BSF की जवाबी कार्रवाई में पाकिस्तान के 15 रेंजर्स ढेर

पाकिस्तान की ओर से एलओसी पर लगातार गोलाबारी हो रही है। पाक की गोलाबारी का सेना और बीएसएफ के जवानों द्वारा पूरी ताकत से मुंहतोड़ जवाब दिया जा रहा है। पाकिस्तान की ओर से शुक्रवार को सुबह से ही एलओसी से सटे नौशेरा सेक्टर में भारी गोलाबारी की जा रही है। नौशेरा के साथ साथ पलांवाला और सुंदरबनी सेक्टरों में भी पाकिस्तान की ओर से भारी गोलाबारी की जा रही है। इन सभी सेक्टरों में पाकिस्तान की गोलाबारी लगातार जारी है।

पाकिस्तान की इस नापाक हरकत का करारा जवाब देते हुए भारत ने 15 पाक रेंजर्स को ढेर कर दिया है। बीएसएफ के एडीजी अरूण कुमार ने इस बारे में जानकारी देते हुए बयान दिया है। जानकारी के मुताबिक भारत ने जवाबी कार्रवाई में 15 पाक रेंजर्स को ढेर कर दिया है।
सुबह 6 बजे से नौशेरा के बाबाखोड़ी, कलसियां और कलाल सेक्टरों में पाकिस्तान की ओर से गोलाबारी की जा रही है। इस दौरान पाकिस्तान की ओर से एलओसी पर मोर्टार भी दागे गए हैं। नौशेरा के साथ साथ पलांवाला और सुंदरबनी सेक्टरों में भी पाकिस्तान की ओर से भारी गोलाबारी की जा रही है। पलांवाला में अजय कुमार नाम के एक 16 साल के लड़के की मौत हो गई है।We are not yet confirmed about the number of causalities on the other side, but approx 15 Pak army men have died: Arun Kumar (ADG, BSF) pic.twitter.com/YeJjn3pDtc
— ANI (@ANI_news) October 28, 2016
इन सभी क्षेत्रों के साथ साथ पाकिस्तान की ओर से मेंढर सेक्टर में गोलीबारी से एक महिला की मौत हो गई है। पाकिस्तान की ओर से आरएसपुरा सेक्टर में भी भारी गोलाबारी की जा रही है। आरएसपुरा सेक्टर के सांगराल सेक्टर में गोलाबारी में एक स्थानीय नागरिक के घायल होने की खबर है। पाकिस्तान की ओर से हुई फायरिंग का बीएसएफ के जवान मुंहतोड़ जवाब दे रहे हैं।
वीरवार को 100 चौकियों पर बरसाए मोर्टार

जवानों को सैन्य अस्पतालों में शिफ्ट किया गया है। कश्मीर के टंगधार और जम्मू संभाग में कठुआ से पुंछ तक बार्डर और एलओसी पर यह सिलसिला रात भर रात जारी रहा। भारत ने मुंहतोड़ जवाब देते हुए कम से कम पांच पाकिस्तानी रेंजराें को मार गिराया और कई चौकियां तबाह कर दीं। हाल के दिनों में यह पाकिस्तान की सबसे बड़ी सैन्य कार्रवाई मानी जा रही है।
आरएसपुरा सेक्टर में अब्दुल्लियां में बीएसएफ हेड कांस्टेबल जितेंद्र कुमार (मोतीहारी, बिहार) शहीद हो गए। टंगधार में सेना की पेट्रोलिंग पार्टी पर बैट हमले में गढ़वाल रेजीमेंट का एक जवान शहीद हो गया। एक घायल जवान को एयरलिफ्ट कर श्रीनगर के 92 बेस अस्पताल पहुंचाया गया।
रिहायशी इलाकों में पाक की गोलाबारी

पाकिस्तान ने सुबह से ही आरएस पुरा सेक्टर की 19 पोस्टों को निशाना बनाने के साथ ही रिहायशी इलाकों में गोलाबारी शुरू कर दी। गोपड़ बस्ती में सात लोग घायल हो गए। दोपहर 12 बजे कोराटाना खुर्द खेरू राम घर में मोर्टार गिरने से घायल हो गए। आरएस पुरा के लगभग 40 गांव खाली हो गए हैं।
पाकिस्तान की ओर से सीमांत गांव कोराटाना खुर्द, अब्दुल्लियां, सुचेतगढ़, चंदू चक, बेगा, बेरा, लाईया, रायपुर सजदा, गोपड़ बस्ती, शामका, गुलाबगढ़ बस्ती, घराना, घरानी, विधिपुर, फलोरा आदि में 120 एमएम तक के मोर्टार दागे जा रहे हैं। अरनिया एक महिला सहित दो लोग जख्मी हो गए। शाम सवा पांच बजे कठुआ जिले के हीरानगर सेक्टर के सीमांत गांवों पर पाक ने गोलाबारी शुरू कर दी।
लोंडी, बोबिया, करोल कृष्णा, चंद्रे चक, लडवाल, पाटी मेरू, पानसर, मनियारी, रूठुआ ,पहाड़पुर, छन्न लाल दीन आदि गांवों पर गोले बरस रहे हैं। पानसर में शीतल (12) और रीता देवी घायल हो गईं। पुंछ और राजोरी जिले में भी भारी गोलाबारी हो रही है।
82 एमएम के मोर्टार दाग रहा पाकिस्तान

पुंछ जिले के मेंढर, बालाकोट, केजी, मनकोट सेक्टर में राजोरी के तारकुंडी व सुंदरबनी में भी भारतीय पोस्टों और ग्रामीण इलाकों को निशाना बनाकर फायरिंग की गई। यहां आटोमैटिक हथियारों के साथ ही 82 एमएम के मोर्टार भी दागे गए।
बार्डर और एलओसी के गांवों में 20 हजार से अधिक ग्रामीण फंसे हैं। पाक की ओर से कठुआ के हीरानगर सेक्टर में आईबी पर और पुंछ एवं राजोरी जिले में एलओसी के कई सेक्टर में शाम को गोले दागे जाने लगे। गोलाबारी इतनी भीषण है कि गांवों से लोगों को बाहर निकालना संभव नहीं हो पाया है।
हीरानगर में भी ग्रामीणों को सुरक्षित निकालना भी मुश्किल हो गया है। बोबिया से चालीस से अधिक लोगों ने जान बचाकर हीरानगर हायर सेकेंडरी स्कूल में शरण ली। तीस से अधिक लोग सुरक्षित स्थान की तलाश में माता संतोषी मंदिर कुंथल पहुंचे। गोलाबारी रुकने पर ही लोगों को शिफ्ट किया जाएगा, क्योंकि मोर्टार के गोले बख्तरबंद वाहनों को भी क्षति पहुंचा सकते हैं। ग्रामीणों को गोलाबारी रुकने तक घरों में रहने की सलाह दी गई है।