जम्मू-कश्मीर की पांच बड़ी खबरें: राजोरी में थानामंडी इलाके में सुरक्षाबलों और आतंकियों के बीच मुठभेड़, एसआईए में ऐसे अफसरों को मिलेगी जगह
सुरक्षाबलों और आतंकियों के बीच राजोरी में मुठभेड़ हुई। जम्मू में दो पुलिस थाना क्षेत्रों में हुई खूनी झड़प में कई बातें सामने आ रही हैं। पुलिस तीन पहलुओं को लेकर मामले की जांच कर रही हैं। आतंकी घटनाएं रोकने के लिए राज्य जांच एजेंसी (एसआईए) बनाई गई है। जिसमें एक ऐसी टीम तैयार की जा रही है, जो आतंकवाद के खात्मे में प्रभावी साबित हो। विस्तार से पढ़ें प्रदेश की प्रमुख खबरें
विस्तार
जम्मू संभाग के राजोरी में थानामंडी इलाके में सुरक्षाबलों और आतंकियों के बीच मुठभेड़ हुई। पुलिस, सेना और सीआरपीएफ की संयुक्त टीम इस ऑपरेशन को अंजाम दिया। इसके बाद राजोरी थानामंडी मार्ग पर यातायात को अस्थायी रूप से बंद कर दिया गया है। अधिकारियों ने बताया कि इलाके में आतंकियों की मौजूदगी की सूचना मिली थी। जिसके बाद घेराबंदी कर अभियान शुरू किया गया था। इसी दौरान आतंकियों ने सुरक्षाबलों को निशाना बनाकर फायरिंग शुरू कर दी। जवाबी फायरिंग के साथ ही मुठभेड़ शुरू हो गई। पूरी खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
Jammu Murder Case: आरोपी पुलिस वाले ने एके-47 से की थी ताबड़तोड़ फायरिंग, दोहरे हत्याकांड से दहला जम्मू
जम्मू में दो पुलिस थाना क्षेत्रों में हुई खूनी झड़प में कई बातें सामने आ रही हैं। पुलिस तीन पहलुओं को लेकर मामले की जांच कर रही हैं। इसमें हेरोइन की तस्करी, जमीन का विवाद और पैसों का लेन देन शामिल है। जांच के लिए एक विशेष टीम गठित की गई है। मामले की जांच ड्रग्स के साथ जोड़कर भी की जा रही है। क्योंकि घायल बाबर चौधरी पर नशा तस्करी के आधा दर्जन केस दर्ज हैं। पूरी खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
जम्मू-कश्मीर: बढ़ती आतंकी घटनाओं पर नकेल कसेगी एसआईए, पुलिस के ऐसे अफसरों को मिलेगी जगह
जम्मू-कश्मीर में आतंकी घटनाएं रोकने के लिए राज्य जांच एजेंसी (एसआईए) बनाई गई है। हर जगह आतंकी घुसपैठ के चलते पुलिस थानों पर लगातार बोझ बढ़ रहा था। अब इस एजेंसी में एक ऐसी टीम तैयार की जा रही है, जो आतंकवाद के मामले में प्रभावी साबित हो। जाहिर सी बात है कि पुलिस के ऐसे अफसरों और कर्मियों को इसमें लाने की कोशिश है, जो आतंक के गढ़ में काम कर चुके हैं। साथ ही जिनका आतंकवाद ग्रस्त क्षेत्रों में अच्छा नेटवर्क है। पुलिस के बहुत से इंस्पेक्टर हैं, जिनको आतंकी मामलों की अच्छी खासी जानकारी है। पूरी खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
जम्मू-कश्मीर: अक्तूबर में सुरक्षाबलों ने 20 आतंकी मारे, 12 जवान शहीद, 11 नागरिकों की हत्या
जम्मू-कश्मीर में अक्तूबर में सुरक्षाबलों ने विभिन्न आतंकवाद विरोधी ऑपरेशनों में 20 आतंकियों को ढेर किया है। इस दौरान सेना के 12 जवान शहीद हुए हैं। 13 आम नागरिकों की भी जान चली गई। इनमें 11 की आतंकियों ने हत्या कर दी। पूरी खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
जम्मू-कश्मीर: नकली हथियारों के बल पर लूट करते थे शातिर, पुलिस ने बडगाम में धर दबोचा
कश्मीर के बडगाम में पुलिस ने रंगदारी मांगने वाले एक गिरोह का पर्दाफाश किया है। यह गिरोह नकली हथियारों के बल पर लोगों से लूटपाट भी करता था। पुलिस ने गिरोह के चार गुर्गों के साथ ही नकली हथियार और नगदी बरामद की है। पुलिस स्टेशन बीरवाह को रावतपोरा खाग निवासी अब्दुल अहद भट के पुत्र तौसीफ अहमद भट की लिखित शिकायत प्राप्त हुई थी। पूरी खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें