J&K Encounter: किश्तवाड़ में आतंकवादियों और सुरक्षाबलों के बीच मुठभेड़, इलाके की घेराबंदी; सर्च ऑपरेशन
जम्मू-कश्मीर के किश्तवाड़ इलाके में बुधवार को आतंकवादियों और सुरक्षाबलों के बीच मुठभेड़ हुई है। भारतीय सेना की 16वीं कोर की ओर से एक्स पर पोस्ट साझा कर कहा कि खुफिया जानकारी के आधार पर किश्तवाड़ के कंजल मांडू में संयुक्त तलाशी अभियान चलाया जा रहा था।


विस्तार
किश्तवाड़ जिले के घने जंगल वाले इलाके छात्रू में बुधवार देर शाम फिर से आतंकवादियों और सुरक्षाबलों के बीच मुठभेड़ शुरू हो गई। सुरक्षाबलों ने पूरे इलाके की घेराबंदी कर रखी है। आतंकियों के सफाए के लिए अतिरिक्त बल भेजा गया है।
सूत्रों के अनुसार पुलिस ने सेना और सीआरपीएफ की मदद से बुधवार शाम आतंकवादियों की मौजूदगी की विशेष सूचना मिलने के बाद छात्रू के कुच्छाल और गोरीनाल इलाके में तलाशी और घेराबंदी अभियान शुरू किया था। सुरक्षाबलों को देखते ही आतंकवादियों ने गोलीबारी शुरू कर दी, जिसके बाद मुठभेड़ शुरू हो गई।
देर रात अंतिम रिपोर्ट मिलने तक दोनों तरफ से गोलीबारी जारी रही। बताया जा रहा है कुछ आतंकवादी पिछले कुछ महीनों से इस इलाके में सक्रिय हैं। हालांकि पिछले महीने भी इस छात्रू के सिंहपुरा इलाके में ऑपरेशन चलाया था जिसमें आतंकवादी हाथ नहीं आए थे।
16 Corps, Indian Army tweets, "Based on specific intelligence, a joint search operation was underway in Kanzal Mandu, Kishtwar. Contact has been established with the terrorists and operations are in progress." pic.twitter.com/TbYzHis8vn
— ANI (@ANI) July 2, 2025
तीन जुलाई से अमरनाथ यात्रा
तीन जुलाई से शुरू होने जा रही श्री अमरनाथ यात्रा में इस बार अभेद सुरक्षा इंतजामों के बीच बड़ा फैसला लिया गया। जम्मू कश्मीर में सड़क से दाखिल होने वाले भक्तों को लखनपुर यात्रा रिसेप्शन सेंटर से जम्मू के भगवती नगर आधार शिविर तक सुरक्षा काफिले में आगे बढ़ाया जाएगा। इसे लेकर तैयारियां पूरी कर ली गई हैं।
जम्मू-कश्मीर में अलर्ट
पहलगाम हमले के बाद देशभर से आने वाले बाबा बर्फानी के भक्तों की सुरक्षा को पुख्ता करने के लिए पहली बार यह व्यवस्था लागू की जा रही है। भारत पाकिस्तान अंतरराष्ट्रीय सीमा से इस साल भी घुसपैठ की वारदातों, सनियाल और फिर अंबे नाल में आतंकियों के साथ मुठभेड़ के बाद सुरक्षा को लेकर कोई भी कोताही नहीं बरती जा रही है।
आईबी से हाईवे तक की दूरी और संवेदनशील क्षेत्रों को पहले ही कड़े नाकों में कर दिया गया है। अतिरिक्त सुरक्षाबलों की तैनाती के साथ ही हाईवे पर दाखिल होने वाले हर लिंक मार्ग पर नाके स्थापित कर दिए गए हैं। फिलहाल, एजेंसियों के हाथ कुछ लगा नहीं है लेकिन इसे हलके में नहीं लिया जा सकता है। लिहाजा सुरक्षाबलों को सूचना मिलते ही त्वरित कार्रवाई करने के संबंध में पुलिस महानिदेशक ने भी दो टूक निर्देश जारी किए।
सिर्फ अंतरराष्ट्रीय सीमा और हाईवे ही नहीं, बल्कि सुरक्षा एजेंसियों की पैनी नजर पहाड़ी इलाकों में भी है। जहां कुछ दिन पहले ही उधमपुर के बिहाली में एक आतंकी को सुरक्षाबलों ने ढेर कर दिया है। उधर, विशेष रूप से ध्यान यह भी दिया जा रहा है कि इस बार श्री अमरनाथ यात्रा में आने वाले भक्तों को किसी भी सूरत में लिंक मार्गों पर डायवर्ट होने से रोका जा सके।
ये भी पढ़ें: Amarnath yatra: बालटाल बेस कैंप पहुंचा अमरनाथ यात्रियों का पहला जत्था; स्वागत में जुटा प्रशासन, देखें तस्वीरें
रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.