।
Trending Videos
सुरक्षा एजेंसियों को जिला मुख्यालय से करीब 50 किलोमीटर दूर दच्छन क्षेत्र में आतंकी गतिविधियों के इनपुट मिले थे। इसके आधार पर सेना और सीआरपीएफ ने पुलिस के साथ मिलकर शनिवार रात तलाशी अभियान शुरू किया। सुरक्षाबल रविवार दोपहर जब चेरजी के जंगल में आगे बढ़ रहे थे, तभी आतंकियों ने खुद को घिरा देख फायरिंग शुरू कर दी।
विज्ञापन
विज्ञापन
जवाबी कार्रवाई करते हुए जवानों ने आतंकियों को चारों ओर से घेर लिया। अतिरिक्त जवानों को मुठभेड़ स्थल पर भेजा गया है। सभी रास्ते बंद कर दिए गए हैं। मुठभेड़ देर शाम तक जारी थी। जम्मू संभाग के राजोरी, पुंछ, किश्तवाड़, डोडा, रियासी और उधमपुर जिले में 50 से 60 आतंकी सक्रिय हैं। इनमें से अधिकतर जैश-ए-मोहम्मद के हैं।
Jammu and Kashmir | An encounter has started in the Dachhan area of Kistwar between terrorists and security forces. More details awaited: J&K Police
— ANI (@ANI) July 20, 2025