{"_id":"592558914f1c1be43b536623","slug":"india-defeated-pakistan-many-time-in-retailiation","type":"feature-story","status":"publish","title_hn":"हिन्दुस्तान ने हर बार नाकाम किए मंसूबे, फिर भी नहीं सुधर सका पाकिस्तान","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
हिन्दुस्तान ने हर बार नाकाम किए मंसूबे, फिर भी नहीं सुधर सका पाकिस्तान
amarujala.com- Presented by: श्रेयांश त्रिपाठी
Updated Wed, 24 May 2017 03:25 PM IST
विज्ञापन
भारतीय सेना ने दिया मुंहतोड़ जवाब
- फोटो : डेमो पिक
विज्ञापन
नौशेरा में एलओसी पर पाकिस्तान को मिला करारा जवाब एक बार फिर उसके नापाक मंसूबों को तोड़ने वाला साबित हो सकता है। सेना इस तरह की कार्रवाई पहले भी कर चुकी है। इनमें पाकिस्तान को भारी नुकसान उठाना पड़ा था। इसके बावजूद पाकिस्तान अपनी हरकतों से बाज नहीं आ रहा है।
Trending Videos
29 सितंबर 2016 को पाकिस्तान में आतंकी कैंपों पर भारतीय सेना की सर्जिकल स्ट्राइक के दौरान पैराकमांडो ने एलओसी पार करते हुए कई आतंकी कैंपों को ध्वस्त कर दिया था। बारामुला के उड़ी सेक्टर में सेना के कैंप पर आतंकी हमले के बाद आर्मी की स्पेशल फोर्स ने पीओके में सर्जिकल स्ट्राइक की थी। इसमें 30 से अधिक आतंकियों को मार गिराया गया था।
विज्ञापन
विज्ञापन
सुंदरबनी और नौशेरा में अक्टूबर 2016 में सीजफायर के उल्लंघन के बाद सीमा पर तैनात सुरक्षा बलों ने जवाबी कार्रवाई की थी। इस जवाबी कार्रवाई में 15 रेंजर ढेर कर दिए गए थे। इससे पहले 18 अप्रैल को भी नौशेरा के लाम सेक्टर में पाकिस्तान की गोलाबारी का भारतीय सेना ने करारा जवाब दिया था। इसमें सेना ने पाकिस्तान के चार सैनिकों को मार गिराने का दावा किया था।
नवंबर में ढेर किए सात पाकिस्तानी सैनिक
भारतीय सेना ने दिया मुंहतोड़ जवाब
- फोटो : File Photo
पाकिस्तान ने इसी रविवार को लाम सेक्टर के नियंत्रण रेखा के पास बसने वाले गांवों बाबा खोड़ी, मानपुर, डनका, लंगर, कलसिया, नभ, कडाली, सेर, मकड़ी, भवानी, झंगड़ और सेना की अग्रिम चौकियों को निशाना बनाकर मोर्टार दागे गए थे। इसके जवाब में सेना ने अब ये बड़ी कार्रवाई की।
एलओसी पर नवंबर में सीजफायर उल्लंघन का करारा जवाब देते हुए भारतीय सेना ने जवाबी कार्रवाई में सात पाकिस्तानी सैनिक मार गिराए। पाकिस्तान ने खुद इसकी पुष्टि की थी। तब आतंकियों के एक दल को घुसपैठ कराने के लिए भिंबर में भारतीय सेना की चौकियों को निशाना बनाकर गोलाबारी की गई। भारतीय सेना ने इसे नाकाम कर दिया।
एलओसी पर नवंबर में सीजफायर उल्लंघन का करारा जवाब देते हुए भारतीय सेना ने जवाबी कार्रवाई में सात पाकिस्तानी सैनिक मार गिराए। पाकिस्तान ने खुद इसकी पुष्टि की थी। तब आतंकियों के एक दल को घुसपैठ कराने के लिए भिंबर में भारतीय सेना की चौकियों को निशाना बनाकर गोलाबारी की गई। भारतीय सेना ने इसे नाकाम कर दिया।