सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   Jammu and Kashmir ›   General Dalbir Singh COAS visited Headquarters

सेना प्रमुख ने आतंकियों के खिलाफ ‘तलाशो और मारो’ की नीति पर काम करने के दिए निर्देश

ब्यूरो, अमर उजाला/श्रीनगर Updated Sun, 02 Oct 2016 12:41 AM IST
विज्ञापन
General Dalbir Singh COAS visited Headquarters
सेना प्रमुख के साथ सेना के अधिकारी - फोटो : ADGPI - Indian Army
थल सेना अध्यक्ष दलबीर सिंह सुहाग ने उधमपुर में उत्तरी कमान हेडक्वार्टर में पीओके में सफल सर्जिकल स्ट्राइक में शामिल जांबाज कमांडोज से मुलाकात कर उनकी पीठ थपथपाई। उन्हें बधाई और शाबाशी दी।
विज्ञापन
loader
Trending Videos


सेनाध्यक्ष ने आतंकवाद के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करने और ‘तलाशो और मारो’ की नीति पर काम करने के आदेश भी दिए। सुहाग ने अंतरराष्ट्रीय सीमा (आईबी), नियंत्रण रेखा (एलओसी) की स्थिति का जायजा भी लिया।
विज्ञापन
विज्ञापन


पाकिस्तान की सेना द्वारा सीजफायर उल्लंघन करने की स्थिति में जवानों को कड़ा जवाब देने के आदेश भी दिए। पीओके में सर्जिकल स्ट्राइक के बाद जनरल सुहाग का यह पहला दौरा था।

General Dalbir Singh COAS visited Headquarters
उत्तरी कमान के प्रमुख से मिलते सेना प्रमुख - फोटो : ADGPI - Indian Army
सेना प्रमुख सुहाग शनिवार सुबह उधमपुर स्थित टेक्निकल एयरपोर्ट पहुंचे। यहां उत्तरी कमान के जीओसी इन सी लेफ्टिनेंट जनरल डीएस हुड्डा, पश्चिमी कमान के जीओसी इन सी लेफ्टिनेंट जनरल सुरिंदर सिंह, 15 कोर के जीओसी इन सी लेफ्टिनेंट जनरल एसके दुआ, 16 कोर के जीओसी इन सी केके शर्मा ने उनका स्वागत किया।

जनरल ने सभी कमांडरों से बैठक कर आईबी और एलओसी पर मौजूदा स्थिति की जानकारी ली। उन्होंने पाकिस्तान द्वारा लगातार सीज फायर तोड़ने की स्थिति पर भी चर्चा की। किसी भी स्थिति पर कड़ी जवाबी कार्रवाई करने के आदेश दिए। उन्होंने बैठक में कहा कि सीमा पर किसी भी हलचल व संदिग्ध गतिविधि पर तुरंत कार्रवाई की जाए।

सेना के अस्पतालों को भी अलर्ट रहने के आदेश दिए गए हैं। युद्ध जैसे हालात पर सेना की तैयारियों पर मंत्रणा की। कमांडरों ने जनरल को बताया कि वे हर हालात से निपटने के लिए तैयार हैं। सेना पूरी तरह सतर्क है और सीमा और एलओसी पार से हो रही गोलाबारी का पूरा जवाब दिया जा रहा है।

राज्यपाल को सेना की तैयारियों की दी जानकारी

General Dalbir Singh COAS visited Headquarters
गवर्नर एनएन वोहरा - फोटो : PTI
उत्तरी कमान के जीओसी इन सी लेफ्टिनेंट जनरल डीएस हुड्डा और 15 कोर के जीओसी इन सी लेफ्टिनेंट जनरल एसके दुआ ने शनिवार दोपहर बाद श्रीनगर स्थित राजभवन जाकर राज्यपाल एनएन वोहरा से मुलाकात की।

सर्जिकल स्ट्राइक के बाद इस मुलाकात को काफी महत्वपूर्ण माना जा रहा है।  राज्यपाल को सीमा और राज्य के अंदरूनी हालात के बारे में जानकारी देने के साथ ही सीमा और एलओसी पर बने हालात पर रिपोर्ट पेश की। साथ ही सेना की तैयारियों पर भी चर्चा की।

सीमा पर सेना की अतिरिक्त तैनाती की जानकारी भी राज्यपाल को दी गई। बाद में राज्यपाल ने सैन्य कमांडर तथा प्रशासन व सुरक्षा बलों के अधिकारियों के साथ बैठक कर राज्य के आंतरिक और बाहरी सुरक्षा व्यवस्था की समीक्षा की। उन्होंने सर्विलांस को और बढ़ाने तथा आंतरिक इलाकों में आतंकियों के खिलाफ अभियान तेज करने की आवश्यकता पर बल दिया। 
विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

एप में पढ़ें

Followed