{"_id":"5ffadaa78ebc3e33ae548fbd","slug":"jammu-and-kashmir-news-in-hindi-pakistan-violated-ceasefire-in-balakot-and-nowshera-sector-indian-army-retaliating","type":"story","status":"publish","title_hn":"Jammu and Kashmir: बालाकोट और नौशेरा सेक्टर में पाकिस्तान ने किया संघर्षविराम का उल्लंघन, सेना की जवाबी कार्रवाई जारी","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Jammu and Kashmir: बालाकोट और नौशेरा सेक्टर में पाकिस्तान ने किया संघर्षविराम का उल्लंघन, सेना की जवाबी कार्रवाई जारी
न्यूज डेस्क, अमर उजाला, जम्मू
Published by: प्रशांत कुमार
Updated Sun, 10 Jan 2021 04:14 PM IST
विज्ञापन
पाकिस्तान ने किया संघर्षविराम का उल्लंघन
- फोटो : अमर उजाला
विज्ञापन
जम्मू-कश्मीर में राजोरी जिले के नौशेरा और पुंछ जिले के बालाकोट सेक्टर में पाकिस्तान ने संघर्षविराम का उल्लंघन किया है। सीमा पार से छोटे और बड़े हथियारों से गोलाबारी की जा रही है। पाकिस्तान की इस नापाक हरकत का भारतीय सेना माकूल जवाब दे रही है।
Trending Videos
इससे पहले शनिवार को पाकिस्तान ने एलओसी(नियंत्रण रेखा) और आईबी(अंतर्राष्ट्रीय सीमा) पर अग्रिम चौकियों व रिहायशी इलाकों को निशाना बनाकर गोलाबारी की थी। राजोरी जिले के नौशेरा सेक्टर में शनिवार दोपहर को बाबा खोड़ी व गणया क्षेत्र में पाकिस्तान ने छोटे-बड़े हथियारों से जोरदार गोलाबारी की। सेना की जवाबी कार्रवाई पर पाकिस्तान ने किसी प्रकार के नुकसान से बचने के लिए गोलाबारी रोक दी।
विज्ञापन
विज्ञापन
वहीं अंतरराष्ट्रीय सीमा (आईबी) पर कठुआ जिले के हीरानगर सेक्टर में शुक्रवार रात करीब 11 बजे पाकिस्तान की 25 चिनाब के रेंजरों ने सामां चक पोस्ट से गोलाबारी शुरू की, जो दो घंटे तक जारी रही। इस दौरान बीएसएफ की गुरनाम पोस्ट को निशाना बनाने की कोशिश की गई। गोलाबारी शुरू होते ही बीएसएफ ने भी मोर्चा संभालते हुए जोरदार कार्रवाई की। ज्ञात हो कि पिछले कई दिनों से पाकिस्तान की ओर से एलओसी व आईबी पर गोलाबारी की जा रही है।