सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   Jammu and Kashmir ›   FIRING CONTINUES ON LOC ARMY RESPONDING HARDLY

BSF की जवाबी कार्रवाई में पाकिस्तान के 15 रेंजर्स ढेर

ब्यूरो, अमर उजाला/जम्मू Updated Fri, 28 Oct 2016 07:53 PM IST
विज्ञापन
FIRING CONTINUES ON LOC ARMY RESPONDING HARDLY
BSF के जवानों की जवाबी कार्रवाई - फोटो : File Photo

पाकिस्तान की ओर से एलओसी पर लगातार गोलाबारी हो रही है। पाक की गोलाबारी का सेना और बीएसएफ के जवानों द्वारा पूरी ताकत से मुंहतोड़ जवाब दिया जा रहा है। पाकिस्तान की ओर से शुक्रवार को सुबह से ही एलओसी से सटे नौशेरा सेक्टर में भारी गोलाबारी की जा रही है। नौशेरा के साथ साथ पलांवाला और सुंदरबनी सेक्टरों में भी पाकिस्तान की ओर से भारी गोलाबारी की जा रही है। इन सभी सेक्टरों में पाकिस्तान की गोलाबारी लगातार जारी है। 

विज्ञापन
loader
Trending Videos


पाकिस्तान की इस नापाक हरकत का करारा जवाब देते हुए भारत ने 15 पाक रेंजर्स को ढेर कर दिया है। बीएसएफ के एडीजी अरूण कुमार ने इस बारे में जानकारी देते हुए बयान दिया है। जानकारी के मुताबिक भारत ने जवाबी कार्रवाई में 15 पाक रेंजर्स को ढेर कर दिया है।
विज्ञापन
विज्ञापन

  सुबह 6 बजे से नौशेरा के बाबाखोड़ी, कलसियां और कलाल सेक्टरों में पाकिस्तान की ओर से गोलाबारी की जा रही है। इस दौरान पाकिस्तान की ओर से एलओसी पर मोर्टार भी दागे गए हैं। नौशेरा के साथ साथ पलांवाला और सुंदरबनी सेक्टरों में भी पाकिस्तान की ओर से भारी गोलाबारी की जा रही है। पलांवाला में अजय कुमार नाम के एक 16 साल के लड़के की मौत हो गई है। 

इन सभी क्षेत्रों के साथ साथ पाकिस्तान की ओर से मेंढर सेक्टर में गोलीबारी से एक महिला की मौत हो गई है। पाकिस्तान की ओर से आरएसपुरा सेक्टर में भी भारी गोलाबारी की जा रही है। आरएसपुरा सेक्टर के सांगराल सेक्टर में गोलाबारी में एक स्थानीय नागरिक के घायल होने की खबर है। पाकिस्तान की ओर से हुई फायरिंग का बीएसएफ के जवान मुंहतोड़ जवाब दे रहे हैं। 

वीरवार को 100 चौकियों पर बरसाए मोर्टार

FIRING CONTINUES ON LOC ARMY RESPONDING HARDLY
सीमा पर तैनात जवान - फोटो : File Photo
पाकिस्तान ने वीरवार को सरहद और एलओसी की 100 से ज्यादा पोस्टों पर धुआंधार मोर्टार बरसाए। हमले में दो जवान शहीद हो गए। एक दर्जन ग्रामीण जख्मी हुए हैं। अखनूर सेक्टर की केरी चौकी पर पाक रॉकेट प्रोपेल्ड ग्रेनेड (आरपीजी) हमले में पांच जवान घायल हो गए।

जवानों को सैन्य अस्पतालों में शिफ्ट किया गया है। कश्मीर के टंगधार और जम्मू संभाग में कठुआ से पुंछ तक बार्डर और एलओसी पर यह सिलसिला रात भर रात जारी रहा। भारत ने मुंहतोड़ जवाब देते हुए कम से कम पांच पाकिस्तानी रेंजराें को मार गिराया और कई चौकियां तबाह कर दीं। हाल के दिनों में यह पाकिस्तान की सबसे बड़ी सैन्य कार्रवाई मानी जा रही है।

