{"_id":"5f7caf3299153e2b955d58be","slug":"jammu-and-kashmir-fire-in-mankot-balakot-forests-near-loc-dozens-of-landmines-burst","type":"feature-story","status":"publish","title_hn":"जम्मू-कश्मीर: एलओसी के पास मनकोट, बालाकोट के जंगलों में आग, दर्जनों बारूदी सुरंगे फटीं","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
जम्मू-कश्मीर: एलओसी के पास मनकोट, बालाकोट के जंगलों में आग, दर्जनों बारूदी सुरंगे फटीं
अमर उजाला नेटवर्क, जम्मू
Published by: शाहरुख खान
Updated Tue, 06 Oct 2020 11:23 PM IST
विज्ञापन
एलओसी के पास जंगलों में लगी आग
- फोटो : अमर उजाला
विज्ञापन
जम्मू-कश्मीर के पुंछ के मेंढर के मनकोट व बालाकोट सेक्टर में नियंत्रण रेखा से सटे जंगलों में आग लग गई है। जंगलों में लगी इस आग के नियंत्रण रेखा पर दुशमन की घुसपैठ रोकने के लिए बनाई गई माइन फील्ड तक फैल गई। इससे वहां बिछाई गई दर्जनों बारूदी सुरंगों में विस्फोट होने लगा।
इसके धमाके काफी दूर तक सुनाई दिए। इस बीच क्षेत्र में तैनात सेना ने शाम को आग पर काबू पाने के प्रयास शुरू कर दिए हैं। समाचार लिखे जाने तक आग पर काबू नहीं पाया जा सका था। आग से बड़ी मात्रा में वन संपदा और जंगली जानवरों को नुकसान पहुंचने की आशंका है।
जानकारी के अनुसार, मंगलवार दोपहर मनकोट सेक्टर से बालाकोट तक के कई किलोमीटर लंबे क्षेत्र में नियंत्रण रेखा के उस पार पाकिस्तानी अधिकृत क्षेत्र से लगी आग ने नियंत्रण रेखा के इस पार के जंगलों को भी चपेट में ले लिया। जो दिन के आगे बढ़ने के साथ ही आगे बढ़ते हुए माइन फील्ड तक पहुंच गई।
इसके बाद माइन फील्ड में बिछाई गई बारूदी सुरंगों में विस्फोट होने लगा। इसकी आवाजें नियंत्रण रेखा के काफी दूर तक सुनाई देने लगीं। आग के आगे बढ़ने पर क्षेत्र में तैनात सेना ने आग पर काबू पाने के लिए अभियान शुरू कर दिया। देर शाम तक आग बुझाने के प्रयास जारी रहे।
Trending Videos
इसके धमाके काफी दूर तक सुनाई दिए। इस बीच क्षेत्र में तैनात सेना ने शाम को आग पर काबू पाने के प्रयास शुरू कर दिए हैं। समाचार लिखे जाने तक आग पर काबू नहीं पाया जा सका था। आग से बड़ी मात्रा में वन संपदा और जंगली जानवरों को नुकसान पहुंचने की आशंका है।
विज्ञापन
विज्ञापन
जानकारी के अनुसार, मंगलवार दोपहर मनकोट सेक्टर से बालाकोट तक के कई किलोमीटर लंबे क्षेत्र में नियंत्रण रेखा के उस पार पाकिस्तानी अधिकृत क्षेत्र से लगी आग ने नियंत्रण रेखा के इस पार के जंगलों को भी चपेट में ले लिया। जो दिन के आगे बढ़ने के साथ ही आगे बढ़ते हुए माइन फील्ड तक पहुंच गई।
इसके बाद माइन फील्ड में बिछाई गई बारूदी सुरंगों में विस्फोट होने लगा। इसकी आवाजें नियंत्रण रेखा के काफी दूर तक सुनाई देने लगीं। आग के आगे बढ़ने पर क्षेत्र में तैनात सेना ने आग पर काबू पाने के लिए अभियान शुरू कर दिया। देर शाम तक आग बुझाने के प्रयास जारी रहे।
घुसपैठ की आशंका
गौरतलब है कि नियंत्रण रेखा के उस पार से पाकिस्तानी सेना और आतंकी संगठनों द्वारा कई वर्ष से घुसपैठ कराने में नाकाम होने पर अकसर इस प्रकार नियंत्रण रेखा के उस पार के जंगलों में आग लगा कर उसे भारतीय क्षेत्र तक पहुंचा कर नियंत्रण रेखा के पास बिछाई गई बारूदी सुरंगों को विस्फोट से तबाह करने का प्रयास किया जाता रहा है, ताकि उस पार से आतंकियों को इस तरफ सुरक्षित घुसपैठ करा सकें। परंतु पाकिस्तानी सेना और आतंकियों की इस नापाक मंशा को हर बार सेना की तरफ से नाकाम बनाया जाता है।