सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   Jammu and Kashmir ›   Jammu News ›   Jammu and Kashmir: Encounter started with terrorists in Anantnag army and police gave a befitting reply

पहलगाम मुठभेड़: अमरनाथ यात्रा पर आतंकी हमले की साजिश रच रहे तीन दहशतगर्द ढेर, टॉप आतंकी सरगना भी मारा गया

अमर उजाला नेटवर्क, श्रीनगर Published by: अनुराग सक्सेना Updated Fri, 06 May 2022 03:33 PM IST
सार

कश्मीर पुलिस ने बताया कि अनंतनाग के पहलगाम क्षेत्र में ईस्ट ऑफ बाटकूट में श्रीचंद टॉप (वन क्षेत्र) में सुरक्षाबलों और आतंकियों के बीच मुठभेड़ चल रही है। सुरक्षाबलों ने तीन आतंकियों को मार गिराने में सफलता पाई है। आतंकियों के पास से हथियार भी मिले हैं। 

विज्ञापन
Jammu and Kashmir: Encounter started with terrorists in Anantnag army and police gave a befitting reply
अनंतनाग में आतंकियों और सुरक्षाबलों के बीच मुठभेड़ - फोटो : ANI
विज्ञापन

विस्तार
Follow Us

दक्षिण कश्मीर के अनंतनाग जिले के पहलगाम में अमरनाथ यात्रा मार्ग के पास शुक्रवार को सुरक्षा बलों ने हिजबुल मुजाहिदीन के कमांडर समेत तीन आतंकियों को मार गिराया। जम्मू-कश्मीर पुलिस के कश्मीर रेंज के आईजी विजय कुमार के अनुसार मारे गए आतंकियों में हिजबुल का शीर्ष कमांडर अशरफ  मोलवी भी शामिल है। वह वर्ष 2013 से सक्रिय था और टॉप 10 मोस्ट वांटेड  आतंकवादियों की सूची में शामिल था।

Trending Videos


आईजीपी ने इस कामयाबी के लिए सुरक्षाबलों को बधाई दी है। सुरक्षाबलों को अनंतनाग जिले के पहलगाम इलाके में अमरनाथ यात्रा मार्ग से कु छ दूरी पर बटकू ट इलाके के जंगल क्षेत्र में आतंकियों के छिपे होने की सूचना मिली। इसके आधार पर पुलिस ने सेना की 19 राष्ट्रीय राइफ ल्स और सीआरपीएफ  के साथ मिलकर इलाके में संयुक्त अभियान चलाया।
विज्ञापन
विज्ञापन


इस दौरान इलाके में छिपे आतंकियों ने जवानों पर फ ायरिंग शुरू कर दी। जवाबी कार्रवाई से मुठभेड़ शुरू हो गई। दिनभर चली इस मुठभेड़ में हिजबुल मुजाहिदीन के तीन आतंकियों को मार गिराने में सफ लता हाथ लगी। मारे गए आतंकियों से भारी मात्रा में हथियार और गोला बारूद बरामद किया गया।

बाकी के दो आतंकियों की भी शिनाख्त की जा रही है। इस बीच पुलिस ने मामला दर्ज कर तफ्तीश शुरू कर दी है। बता दें कि यह मुठभेड़ श्रीनगर स्थित सेना की 15वीं कोर के जीओसी लेफ्टिनेंट जनरल डीपी पांडे के बयान के ठीक एक दिन बाद हुई जिसमें सेना कमांडर ने कहा था कि अमरनाथ यात्रा को बाधित करने की साजिश हमेशा रहेगी, लेकिन सुरक्षा व्यवस्था और किए गए उपाय हमेशा ऐसी योजनाओं को विफ ल कर देंगे।  

अशरफ 2013 से था सक्रिय, युवाओं की करता था भर्ती

इस मुठभेड़ में हिजबुल मुजाहिदीन के सबसे लंबे समय तक जीवित कमांडर अशरफ  मोलवी को भी मार गिराया गया। आईजीपी विजय कुमार ने पुष्टि करते हुए बताया कि पहलगाम में अशरफ  मोलवी के साथ दो अन्य आतंकवादी मारे गए हैं। टेंगपावा कोकरनाग निवासी मोहम्मद अशरफ  खान उर्फ  अशरफ  मोलवी वर्ष 2013 में हिज्ब में शामिल हो गया था और जल्द ही घाटी में मोस्ट वांटेड आतंकवादी बन गया। उसने स्थानीय युवाओं को आतंकी संगठन में भर्ती करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई थी।

खराब मौसम में ऑपरेशन रहा चुनौती भरा

खराब मौसम के चलते सुरक्षाबलों का जंगल क्षेत्र में यह ऑपरेशन दोहरा चुनौती भरा रहा। तेज बारिश के साथ दुर्गम इलाका होने के कारण सुरक्षा बलों के जवानों को भारी दिक्कतों का सामना करना पड़ा, लेकिन उन्होंने जमकर मोर्चा लिया। इसमें तीन आतंकियों को मार गिराया। 

पकड़े गए आतंकी ने उगले थे कई राज

अनंतनाग जिले के कोकरनाग इलाके से वीरवार को पकड़े गए आतंकी इशहाक शेर गुजरी ने पूछताछ में कई राज उगले थे। इसमें उसने अशरफ मोलवी के बारे में जानकारी दी थी। इशहाक से मिली सूचनाओं के आधार पर पुलिस और सेना ने कई इलाकों में ऑपरेशन किया जिसमें अशरफ मोलवी को मार गिराने में सफलता मिली। 

बारामुला: दो आतंकी गिरफ्तार, हथियार-गोलाबारूद बरामद

बारामुला जिले में दो आतंकियों को गिरफ्तार किया गया है। उनके पास से पिस्तौल, एक मैगजीन, आठ कारतूस , दो यूबीजीएल, ग्रेनेड भी बरामद किए गए हैं। दोनों द रजिस्टेंस फ्रंट (टीआरएफ) से जुड़े बताए जाते हैं। पुलिस अधिकारी ने बताया कि बारामुला के हिलटाप चेरदारी के पास चेकिंग शुरू की गई थी। यहां कुछ युवकों को रोकने का प्रयास किया गया तो वह भागने लगे। पीछा कर दो युवकों को पकड़ लिया गया। तलाशी लेने पर उनके पास हथियार मिले। युवकों की पहचान टीआरएफ के आतंकी आशिक हुसैन लोन और उजैर अमीन गनई के तौर पर हुई। वह बारामुला के रहने वाले हैं। 

सीमापार चल रहे कई आतंकी शिविर: उत्तरी कमान प्रमुख

उत्तरी कमान के प्रमुख लेफ्टिनेंट जनरल उपेंद्र द्विवेदी ने कहा कि सीमापार कई आतंकवादी शिविर चल रहे हैं। इसमें प्रमुख छह तथा 29 सहशिविर हैं। कई अस्थायी लांच पैड भी सैन्य इलाकों हैं। इसलिए पाकिस्तानी सेना और अन्य एजेंसियों की मिलीभगत से इनकार नहीं किया जा सकता। 

विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

Election
एप में पढ़ें

Followed