{"_id":"60afdc0e109673542e3ee78a","slug":"jammu-and-kashmir-know-important-information-related-to-new-chief-secretary-have-handled-many-important-posts","type":"story","status":"publish","title_hn":"जम्मू-कश्मीर: जानिए नए मुख्य सचिव से संबंधित अहम जानकारी, संभाल चुके हैं कई महत्वपूर्ण पद","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
जम्मू-कश्मीर: जानिए नए मुख्य सचिव से संबंधित अहम जानकारी, संभाल चुके हैं कई महत्वपूर्ण पद
न्यूज डेस्क, अमर उजाला, जम्मू
Published by: करिश्मा चिब
Updated Thu, 27 May 2021 11:21 PM IST
विज्ञापन
सार
1988 बैच के मेहता कई महत्वपूर्ण पदों पर निभा चुके हैं जिम्मेदारी। वर्तमान में प्रदेश के वित्त विभाग में आयुक्त सचिव हैं डॉ. मेहता।

आईएएस
- फोटो : File Photo
विज्ञापन
विस्तार
जम्मू-कश्मीर के मुख्य सचिव बीवीआर सुब्रह्मण्यम को केंद्र सरकार में वाणिज्य मंत्रालय में सचिव पद की नई जिम्मेदारी सौंपी गई है। वे ऑफिसर ऑन स्पेशल ड्यूटी के रूप में वाणिज्य मंत्रालय जाएंगे। वाणिज्य सचिव अनूप वधावन के सेवानिवृत्त होने के बाद वे 30 जून को सचिव पद की जिम्मेदारी संभालेंगे।
इस बीच केंद्रीय गृह मंत्रालय ने वर्तमान में प्रदेश के वित्त विभाग के आयुक्त सचिव डॉ. अरुण कुमार मेहता के नाम को मंजूरी दे दी है। जम्मू-कश्मीर में 1988 बैच के आईएएस अफसर मेहता के नाम को सचिव पद के लिए केंद्र की नियुक्ति समिति ने 14 अप्रैल 2020 को मंजूरी दी थी। डॉ. मेहता कई महत्वपूर्ण पदों की जिम्मेदारी संभाल चुके हैं।
केंद्रीय गृह सचिव की ओर से जारी आदेश के अनुसार वे सुब्रह्मण्यम के कार्यभार छोड़ने पर पद की जिम्मेदारी संभालेंगे। प्रदेश सरकार की ओर से इसके लिए अलग से आदेश जारी किया जाएगा। सूत्रों ने बताया कि नए मुख्य सचिव की नियुक्ति से पहले राजभवन से भी इस बाबत बातचीत की गई।
यह भी पढ़ें- जम्मू-कश्मीर: कोरोना मौतों में जम्मू जिला पहले नंबर पर, अब तक 1013 लोग गंवा चुके जान
नए मुख्य सचिव के लिए 1987 बैच के आईएएस प्रदीप कुमार त्रिपाठी, 1988 बैच के डॉ. अरुण कुमार मेहता व सुधांशु पांडेय के नाम चर्चा में थे। त्रिपाठी व पांडेय केंद्रीय प्रतिनियुक्ति पर हैं। त्रिपाठी के सचिव पद पर तैनाती को केंद्र की नियुक्ति समिति ने 2019 में मंजूरी दे दी थी, जबकि मेहता व पांडेय के नाम को अप्रैल 2020 में मंजूरी दी गई।

Trending Videos
इस बीच केंद्रीय गृह मंत्रालय ने वर्तमान में प्रदेश के वित्त विभाग के आयुक्त सचिव डॉ. अरुण कुमार मेहता के नाम को मंजूरी दे दी है। जम्मू-कश्मीर में 1988 बैच के आईएएस अफसर मेहता के नाम को सचिव पद के लिए केंद्र की नियुक्ति समिति ने 14 अप्रैल 2020 को मंजूरी दी थी। डॉ. मेहता कई महत्वपूर्ण पदों की जिम्मेदारी संभाल चुके हैं।
विज्ञापन
विज्ञापन
केंद्रीय गृह सचिव की ओर से जारी आदेश के अनुसार वे सुब्रह्मण्यम के कार्यभार छोड़ने पर पद की जिम्मेदारी संभालेंगे। प्रदेश सरकार की ओर से इसके लिए अलग से आदेश जारी किया जाएगा। सूत्रों ने बताया कि नए मुख्य सचिव की नियुक्ति से पहले राजभवन से भी इस बाबत बातचीत की गई।
यह भी पढ़ें- जम्मू-कश्मीर: कोरोना मौतों में जम्मू जिला पहले नंबर पर, अब तक 1013 लोग गंवा चुके जान
नए मुख्य सचिव के लिए 1987 बैच के आईएएस प्रदीप कुमार त्रिपाठी, 1988 बैच के डॉ. अरुण कुमार मेहता व सुधांशु पांडेय के नाम चर्चा में थे। त्रिपाठी व पांडेय केंद्रीय प्रतिनियुक्ति पर हैं। त्रिपाठी के सचिव पद पर तैनाती को केंद्र की नियुक्ति समिति ने 2019 में मंजूरी दे दी थी, जबकि मेहता व पांडेय के नाम को अप्रैल 2020 में मंजूरी दी गई।