{"_id":"5d4042048ebc3e6ce04cabd7","slug":"jammu-kashmir-another-top-commander-jaish-fayaz-panzoo-along-killed-in-bijbehara-anantnag-district","type":"story","status":"publish","title_hn":"कश्मीर: अनंतनाग में टॉप जैश कमांडर फैयाज साथी समेत मारा गया, इस बड़े हमले में था शामिल","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
कश्मीर: अनंतनाग में टॉप जैश कमांडर फैयाज साथी समेत मारा गया, इस बड़े हमले में था शामिल
न्यूज डेस्क, अमर उजाला, श्रीनगर
Published by: Pranjal Dixit
Updated Tue, 30 Jul 2019 06:41 PM IST
सार
- 12 जून को सीआरपीएफ टुकड़ी पर हमले में था शामिल
- हमले में पांच जवानों की मौके पर हुई थी मौत
- एसएचओ अरशद का इलाज के दौरान दिल्ली में हुआ था निधन
विज्ञापन
मुठभेड़ खत्म होने के बाद जश्न के मूड में जवान
- फोटो : फाइल, अमर उजाला
विज्ञापन
विस्तार
दक्षिणी कश्मीर के अनंतनाग जिले के बिजबिहाड़ा में सुरक्षाबलों ने मंगलवार को एक बड़ी सफलता हासिल करते हुए टॉप जैश कमांडर फैयाज पंजू को उसके साथी शौकत भट के साथ मार गिराया। मुठभेड़ स्थल से हथियार व गोला बारूद बरामद हुआ है। आतंकी फैयाज 12 जून को अनंतनाग में सीआरपीएफ टुकड़ी पर हुए हमले में शामिल था। इस हमले में पांच जवान शहीद हुए थे जबकि एसएचओ अरशद खान गंभीर रूप से घायल हुए थे और दिल्ली के एम्स में इलाज के दौरान उनकी मौत हो गई थी।
Trending Videos
जानकारी के अनुसार, मगलवार को बिजबिहाड़ा के कटू इलाके में सुरक्षाबलों को कुछ आतंकियों के छुपे होने की सूचना मिली थी जिसके आधार पर सेना की 3 राष्ट्रीय राइफल्स, जम्मू कश्मीर पुलिस के स्पेशल ऑपरेशन ग्रुप और सीआरपीएफ की संयुक्त टीम ने इलाके की घेराबंदी कर तलाशी अभियान चलाया। इसी दौरान आतंकियों ने जवानों पर ताबड़तोड़ फायरिंग शुरू कर दी। सुरक्षा बलों की जवाबी कार्रवाई में जैश कमांड फैयाज व उसका साथी मारा गया।
विज्ञापन
विज्ञापन
पुलिस के एक अधिकारी ने घटना की पुष्टि करते हुए बताया कि मारे गए दोनों आतंकी जैश से संबंधित थे। उन्होंने बताया कि इनमें से एक जैश का टॉप कमांडर फैयाज पंजू था जबकि दूसरे की शिनाख्त शान शौकत भट के तौर पर हुई है। अधिकारी के अनुसार, फैयाज 12 जून 2019 को अनंतनाग में सीआरपीएफ पर हुए हमले में शामिल था जिसमें 5 सीआरपीएफ़ जवान शहीद हुए थे जबकि एसएचओ अरशिद खान गंभीर रूप से घायल हुआ था और बाद में उसने दिल्ली स्थित एम्स में इलाज के दौरान दम तोड़ दिया था। फैयाज स्नाइपर एक्सपर्ट बताया जा रहा है। पुलिस के अनुसार वह कई हमलों को अंजाम दे चुका था।
लोगों को मुठभेड़ स्थल से दूर रहने की सलाह
वहीं पुलिस ने लोगों से घटना स्थल से दूर रहने की भी सलाह दी गई है। इस बीच मुठभेड़ के शुरू होते ही बिजबिहाड़ा और आस पास के इलाकों में मोबाइल इंटरनेट सेवाएँ ठप कर दी गई हैं।