आरएसपुरा सेक्टर में अब्दुल्लियां में बीएसएफ हेड कांस्टेबल जितेंद्र कुमार (मोतीहारी, बिहार) शहीद हो गए। टंगधार में सेना की पेट्रोलिंग पार्टी पर बैट हमले में गढ़वाल रेजीमेंट का एक जवान शहीद हो गया। एक घायल जवान को एयरलिफ्ट कर श्रीनगर के 92 बेस अस्पताल पहुंचाया गया।

रिहायशी इलाकों में पाक की गोलाबारी

FIRING CONTINUES ON LOC ARMY RESPONDING HARDLY
सीमा पर तैनात जवान - फोटो : File Photo

पाकिस्तान ने सुबह से ही आरएस पुरा सेक्टर की 19 पोस्टों को निशाना बनाने के साथ ही रिहायशी इलाकों में गोलाबारी शुरू कर दी। गोपड़ बस्ती में सात लोग घायल हो गए। दोपहर 12 बजे कोराटाना खुर्द खेरू राम घर में मोर्टार गिरने से घायल हो गए। आरएस पुरा के लगभग 40 गांव खाली हो गए हैं। 

पाकिस्तान की ओर से सीमांत गांव कोराटाना खुर्द, अब्दुल्लियां, सुचेतगढ़, चंदू चक, बेगा, बेरा, लाईया, रायपुर सजदा, गोपड़ बस्ती, शामका, गुलाबगढ़ बस्ती, घराना, घरानी, विधिपुर, फलोरा आदि में 120 एमएम तक के मोर्टार दागे जा रहे हैं। अरनिया एक महिला सहित दो लोग जख्मी हो गए। शाम सवा पांच बजे कठुआ जिले के हीरानगर सेक्टर के सीमांत गांवों पर पाक ने गोलाबारी शुरू कर दी। 

लोंडी, बोबिया, करोल कृष्णा, चंद्रे चक, लडवाल, पाटी मेरू, पानसर, मनियारी, रूठुआ ,पहाड़पुर, छन्न लाल दीन आदि गांवों पर गोले बरस रहे हैं। पानसर में शीतल (12) और रीता देवी घायल हो गईं। पुंछ और राजोरी जिले में भी भारी गोलाबारी हो रही है।
 

82 एमएम के मोर्टार दाग रहा पाकिस्तान

FIRING CONTINUES ON LOC ARMY RESPONDING HARDLY
सीमा पर जारी है गोलाबारी - फोटो : PTI

पुंछ जिले के मेंढर, बालाकोट, केजी, मनकोट सेक्टर में राजोरी के तारकुंडी व सुंदरबनी में भी भारतीय पोस्टों और ग्रामीण इलाकों को निशाना बनाकर फायरिंग की गई। यहां आटोमैटिक हथियारों के साथ ही 82 एमएम के मोर्टार भी दागे गए। 

बार्डर और एलओसी के गांवों में 20 हजार से अधिक ग्रामीण फंसे हैं। पाक की ओर से कठुआ के हीरानगर सेक्टर में आईबी पर और पुंछ एवं राजोरी जिले में एलओसी के कई सेक्टर में शाम को गोले दागे जाने लगे। गोलाबारी इतनी भीषण है कि गांवों से लोगों को बाहर निकालना संभव नहीं हो पाया है।

हीरानगर में भी ग्रामीणों को सुरक्षित निकालना भी मुश्किल हो गया है।  बोबिया से चालीस से अधिक लोगों ने जान बचाकर हीरानगर हायर सेकेंडरी स्कूल में शरण ली। तीस से अधिक लोग सुरक्षित स्थान की तलाश में माता संतोषी मंदिर कुंथल पहुंचे। गोलाबारी रुकने पर ही लोगों को शिफ्ट किया जाएगा, क्योंकि मोर्टार के गोले बख्तरबंद वाहनों को भी क्षति पहुंचा सकते हैं। ग्रामीणों को गोलाबारी रुकने तक घरों में रहने की सलाह दी गई है।

विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

एप में पढ़ें

Followed