{"_id":"67bc14fb6b3bde24330cd9cb","slug":"j-k-government-brought-25-crore-people-out-of-poverty-in-ten-years-bjp-mp-called-the-budget-a-roadmap-for-de-2025-02-24","type":"story","status":"publish","title_hn":"J&K: सरकार ने दस साल में 25 करोड़ लोगों को गरीबी से निकाला बाहर, बीजेपी सांसद ने बजट को बताया विकास का रोडमैप","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
J&K: सरकार ने दस साल में 25 करोड़ लोगों को गरीबी से निकाला बाहर, बीजेपी सांसद ने बजट को बताया विकास का रोडमैप
अमर उजाला नेटवर्क, जम्मू
Published by: निकिता गुप्ता
Updated Mon, 24 Feb 2025 12:13 PM IST
सार
बीजेपी सांसद अनुराग ठाकुर ने केंद्रीय बजट को सराहते हुए कहा कि यह 2047 तक विकसित भारत बनाने में अहम भूमिका निभाएगा और मध्य वर्ग को बड़ी राहत मिलेगी।
विज्ञापन
भाजपा सांसद अनुराग ठाकुर
- फोटो : एएनआई
विज्ञापन
विस्तार
बीजेपी के सांसद अनुराग ठाकुर ने केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण द्वारा प्रस्तुत बजट की सराहना करते हुए कहा कि यह बजट 2047 तक विकसित भारत बनाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाएगा।
Trending Videos
सरकार ने अपनी सभी वादों को पूरा किया है और पिछले 10 वर्षों में 25 करोड़ लोगों को गरीबी से बाहर निकाला है। सरकार ने 4 करोड़ घर बनाए और 60 करोड़ लोगों को मुफ्त स्वास्थ्य इलाज प्रदान किया। बजट में मध्य वर्ग को बड़ी राहत दी गई है, और 12 लाख रुपये तक की आय पर कोई टैक्स नहीं होगा। अनुराग ठाकुर ने यह भी बताया कि सरकार ने अपने विभिन्न योजनाओं के माध्यम से विकास के लिए बड़ा योगदान किया है, और यह बजट उन योजनाओं को और मजबूती देगा।
विज्ञापन
विज्ञापन
#WATCH | Jammu, J&K: BJP MP Anurag Thakur says, "The budget presented by Union Finance Minister Nirmala Sitharaman will play a big role in building a 'Viksit Bharat' by 2047. The government has fulfilled all its promises... The government has succeeded in bringing 25 crore people… pic.twitter.com/M70s9iZJTa
— ANI (@ANI) February 24, 2025