{"_id":"60e7826ff6ae9a3e4333614d","slug":"jammu-and-kashmir-news-army-killed-terrorists-due-to-the-alertness-of-sunderbani-residents","type":"story","status":"publish","title_hn":"जम्मू-कश्मीर : सुंदरबनी वासियों की सतर्कता से सेना ने ढेर किए आतंकी","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
जम्मू-कश्मीर : सुंदरबनी वासियों की सतर्कता से सेना ने ढेर किए आतंकी
अमर उजाला नेटवर्क, सुंदरबनी
Published by: दुष्यंत शर्मा
Updated Fri, 09 Jul 2021 04:25 AM IST
सार
- संदिग्ध देखे जाने पर फौरन किया था सुरक्षाबलों को सूचित
विज्ञापन
अलर्ट सुरक्षाबल...
- फोटो : अमर उजाला
विज्ञापन
विस्तार
सुंदरबनी सेक्टर में भारत-पाकिस्तान एलओसी से घुसपैठ करने वाले आतंकी स्थानीय लोगों की नजर से बच नहीं पाए। सेना के साथ कंधे से कंधा मिलाकर चलने वाले लोग संदिग्ध हलचल का पता लगते ही फौरन सुरक्षा बलों को सूचित करते हैं।
Trending Videos
यही कारण है इस बार भी सुंदरबनी सेक्टर के गांव दादल से 28 जून की रात जैसे ही घुसपैठिए इस तरफ आए तो 29 जून को ही एलओसी से सटे लोगों ने संदिग्धों की सूचना सेना को दे दी। इसके बाद सेना की ओर से की गई घेराबंदी के कारण आखिरकार दस दिन बाद सेना को उन दोनों संदिग्धों को मार गिराने में कामयाबी हाथ लग गई।
विज्ञापन
विज्ञापन
हालांकि अभी सेना और सुरक्षा एजेंसियों को शक है कि आतंकियों की संख्या अधिक हो सकती है। क्षेत्र की घेराबंदी जारी है, लेकिन दस दिन पूर्व 29 जून को स्थानीय लोगों ने दो ही संदिग्धों को देखा था, जिन्हें सेना ने वीरवार को मार गिराने में सफलता हासिल कर ली है।
21 मार्च 2018 को भी इस तरह की घटना हुई थी। जब सुंदरबनी सेक्टर के माला क्षेत्र से ही चार आतंकियों का एक दल सीमा पार करके भारतीय क्षेत्र में घुसपैठ करने में कामयाब हुआ था, लेकिन सुंदरबनी के गांव कला खरोर भरोड पैली जोगीनाला में सप्ताह भर छिपे रहने के बाद 27 मार्च 2018 को सुंदरबनी नगर के पास सीमा सुरक्षा बल के कैंप के पास पहुंचते ही सेना और अर्द्धसैनिक बलों ने मुठभेड़ के दौरान चारों आतंकियों को मार गिराया था।