{"_id":"696805a0bc6b40d22307de7f","slug":"health-news-samba-news-c-289-1-sba1002-110449-2026-01-15","type":"story","status":"publish","title_hn":"एम्स जम्मू का उत्कृष्टता, ईमानदारी और \nकरुणा के साथ नेतृत्व करेंगे : डाॅ. शर्मा","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
एम्स जम्मू का उत्कृष्टता, ईमानदारी और करुणा के साथ नेतृत्व करेंगे : डाॅ. शर्मा
विज्ञापन
विज्ञापन
- नवनियुक्त कार्यकारी निदेशक ने फैकल्टी से स्पष्ट लक्ष्य और उद्देश्य तय करने का किया आह्वान
संवाद न्यूज एजेंसी
विजयपुर। एम्स जम्मू के नवनियुक्त कार्यकारी निदेशक प्रो. (डॉ.) दया नंद शर्मा ने कहा कि एम्स में काम करना सिर्फ एक प्रोफेशनल भूमिका नहीं बल्कि यह गर्व और जिम्मेदारी की बात है। मेडिकल रिसर्च, मेडिकल शिक्षा और मरीजों की देखभाल में उत्कृष्टता लाने का जनादेश जुड़ा है। वह संस्थान का उत्कृष्टता, ईमानदारी और
करुणा के साथ नेतृत्व करेंगे।
उन्होंने बुधवार को फैकल्टी को संबोधित करते हुए कहा कि एम्स नाम ही देश भर के लाखों मरीजों में विश्वास और उम्मीद जगाता है। इस भरोसे को हर फैकल्टी सदस्य को अटूट प्रतिबद्धता और जवाबदेही के साथ बनाए रखना चाहिए। डाॅ. शर्मा ने निवर्तमान निदेशक प्रो. डॉ. शक्ति गुप्ता को एक सुंदर और सुसज्जित कैंपस बनाने के लिए बधाई दी। कहा कि अब फैकल्टी के लिए मेडिकल रिसर्च, मेडिकल शिक्षा और मरीजों की देखभाल के मुख्य स्तंभों पर काम करने और एम्स जम्मू को नई ऊंचाइयों पर ले जाने के लिए मंच तैयार हो गया है। उन्होंने इस बात पर जोर दिया कि संस्थान को मिशन मोड में काम करना चाहिए ताकि विश्व स्तरीय रिसर्च द्वारा समर्थित उत्कृष्टता केंद्र विकसित किए जा सकें। फैकल्टी सदस्यों से स्पष्ट लक्ष्य और उद्देश्य निर्धारित करने का आह्वान किया। डाॅ. शर्मा ने फैकल्टी को याद दिलाया कि वे हमेशा सम्मान का बैज पहनते हैं और उनका व्यवहार विनम्रता, अनुशासन, समर्पण और अटूट फोकस में दिखना चाहिए।
Trending Videos
संवाद न्यूज एजेंसी
विजयपुर। एम्स जम्मू के नवनियुक्त कार्यकारी निदेशक प्रो. (डॉ.) दया नंद शर्मा ने कहा कि एम्स में काम करना सिर्फ एक प्रोफेशनल भूमिका नहीं बल्कि यह गर्व और जिम्मेदारी की बात है। मेडिकल रिसर्च, मेडिकल शिक्षा और मरीजों की देखभाल में उत्कृष्टता लाने का जनादेश जुड़ा है। वह संस्थान का उत्कृष्टता, ईमानदारी और
करुणा के साथ नेतृत्व करेंगे।
उन्होंने बुधवार को फैकल्टी को संबोधित करते हुए कहा कि एम्स नाम ही देश भर के लाखों मरीजों में विश्वास और उम्मीद जगाता है। इस भरोसे को हर फैकल्टी सदस्य को अटूट प्रतिबद्धता और जवाबदेही के साथ बनाए रखना चाहिए। डाॅ. शर्मा ने निवर्तमान निदेशक प्रो. डॉ. शक्ति गुप्ता को एक सुंदर और सुसज्जित कैंपस बनाने के लिए बधाई दी। कहा कि अब फैकल्टी के लिए मेडिकल रिसर्च, मेडिकल शिक्षा और मरीजों की देखभाल के मुख्य स्तंभों पर काम करने और एम्स जम्मू को नई ऊंचाइयों पर ले जाने के लिए मंच तैयार हो गया है। उन्होंने इस बात पर जोर दिया कि संस्थान को मिशन मोड में काम करना चाहिए ताकि विश्व स्तरीय रिसर्च द्वारा समर्थित उत्कृष्टता केंद्र विकसित किए जा सकें। फैकल्टी सदस्यों से स्पष्ट लक्ष्य और उद्देश्य निर्धारित करने का आह्वान किया। डाॅ. शर्मा ने फैकल्टी को याद दिलाया कि वे हमेशा सम्मान का बैज पहनते हैं और उनका व्यवहार विनम्रता, अनुशासन, समर्पण और अटूट फोकस में दिखना चाहिए।
विज्ञापन
विज्ञापन