{"_id":"64b99d47b873b0d25409ca09","slug":"football-tournament-meeting-jammu-news-c-10-jam1008-165236-2023-07-21","type":"story","status":"publish","title_hn":"Jammu News: 19वें शहीद मेमोरियल फुटबाल टूर्नामेंट की तैयारियों के लिए समीक्षा बैठक","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Jammu News: 19वें शहीद मेमोरियल फुटबाल टूर्नामेंट की तैयारियों के लिए समीक्षा बैठक
विज्ञापन

विज्ञापन
संवाद न्यूज एजेंसी
जम्मू। 19वें शहीद मेमोरियल फुटबाल टूर्नामेंट (एमएमएफटी) के सुचारू संचालन की तैयारियों का जायजा लेने के लिए वीरवार को बख्शी स्टेडियम श्रीनगर में समीक्षा बैठक आयोजित की गई। प्रतियोगिता 24 से 31 जुलाई तक श्रीनगर में सिंथेटिक टर्फ ग्राउंड टीआरसी और पोलो ग्राउंड में होगी।
बैठक की अध्यक्षता शाहिद मेहराज आईपीएस डीआईजी सशस्त्र कश्मीर ने की। टूर्नामेंट के सफल संचालन के संबंध में संबंधित पहलुओं पर विस्तार से चर्चा की गई और अधिकारियों ने निर्धारित कार्य के संबंध में प्रतिक्रिया दी। कुलदीप हांडू डीवाईएसपी (खेल) एपीएचक्यू जेएंडके ने कार्यक्रम के सुचारू संचालन के लिए व्यवस्थाओं के विभिन्न पहलुओं पर विस्तृत प्रस्तुति दी।
डीआईजी सशस्त्र कश्मीर ने प्रतिभागियों को आवश्यक व्यवस्थाएं समय पर पूरी करने के लिए प्रेरित किया। मौके पर डीआईजी आईआरपी कश्मीर अब्दुल कयूम, एआईजी वेलफेयर पीएचक्यू अभिषेक महाजन, एसएसपी क्राइम ब्रांच कश्मीर सोहेल मुन्नवर मीर, एसएसपी मोहम्मद अहमद, एसएसपी मोहम्मद असलम, जम्मू-कश्मीर फुटबाल एसोसिएशन के चेयरमैन नाजिर अंद्राबी, महासचिव बीए शाह, फुटबाल कोच कश्मीर विश्वविद्यालय साजिद यूसुफ, बशीर मलिक अध्यक्ष डीएफए श्रीनगर और जम्मू-कश्मीर फुटबाल एसोसिएशन के अन्य सदस्य मौजूद थे।

Trending Videos
जम्मू। 19वें शहीद मेमोरियल फुटबाल टूर्नामेंट (एमएमएफटी) के सुचारू संचालन की तैयारियों का जायजा लेने के लिए वीरवार को बख्शी स्टेडियम श्रीनगर में समीक्षा बैठक आयोजित की गई। प्रतियोगिता 24 से 31 जुलाई तक श्रीनगर में सिंथेटिक टर्फ ग्राउंड टीआरसी और पोलो ग्राउंड में होगी।
बैठक की अध्यक्षता शाहिद मेहराज आईपीएस डीआईजी सशस्त्र कश्मीर ने की। टूर्नामेंट के सफल संचालन के संबंध में संबंधित पहलुओं पर विस्तार से चर्चा की गई और अधिकारियों ने निर्धारित कार्य के संबंध में प्रतिक्रिया दी। कुलदीप हांडू डीवाईएसपी (खेल) एपीएचक्यू जेएंडके ने कार्यक्रम के सुचारू संचालन के लिए व्यवस्थाओं के विभिन्न पहलुओं पर विस्तृत प्रस्तुति दी।
विज्ञापन
विज्ञापन
डीआईजी सशस्त्र कश्मीर ने प्रतिभागियों को आवश्यक व्यवस्थाएं समय पर पूरी करने के लिए प्रेरित किया। मौके पर डीआईजी आईआरपी कश्मीर अब्दुल कयूम, एआईजी वेलफेयर पीएचक्यू अभिषेक महाजन, एसएसपी क्राइम ब्रांच कश्मीर सोहेल मुन्नवर मीर, एसएसपी मोहम्मद अहमद, एसएसपी मोहम्मद असलम, जम्मू-कश्मीर फुटबाल एसोसिएशन के चेयरमैन नाजिर अंद्राबी, महासचिव बीए शाह, फुटबाल कोच कश्मीर विश्वविद्यालय साजिद यूसुफ, बशीर मलिक अध्यक्ष डीएफए श्रीनगर और जम्मू-कश्मीर फुटबाल एसोसिएशन के अन्य सदस्य मौजूद थे।