{"_id":"67f3d000d6d86b3fa00ddbfe","slug":"jammu-kashmir-bjp-is-working-on-mission-mode-to-strengthen-the-country-said-state-president-sat-sharma-2025-04-07","type":"story","status":"publish","title_hn":"Jammu Kashmir: 'भाजपा देश को मजबूत करने के लिए मिशन मोड पर कर रही काम', बोले प्रदेश अध्यक्ष सत शर्मा","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Jammu Kashmir: 'भाजपा देश को मजबूत करने के लिए मिशन मोड पर कर रही काम', बोले प्रदेश अध्यक्ष सत शर्मा
अमर उजाला, नेटवर्क जम्मू
Published by: निकिता गुप्ता
Updated Mon, 07 Apr 2025 06:46 PM IST
विज्ञापन
सार
भाजपा के स्थापना दिवस पर पार्टी नेताओं ने समाज के सशक्तीकरण और देश को मजबूत बनाने के लिए मिशन मोड में काम करने का संकल्प लिया।

सत शर्मा व अन्य भाजपा नेता
विज्ञापन
विस्तार
त्रिकुटा नगर स्थित भाजपा मुख्यालय में पार्टी के स्थापना दिवस पर प्रदेश अध्यक्ष सत शर्मा के नेतृत्व में कार्यक्रम हुआ। सत शर्मा ने कहा कि आज हम सभी के लिए गर्व का दिन है। भाजपा समाज के सशक्तीकरण, आर्थिक व रक्षा मोर्चों पर भारत को मजबूत करने के साथ एक नए भारत के निर्माण के लिए मिशन मोड पर काम कर रही है।

Trending Videos
नेता प्रतिपक्ष व महासचिव सुनील शर्मा ने उन सभी महान आत्माओं को नमन किया जिन्होंने भाजपा के महान मिशन के लिए अपना सब कुछ बलिदान कर दिया। भाजपा नेता तरुण चुघ ने पार्टी का झंडा फहराने के बाद कहा कि भाजपा राष्ट्र प्रथम, पार्टी द्वितीय, स्वयं अंतिम नीति पर चल रही है।
विज्ञापन
विज्ञापन
भाजपा कार्यकर्ता समाज के जरूरतमंद, शोषित और वंचित वर्ग की सेवा के लिए कार्य कर रहे हैं। चुघ ने कहा कि हमने कभी वोट के लिए विचारधारा से समझौता नहीं किया और कभी सत्ता पाने के लिए समझौता नहीं किया। इस अवसर पर कार्यकर्ताओं के बीच मिठाई का वितरण कर खुशी जाहिर की गई।
जिसमें मुख्य रूप से महासचिव (संगठन) अशोक कौल, सांसद जुगल किशोर शर्मा, पूर्व उपमुख्यमंत्री कविंदर गुप्ता, अशोक खजूरिया, अनुराधा चरक, राजिंदर शर्मा, वीनू खन्ना, अयोध्या गुप्ता, जिला अध्यक्ष नरेश सिंह जसरोटिया अदि मौजूद थे।