{"_id":"67c92fb6a43b7412790a4ba1","slug":"j-k-kashmir-is-not-an-issue-it-is-important-to-find-a-solution-on-pojk-sunil-sharma-supports-foreign-minist-2025-03-06","type":"story","status":"publish","title_hn":"J&K: कश्मीर मुद्दा नहीं, पीओजेके पर हल निकालना जरूरी, सुनील शर्मा ने विदेश मंत्री जयशंकर का किया समर्थन","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
J&K: कश्मीर मुद्दा नहीं, पीओजेके पर हल निकालना जरूरी, सुनील शर्मा ने विदेश मंत्री जयशंकर का किया समर्थन
अमर उजाला नेटवर्क, जम्मू
Published by: निकिता गुप्ता
Updated Thu, 06 Mar 2025 10:47 AM IST
सार
विदेश मंत्री डॉ. एस. जयशंकर के कश्मीर पर बयान का समर्थन करते हुए सुनील शर्मा ने कहा कि कश्मीर भारत का हिस्सा है, समाधान पीओजेके पर होना चाहिए, और खालिस्तानी तत्व खुद हार जाएंगे।
विज्ञापन
सुनील शर्मा
- फोटो : ANI
विज्ञापन
विस्तार
विदेश मंत्री डॉ. एस. जयशंकर के कश्मीर पर बयान पर जम्मू कश्मीर के विपक्षी नेता सुनील शर्मा ने कहा कश्मीर के इस मुद्दे का कोई हल नहीं चाहिए। यहां आर्थिक विकास तेजी से हो रहा है। अनुच्छेद 370 हटने के बाद जीडीपी भी बढ़ी है - इसमें कोई शक नहीं है। अगर कुछ हल करना है, तो वह पीओजेके (पाकिस्तानी अधिकृत कश्मीर) के बारे में होगा।
कश्मीर मुद्दा पीओजेके से संबंधित है। आप इस पर जितने चाहें बहस और चर्चा कर सकते हैं। इस कश्मीर पर आप क्या चर्चा करेंगे? यह भारत का हिस्सा है, हम भारतीय हैं। यहां भारतीय संविधान लागू है। जो विदेश मंत्री ने कहा, वह सही है। लंदन में विदेश मंत्री के कार्यक्रम के बाहर खालिस्तानी प्रदर्शन पर उन्होंने कहा कई संगठनों में ऐसे तत्व होते हैं जिनका मकसद भारत को तोड़ना है। खालिस्तानी ताकत भी उनमें से एक है। ऐसे तत्व अपने आप हार जाएंगे।
Trending Videos
कश्मीर मुद्दा पीओजेके से संबंधित है। आप इस पर जितने चाहें बहस और चर्चा कर सकते हैं। इस कश्मीर पर आप क्या चर्चा करेंगे? यह भारत का हिस्सा है, हम भारतीय हैं। यहां भारतीय संविधान लागू है। जो विदेश मंत्री ने कहा, वह सही है। लंदन में विदेश मंत्री के कार्यक्रम के बाहर खालिस्तानी प्रदर्शन पर उन्होंने कहा कई संगठनों में ऐसे तत्व होते हैं जिनका मकसद भारत को तोड़ना है। खालिस्तानी ताकत भी उनमें से एक है। ऐसे तत्व अपने आप हार जाएंगे।
विज्ञापन
विज्ञापन
#WATCH | Jammu, J&K: On EAM Dr S Jaishankar's statement on Kashmir, J&K LoP Sunil Sharma says, "...There is no issue of this Kashmir that we would look for solutions. The economic growth is progressing rapidly. After abrogation, GDP has also increased - there is no doubt about… https://t.co/uf5sdbmHXM pic.twitter.com/G6QiONrjfe
— ANI (@ANI) March 6, 2025