सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   Jammu and Kashmir ›   Jammu News ›   J&K: Friend transferred the car; Fraud detected on challan, conspiracy of RTO clerks and brokers exposed

J&K: दोस्त ने ट्रांसफर करा दी कार; चालान पर पता चला फर्जीवाड़ा, आरटीओ के बाबू और दलालों की साजिश का खुलासा

अमर उजाला नेटवर्क, जम्मू Published by: निकिता गुप्ता Updated Mon, 03 Mar 2025 03:18 PM IST
सार

आरटीओ बाबुओं और जाबिर हुसैन की मिलीभगत से एक कार का फर्जी ट्रांसफर अनंतनाग के व्यक्ति के नाम पर किया गया, जिसका खुलासा चालान के बाद हुआ और पांच आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया।

विज्ञापन
J&K: Friend transferred the car; Fraud detected on challan, conspiracy of RTO clerks and brokers exposed
जम्मू-कश्मीर पुलिस - फोटो : निकिता गुप्ता
विज्ञापन

विस्तार
Follow Us

सहायक संभागीय परिवहन कार्यालय (एआरटीओ) के बाबू की मिलीभगत से फर्जीवाड़ा सामने आया है। गाड़ी मालिक की बिना जानकारी के उसकी कार दूसरे व्यक्ति के नाम ट्रांसफर कर दी गई। वाहन मालिक को इसकी जानकारी तब हुई, जब जम्मू-कश्मीर में कार के चालान का मैसेज मोबाइल पर आया। इस मामले में सिधारी थाने की पुलिस ने आरटीओ कार्यालय के दो बाबुओं सहित पांच के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है। 

Trending Videos


जीयनपुर कोतवाली क्षेत्र के गांव कोकिलपार निवासी नेहा अभी गुलामी का पूरा, डीह बाबा का स्थान के पास रहती हैं। उन्होंने सिधारी थाने में तहरीर देकर बताया कि उसके नाम पर कार पंजीकृत है, जिसे एक निजी बैंक से लोन लेकर खरीदी थी। पति सैय्यद मोहम्मद बेलाल के दोस्त जाबिर हुसैन हरियाणा के नूह जनपद के तौरु थाना क्षेत्र के डालावाश गांव के निवासी हैं। बताया कि पति से मांग कर कार ले जाते थे। 26 फरवरी 2023 को कार का आगरा एक्सप्रेस-वे पर चालान होने पर उनके मोबाइल पर मैसेज आया।
विज्ञापन
विज्ञापन


उस समय गाड़ी जाबिर के पास थी। उसके बाद 15 नवंबर 2023 को कार का चालान जम्मू-कश्मीर में होने की जानकारी मिली। पति ने जाबिर से कार वापस मांगी तो उसने फोन पर गालियां व जान से मारने की धमकी दी। बाद में पता चला कि कार 21 अक्तूबर 2023 को साहिल साबिर मागरे, अनंतनाग जम्मू-कश्मीर के नाम पर ट्रांसफर हो गई है।

इसके बाद उन्होंने आरटीओ कार्यालय में शिकायत की। जांच में पता चला कि आरटीओ कार्यालय में नियुक्त बाबू विनोद कुमार, बाबू ननकू, दलाल अर्जुन व जाबिर हुसैन की मिलीभगत से फर्जी दस्तावेज तैयार कर कार साहिल साबिर मागरे के नाम पर ट्रांसफर की गई है। सिधारी थानाध्यक्ष शशिचंद चौधरी ने बताया कि तहरीर के आधार पर पुलिस ने जाबिर हुसैन, विनोद कुमार, ननकू राम, अर्जुन गौड़, साहिल साबिर मागरे के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है। एआरटीओ प्रशासन विष्णुदत्त मिश्र ने बताया कि मामले के बारे में पता करता हूं। यदि ऐसा हुआ है तो जांच कराकर आवश्यक कार्रवाई की जाएगी।

विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

Election
एप में पढ़ें

Followed