{"_id":"66a4cd3036b9e20d380e3512","slug":"horrific-road-accident-in-anantnag-eight-people-of-the-same-family-died-on-the-spot-2024-07-27","type":"feature-story","status":"publish","title_hn":"Anantnag Accident: अनंतनाग में भीषण सड़क हादसा, एक ही परिवार के आठ लोगों की मौके पर ही मौत","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Anantnag Accident: अनंतनाग में भीषण सड़क हादसा, एक ही परिवार के आठ लोगों की मौके पर ही मौत
न्यूज डेस्क, अमर उजाला, अनंतनाग
Published by: Vikas Kumar
Updated Sat, 27 Jul 2024 04:55 PM IST
सार
दक्षिणी कश्मीर के अनंतनाग जिले के डकसुम में शनिवार को एक भीषण सड़क हादसे में एक ही परिवार के आठ लोगों की मौत हो गई है।
विज्ञापन
अनंतनाग में आठ लोगों की मौत
- फोटो : अमर उजाला
विज्ञापन
विस्तार
दक्षिणी कश्मीर के अनंतनाग जिले के डकसुम में शनिवार को भीषण सड़क हादसे में एक ही परिवार के आठ लोगों की मौत हो गई है। सभी लोग किश्तवाड़ के रहने वाले बताए जा रहे हैं। जानकारी के अनुसार परिवार किश्तवाड़ से सिंथन टॉप होते हुए मारवाह की ओर जा रहा था।
Trending Videos
पुलिस ने बताया मरने वालों में पांच बच्चे, दो महिलाएं और एक पुरुष शामिल हैं। इनकी पहचान कर ली गई है।
1. इम्तियाज राथर पुत्र गुलाम रसूल राथर निवासी किश्तावर, उम्र 45
2. अफरोजा बेगम पत्नी इम्तियाज अहमद राथर निवासी किश्तावर, उम्र 40
3. रेशमा पत्नी माजिद अहमद, उम्र 40
4. अरीबा इम्तियाज पुत्री इम्तियाज अहमद, उम्र 12
5. अनिया जान पुत्री इम्तियाज अहमद, उम्र 10
6. अबान इम्तियाज पुत्री इम्तियाज, उम्र 6
7. मुसैब माजिद पुत्र माजिद अहमद, उम्र 16
8. मुशैल माजिद पुत्र माजिद अहमद, उम्र 8
1. इम्तियाज राथर पुत्र गुलाम रसूल राथर निवासी किश्तावर, उम्र 45
2. अफरोजा बेगम पत्नी इम्तियाज अहमद राथर निवासी किश्तावर, उम्र 40
3. रेशमा पत्नी माजिद अहमद, उम्र 40
4. अरीबा इम्तियाज पुत्री इम्तियाज अहमद, उम्र 12
5. अनिया जान पुत्री इम्तियाज अहमद, उम्र 10
6. अबान इम्तियाज पुत्री इम्तियाज, उम्र 6
7. मुसैब माजिद पुत्र माजिद अहमद, उम्र 16
8. मुशैल माजिद पुत्र माजिद अहमद, उम्र 8
विज्ञापन
विज्ञापन
एक अधिकारी ने बताया कि किश्तवाड़ की ओर से आ रही तेज रफ्तार मारुति स्विफ्ट कार अनियंत्रित होकर खाई में जा गिरी।