जम्मू-कश्मीर: शोपियां मुठभेड़ में दो आतंकियों का खात्मा, गणतंत्र दिवस से पूर्व कई इलाकों में चल रहे सर्च ऑपरेशन
आतंकियों की सूचना के बाद कालबिल इलाके में सुरक्षाबलों ने तलाशी अभियान चलाया। इस बीच हुई मुठभेड़ में दो आतंकियों को मार गिराया गया है। गणतंत्र दिवस से पूर्व घाटी के कई इलाकों में सर्च ऑपरेशन चलाए जा रहे हैं।

विस्तार
दक्षिणी कश्मीर के शोपियां में शनिवार को हुई मुठभेड़ में आतंकी संगठन द रजिस्टेंस फ्रंट (टीआरएफ) के दो आतंकियों को मार गिराने में सफलता मिली। इन दोनों से हथियार तथा अन्य आपत्तिजनक सामग्री बरामद की गई है। इस साल अब तक 16 आतंकी मारे जा चुके हैं, जिसमें सात पाकिस्तानी थे।

पुलिस ने बताया कि जिले के किल्बल गांव में आतंकियों के छिपे होने की सूचना के बाद तलाशी अभियान चलाया गया। इस दौरान घर-घर तलाशी ली गई। घेरा सख्त होता देख एक मकान में छिपे आतंकियों ने सुरक्षा बलों पर फायरिंग शुरू कर दी। शुरुआत में संयम बरतते हुए सुरक्षा बलों ने छिपे आतंकियों को आत्मसमर्पण का मौका दिया।
कई बार उनसे हथियार डालने की अपील की गई। इसके बाद भी वे नहीं माने और सुरक्षा बलों पर लगातार फायरिंग करते रहे। अंतत: सुरक्षा बलों की कार्रवाई से मुठभेड़ शुरू हो गई। इसमें एक-एक कर दो आतंकियों को मार गिराया गया।
पुलिस ने दो आतंकियों के मारे जाने की पुष्टि की है। बताया कि मारे गए आतंकियों की शिनाख्त की कोशिश की जा रही है। दोनों टीआरएफ के स्थानीय आतंकी बताए जाते हैं। आतंकियों की मौजूदगी की सूचना पर 34 राष्ट्रीय राइफल्स, पुलिस तथा सीआरपीएफ ने तलाशी अभियान चलाया था।
श्रीनगर में गणतंत्र दिवस से पहले जगह जगह तलाशी
श्रीनगर शहर और आस पास के इलाकों में गणतंत्रता दिवस के मौके पर आतंकी हमलों की आशंका को ध्यान में रखते हुए सुरक्षा व्यवस्था चाक चौबंद कर दी गई है। आये दिन लगातार सुरक्षाबलों द्वारा तलाशी अभियान चलाए जा रहे हैं ताकि आतंकियों के नापाक मंसूबों पर पानी फेरा जा सके।
इसके चलते शुक्रवार को भी श्रीनगर के लाल चौक और आसपास के इलाकों में जम्मू कश्मीर के विशेष दस्ते स्पेशल ऑपरेशन ग्रुप और सीआरपीएफ की वैली क्यूएटी के जवानों ने तलाशी अभियान चलाए। इस दौरान मोबाइल चेक पॉइंट स्थापित किये गए और लोगों के साथ साथ वाहनों की तलाशी ली गई।
इसके अलावा श्रीनगर के करीब सभी प्रवेश द्वारों पर भी मोबाइल नाके स्थापित किये गए। वहां भी संदिग्ध वाहन और व्यक्तियों की तलाशी ली जा रही है।