सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   Jammu and Kashmir ›   Jammu News ›   Jammu-Kashmir Another top Commander Jaish, Fayaz Panzoo along killed in Bijbehara Anantnag district

कश्मीर: अनंतनाग में टॉप जैश कमांडर फैयाज साथी समेत मारा गया, इस बड़े हमले में था शामिल

न्यूज डेस्क, अमर उजाला, श्रीनगर Published by: Pranjal Dixit Updated Tue, 30 Jul 2019 06:41 PM IST
सार

  • 12 जून को सीआरपीएफ टुकड़ी पर हमले में था शामिल 
  • हमले में पांच जवानों की मौके पर हुई थी मौत 
  • एसएचओ अरशद का इलाज के दौरान दिल्ली में हुआ था निधन 

विज्ञापन
Jammu-Kashmir Another top Commander Jaish, Fayaz Panzoo along killed in Bijbehara Anantnag district
मुठभेड़ खत्म होने के बाद जश्न के मूड में जवान - फोटो : फाइल, अमर उजाला
विज्ञापन

विस्तार
Follow Us

दक्षिणी कश्मीर के अनंतनाग जिले के  बिजबिहाड़ा में सुरक्षाबलों  ने मंगलवार को एक बड़ी सफलता हासिल करते हुए टॉप जैश कमांडर फैयाज पंजू को उसके साथी शौकत भट के साथ मार गिराया। मुठभेड़ स्थल से हथियार व गोला बारूद बरामद हुआ है। आतंकी फैयाज 12 जून को अनंतनाग में सीआरपीएफ टुकड़ी पर हुए हमले में शामिल था। इस हमले में पांच जवान शहीद हुए थे जबकि एसएचओ अरशद खान गंभीर रूप से घायल हुए थे और दिल्ली के एम्स में इलाज के दौरान उनकी मौत हो गई थी।  

Trending Videos


जानकारी के अनुसार, मगलवार को बिजबिहाड़ा के कटू इलाके में सुरक्षाबलों को कुछ आतंकियों के छुपे होने की सूचना मिली थी जिसके आधार पर सेना की 3 राष्ट्रीय राइफल्स, जम्मू कश्मीर पुलिस के स्पेशल ऑपरेशन ग्रुप और सीआरपीएफ की संयुक्त टीम ने इलाके की घेराबंदी कर तलाशी अभियान चलाया। इसी दौरान आतंकियों ने जवानों पर ताबड़तोड़ फायरिंग शुरू कर दी। सुरक्षा बलों की जवाबी कार्रवाई में जैश कमांड फैयाज व उसका साथी मारा गया। 
विज्ञापन
विज्ञापन


 पुलिस के एक अधिकारी ने घटना की पुष्टि करते हुए बताया कि मारे गए दोनों आतंकी जैश से संबंधित थे। उन्होंने बताया कि इनमें से एक जैश का टॉप कमांडर फैयाज पंजू था जबकि दूसरे की शिनाख्त शान शौकत भट के तौर पर हुई है। अधिकारी के अनुसार, फैयाज 12 जून 2019 को अनंतनाग में सीआरपीएफ पर हुए हमले में शामिल था जिसमें 5 सीआरपीएफ़  जवान शहीद हुए थे जबकि एसएचओ अरशिद खान गंभीर रूप से घायल हुआ था और बाद में उसने दिल्ली स्थित एम्स में इलाज के दौरान दम तोड़ दिया था। फैयाज स्नाइपर एक्सपर्ट बताया जा रहा है। पुलिस के अनुसार वह कई हमलों को अंजाम दे चुका था। 

लोगों को मुठभेड़ स्थल से दूर रहने की सलाह 
वहीं पुलिस ने लोगों से घटना स्थल से दूर रहने की भी सलाह दी गई है। इस बीच मुठभेड़ के शुरू होते ही बिजबिहाड़ा और आस पास के इलाकों में मोबाइल इंटरनेट सेवाएँ ठप कर दी गई हैं।

विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

Election
एप में पढ़ें

Followed