सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   Jammu and Kashmir ›   Jammu News ›   Jammu Kashmir: Death of Hilal Ahmed Bhat, body of missing TA jawan recovered from Anantnag forest, wave of mou

Target Killing: अनंतनाग में आतंकियों ने टीए के जवान की अपहरण के बाद की हत्या, जंगल में मिला हिलाल अहमद का शव

अमर उजाला नेटवर्क, जम्मू Published by: निकिता गुप्ता Updated Wed, 09 Oct 2024 12:03 PM IST
सार

दक्षिण कश्मीर के अनंतनाग जिले के कोकरनाग क्षेत्र में लापता टेरिटोरियल आर्मी जवान हिलाल अहमद भट का शव बरामद किया गया है। जहां आतंकियों ने जवान का अपहरण कर उसकी हत्या की।

विज्ञापन
Jammu Kashmir: Death of Hilal Ahmed Bhat, body of missing TA jawan recovered from Anantnag forest, wave of mou
सुरक्षाबल - फोटो : एजेंसी
विज्ञापन

विस्तार
Follow Us

दक्षिण कश्मीर के अनंतनाग जिले के कोकरनाग क्षेत्र के उतरुसू जंगल से लापता टेरिटोरियल आर्मी (टीए) जवान हिलाल अहमद भट का शव बरामद कर लिया गया है। यह शव आज सुबह पुलिस और सेना द्वारा चलाए गए  सर्च ऑपरेशन के दौरान मिला। जहां  हिलाल अहमद भट का अपहरण आतंकियों ने किया था, जिसके बाद उनकी हत्या कर दी गई। जवान के लापता होने की सूचना मिलते ही सुरक्षा बलों ने तत्काल कार्रवाई की और जंगल में खोज अभियान शुरू किया।

Trending Videos


इससे पहले, चिनार कॉर्प्स ने एक पोस्ट में कहा था कि एक खुफिया इनपुट के आधार पर, भारतीय सेना और जम्मू-कश्मीर पुलिस ने 8 अक्तूबर को काजवान वन क्षेत्र में एक संयुक्त आतंकवाद-रोधी ऑपरेशन शुरू किया। ऑपरेशन रात भर जारी रहा, क्योंकि एक टेरिटोरियल आर्मी का जवान लापता हो गया था। सुरक्षा बलों ने ऑपरेशन के दौरान जंगल में लापता जवान की तलाश में जुटे रहे। उन्हें गहनता से तलाश किया गया और जवान का शव बरामद हुआ। अधिकारियों ने कहा कि शव को आवश्यक प्रक्रिया के बाद परिजनों को सौंपा जाएगा।
विज्ञापन
विज्ञापन


हालांकि, जवान की मौत के कारणों की जांच जारी है। पुलिस ने इस मामले में प्रारंभिक जांच शुरू कर दी है, ताकि यह पता लगाया जा सके कि जवान कैसे लापता हुआ और उसकी मौत के पीछे की परिस्थितियां क्या थीं। जवान की मौत की सूचना से स्थानीय क्षेत्र में शोक की लहर दौड़ गई है। स्थानीय लोग और प्रशासन दोनों ही जवान के परिजनों के प्रति संवेदना व्यक्त कर रहे हैं।

सुरक्षा बलों के एक वरिष्ठ अधिकारी ने कहा, यह दुखद घटना है, और हम जवान के परिवार के साथ खड़े हैं। हमारी प्राथमिकता मामले की पूरी जांच करना है ताकि इस घटना की सही जानकारी प्राप्त की जा सके। हिलाल अहमद भट के योगदान और बलिदान को याद करते हुए, स्थानीय समुदाय ने उनकी वीरता को सलाम किया है। जवान की अंतिम यात्रा में बड़ी संख्या में लोग शामिल हुए, जो उनके प्रति अपनी श्रद्धांजलि अर्पित करने आए।

विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

Election
एप में पढ़ें

Followed