{"_id":"5e41596f8ebc3ee6053df6a1","slug":"jammu-kashmir-bjp-joined-srinagar-banihal-leader-state-president-ravinder-raina-joined","type":"story","status":"publish","title_hn":"जम्मू-कश्मीर भाजपा में शामिल हुए श्रीनगर, बनिहाल के नेता, प्रदेशाध्यक्ष रैना ने कराया शामिल","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
जम्मू-कश्मीर भाजपा में शामिल हुए श्रीनगर, बनिहाल के नेता, प्रदेशाध्यक्ष रैना ने कराया शामिल
न्यूज डेस्क, अमर उजाला, जम्मू
Published by: Pranjal Dixit
Updated Mon, 10 Feb 2020 06:53 PM IST
विज्ञापन
- फोटो : फाइल, अमर उजाला
विज्ञापन
जम्मू-कश्मीर भाजपा के प्रदेशाध्यक्ष रवींद्र रैना की मौजूदगी में सोमवार को श्रीनगर, बनिहाल के कई सियासी और सामाजिक कार्यकर्ता पार्टी में शामिल हो गए।
त्रिकुटा नगर स्थित पार्टी मुख्यालय में आयोजित हुए कार्यक्रम में भाजपा में शामिल होने वालों में कांग्रेस के कार्यकर्ता व पंच रहे रिजवाना मीर, शकीला बेगम, मोहम्मद शरीफ, बबलू भाई, फ्याज अहमद, महजबीना बेगम, तरलीमा बानो, मोहम्मद सादिक, जुनेद, अब्दुल हमीद, शाहिर अहमद, मुश्ताक अहमद, मोहम्मद इकबाल, जावेद मीर, शाकिर अहमद, अमिस मजीद, राशिद डार, शाहनवाज अली, फरमौश मजीद, बशीर शाह, बशीर अली, अब्दुल हमीद आदि शामिल रहे।
प्रदेशाध्यक्ष रवींद्र रैना ने पार्टी में शामिल होने वालों का स्वागत करते हुए उन्हें पार्टी का पटका पहनाया और कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की विकास की नीति से युवाओं का भाजपा पर विश्वास और गहरा हुआ है।
उन्होंने कहा भाजपा प्रदेश के लोगों का हित चाहने वाली एक मात्र आवाज है। इस अवसर पर भाजपा ओबीसी मोर्चा के अध्यक्ष रछपाल वर्मा, एसटी मोर्चा के अध्यक्ष हारून चौधरी, कुलदीप रैना आदि शामिल रहे।
Trending Videos
त्रिकुटा नगर स्थित पार्टी मुख्यालय में आयोजित हुए कार्यक्रम में भाजपा में शामिल होने वालों में कांग्रेस के कार्यकर्ता व पंच रहे रिजवाना मीर, शकीला बेगम, मोहम्मद शरीफ, बबलू भाई, फ्याज अहमद, महजबीना बेगम, तरलीमा बानो, मोहम्मद सादिक, जुनेद, अब्दुल हमीद, शाहिर अहमद, मुश्ताक अहमद, मोहम्मद इकबाल, जावेद मीर, शाकिर अहमद, अमिस मजीद, राशिद डार, शाहनवाज अली, फरमौश मजीद, बशीर शाह, बशीर अली, अब्दुल हमीद आदि शामिल रहे।
प्रदेशाध्यक्ष रवींद्र रैना ने पार्टी में शामिल होने वालों का स्वागत करते हुए उन्हें पार्टी का पटका पहनाया और कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की विकास की नीति से युवाओं का भाजपा पर विश्वास और गहरा हुआ है।
विज्ञापन
विज्ञापन
उन्होंने कहा भाजपा प्रदेश के लोगों का हित चाहने वाली एक मात्र आवाज है। इस अवसर पर भाजपा ओबीसी मोर्चा के अध्यक्ष रछपाल वर्मा, एसटी मोर्चा के अध्यक्ष हारून चौधरी, कुलदीप रैना आदि शामिल रहे।