{"_id":"68cd92bb80be48ca1c02a8f9","slug":"exchange-of-fire-with-terrorists-in-kishtwar-operation-underway-2025-09-19","type":"feature-story","status":"publish","title_hn":"Encounter in Kishtwar: किश्तवाड़ में आतंकियों से मुठभेड़, सेना का ऑपरेशन जारी; इलाके को घेरा","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Encounter in Kishtwar: किश्तवाड़ में आतंकियों से मुठभेड़, सेना का ऑपरेशन जारी; इलाके को घेरा
न्यूज डेस्क, अमर उजाला, जम्मू
Published by: विकास कुमार
Updated Sat, 20 Sep 2025 12:34 AM IST
सार
फिलहाल मुठभेड़ में किसी हताहत की सूचना नहीं मिली है। सेना ने कहा है कि जैसे-जैसे जानकारी मिलेगी, विवरण साझा किए जाएंगे।
विज्ञापन
किश्तवाड़ में मुठभेड़
- फोटो : एएनआई
विज्ञापन
विस्तार
जम्मू-कश्मीर के किश्तवाड़ जिले में शुक्रवार शाम आतंकियों और सुरक्षाबलों के बीच मुठभेड़ हुई। सेना ने जानकारी दी है कि फिलहाल इलाके में ऑपरेशन जारी है।
Trending Videos
आर्मी की व्हाइट नाइट कॉर्प्स ने सोशल मीडिया एक्स पर बताया कि खुफिया जानकारी के आधार पर किश्तवाड़ में 19 सितंबर की रात करीब 8 बजे सतर्क सैनिकों ने आतंकियों से संपर्क स्थापित किया। इस दौरान गोलीबारी हुई। ऑपरेशन अभी भी जारी है।
विज्ञापन
विज्ञापन
फिलहाल मुठभेड़ में किसी हताहत की सूचना नहीं मिली है। सेना ने कहा है कि जैसे-जैसे जानकारी मिलेगी, विवरण साझा किए जाएंगे।
हथियार बरामद
व्हाइट नाइट कोर ने ट्वीट किया- सतर्क व्हाइट नाइट कोर के जवानों ने जम्मू-कश्मीर पुलिस के साथ खुफिया जानकारी पर आधारित संयुक्त तलाशी अभियान के दौरान पुंछ सेक्टर में एक हथियार (एके सीरीज), चार एके मैगजीन, 20 हैंड ग्रेनेड और अन्य युद्ध सामग्री बरामद की।
White Knight Corps tweets, "Alert White Knight Corps troops while carrying out an intelligence-based joint search operation with J&K Police, recovered one weapon (AK Series), four AK magazines, 20 Hand Grenades and other war-like stores in Poonch Sector." pic.twitter.com/fS2mcEAUgX
— ANI (@ANI) September 19, 2025