Intelligence Report: पुराने रास्तों पर सुरक्षाबलों ने बढ़ाई निगरानी, अब सुरंगों और नदी के सहारे घुसपैठ की तैयारी में आतंकी
रिपोर्ट के अनुसार पाकिस्तान के अवैध कब्जे वाले कश्मीर में बने लॉन्च पैड से भारत में घुसपैठ कर यह आतंकी बड़े हमले अंजाम देने की फिराक में हैं। इनमें लश्कर ए ताइबा, जैश ए मोहम्मद और हिज्बुल मुजाहिद्दीन जैसे आतंकी संगठनों के आतंकी शामिल हैं।
विस्तार
अमरनाथ यात्रा के साथ ही करीब 200 आतंकी भारत में घुसपैठ की फिराक में हैं। इसके लिए एलओसी के पार 12 से ज्यादा आतंकी लॉन्च पैड सक्रिय हो गए हैं। घुसपैठ के पुराने रास्तों पर सुरक्षाबलों की पैनी नजर की वजह से सुरंगों और नदी के किनारों से नये रास्ते तलाशे जा रहे हैं। यह इनपुट्स खुफिया विभाग ने ताजा रिपोर्ट में दिए हैं।
आतंकी बड़े हमले अंजाम देने की फिराक में
रिपोर्ट के अनुसार पाकिस्तान के अवैध कब्जे वाले कश्मीर में बने लॉन्च पैड से भारत में घुसपैठ कर यह आतंकी बड़े हमले अंजाम देने की फिराक में हैं। इनमें लश्कर ए ताइबा, जैश ए मोहम्मद और हिज्बुल मुजाहिद्दीन जैसे आतंकी संगठनों के आतंकी शामिल हैं।
सुरक्षाबलों ने बढ़ाई निगरानी
वहीं सेना और बीएसएफ ने एलओसी पर निगरानी बढ़ा दी है। दूसरी ओर 30 जून से ही अमरनाथ यात्रा भी शुरू हुई है। दो साल बाद हो रही यात्रा में लाखों श्रद्धालुओं के पहुंचने का अनुमान है।
राजोरी-पुंछ के नये रास्तों से घुसपैठ
अब तक आतंकी जिन रास्तों से घुसपैठ करते आए हैं, वहां सुरक्षाबलों की कड़ी निगरानी से उनके प्रयास विफल हो रहे हैं। यही वजह है कि वे सुरंगों और नदी के किनारों से नये रास्ते तलाश रहे हैं। इस बार राजौरी-पुंछ से नये रास्ते बनाने की कोशिश हो सकती है। यह क्षेत्र पीर-पंजाल पहाड़ी रेंज के दक्षिण में है।
- लगातार घटी घुसपैठ : साल 2021 में पाकिस्तान से हुए सीजफायर समझौते के बाद घुसपैठ कम हुआ, लेकिन खत्म नहीं, पिछले तीन साल में घुसपैठ के 197 प्रयास हुए। वहीं 2022 में 28 जून तक 121 आतंकी मारे गए हैं।