{"_id":"5a1314d94f1c1b686a8b48cf","slug":"heightened-security-arrangements-up-in-kashmir-after-threat-of-is-attacks","type":"feature-story","status":"publish","title_hn":"आईएस के दावे के बाद कश्मीर में सुरक्षा बढ़ाई गई, फिदायीन हमले का खतरा बढ़ा","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
आईएस के दावे के बाद कश्मीर में सुरक्षा बढ़ाई गई, फिदायीन हमले का खतरा बढ़ा
ब्यूरो/अमर उजाला, श्रीनगर
Updated Tue, 21 Nov 2017 12:24 AM IST
विज्ञापन
File Photo
- फोटो : BASIT ZARGAR
विज्ञापन
आईएस के पहले हमले के दावे के बाद घाटी में सुरक्षा बढ़ा दी गई है। प्रमुख सैन्य प्रतिष्ठानों तथा महत्वपूर्ण स्थानों के आसपास सुरक्षा घेरा और कड़ा कर दिया गया है। इसके साथ ही घाटी में फिदायीन हमले का खतरा बढ़ा है।
Trending Videos
लेह हवाई अड्डे पर फिदायीन हमले की साजिश रचे जाने के इनपुट मिले हैं। हाल ही में एयरोनाटिकल की पढ़ाई कर रहे कुछ कश्मीरी छात्रों को लश्कर द्वारा झांसे में लेकर हमले की साजिश का ताना बाना बुनने के इनपुट हैं।
विज्ञापन
विज्ञापन
सूत्रों ने बताया कि जनाजे में आतंकियों के शव को काले झंडे में लपेटने, आईएस के झंडे लहराने के बाद सुरक्षा एजेंसियों ने घाटी में फिदायीन हमले का खतरा जताया है। जकूरा हमले के लिए आईएस के दावे को भी सुरक्षा एजेंसियां नजरअंदाज नहीं कर रही हैं। हालांकि, पुलिस ने आईएस की घाटी में मौजूदगी से अब भी इनकार किया है।
सूत्रों का कहना है कि ऑपरेशन आलआउट के तहत आतंकियों के लगातार सफाये से बौखलाए लश्कर ने सुरक्षा बलों को भारी नुकसान पहुंचाने के लिए फिदायीन हमले की साजिश रची है। कश्मीर में चूंकि सुरक्षा बलों की ओर से अतिरिक्त सतर्कता बरती जा रही है।
इस वजह से लेह हवाई अड्डे को निशाना बनाने के लिए चुना गया है। इसके पीछे वजह यह बताई जा रही है कि अंतरराष्ट्रीय समुदाय का ध्यान आकर्षित करने में आसानी रहेगी और भारी नुकसान भी पहुंचाया जा सकेगा।
मुगीस के जनाजे में आईएस की टी-शर्ट
kashmir
- फोटो : PTI
श्रीनगर के बाहरी इलाके जकूरा में हमले के दौरान मारे गए आतंकी खालिद बिन वलीद उर्फ मुगीस टाइगर के जनाजे में भी उसके शव पर एक टी-शर्ट रखी गई थी। जिस पर आईएस के निशान थे। इसके साथ ही कुछ समय पहले मुगीस का हथियारों के साथ एक फोटो वायरल हुआ था, जिसमें पीछे आईएस का झंडा था।
सूत्रों का कहना है कि मुगीस के जनाजे में आईएस के नारे भी लगे, लेकिन इसकी आधिकारिक पुष्टि नहीं हो सकी है।
सूत्रों का कहना है कि मुगीस के जनाजे में आईएस के नारे भी लगे, लेकिन इसकी आधिकारिक पुष्टि नहीं हो सकी है।