J&K: पुलवामा के अवंतीपोरा में सुरक्षाबलों और आतंकियों में मुठभेड़, एक विदेशी समेत तीन दहशतगर्द ढेर
एडीजीपी कश्मीर ने बताया कि एक आतंकी विदेशी, दूसरा लश्कर-ए-तैयबा का स्थानीय आतंकी है। उसका नाम मुख्तियार भट्ट है। वह सीआरपीएफ के एएसआई और दो आरपीएफ कर्मियों की हत्या समेत विभिन्न आपराधिक मामलों में शामिल रहा है।
विस्तार
जम्मू-कश्मीर में पुलवामा जिले के अवंतीपोरा में मंगलवार शाम सुरक्षाबलों और आतंकियों के बीच मुठभेड़ हो गई। सुरक्षाबलों की गोली से तीन आतंकी मारे गए। उनकी शिनाख्त की जा रही है। सेना ने यह जानकारी दी।
एडीजीपी कश्मीर ने बताया कि एक आतंकी विदेशी, दूसरा लश्कर-ए-तैयबा का स्थानीय आतंकी है। उसका नाम मुख्तियार भट्ट है। वह सीआरपीएफ के एएसआई और दो आरपीएफ कर्मियों की हत्या समेत विभिन्न आपराधिक मामलों में शामिल रहा है। सुरक्षाबलों का अभियान जारी है।
एक आधिकारिक सूत्र ने बताया कि सुरक्षा बलों को आतंकियों के छिपे होने की सूचना मिली थी। इसके बाद सुरक्षाबलों ने मौके पर जाकर आतंकियों को घेर लिया। इसके बाद छिपे हुए आतंकियों ने सुरक्षाबलों पर गोलियां चला दीं। जवाबी कार्रवाई में तीन आतंकी मारे गए। अभी सुरक्षाबलों का अभियान जारी है।
जम्मू-कश्मीर पुलिस ने बताया कि लश्कर कमांडर मुख्तार भट समेत तीन आतंकी मारे गए हैं। उनके पास से एक एके-74, एक एके-56 रायफल और एक पिस्टल बरामद हुई है।
#UPDATE | 3 terrorists killed in Awantipora encounter. Identification being ascertained. As per our source, 1 is FT & 1 local terrorist of LeT namely Mukhtiyar Bhat, involved in several terror crimes including killing of an ASI of CRPF & 2 RPF personnel: ADGP Kashmir
(file pic) pic.twitter.com/cn9sdljBsc — ANI (@ANI) November 1, 2022