{"_id":"64153ca7d7396dcc1703cbc6","slug":"jammu-kashmir-encounter-has-started-at-mitrigam-area-of-pulwama-read-detail-2023-03-18","type":"story","status":"publish","title_hn":"Jammu Kashmir: पुलवामा के मित्रीगाम में सुरक्षाबलों और आतंकियों के बीच मुठभेड़, अंधेरे का फायदा उठाकर भागे!","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Jammu Kashmir: पुलवामा के मित्रीगाम में सुरक्षाबलों और आतंकियों के बीच मुठभेड़, अंधेरे का फायदा उठाकर भागे!
अमर उजाला नेटवर्क, जम्मू
Published by: पूजा त्रिपाठी
Updated Sat, 18 Mar 2023 10:00 AM IST
सार
गौरतलब है कि पुलवामा के मित्रीगाम इलाके में आतंकवादियों की सूचना मिलने के बाद सुरक्षाबलों ने घेराबंदी की।
विज्ञापन
फाइल फोटो
- फोटो : अमर उजाला
विज्ञापन
विस्तार
दक्षिण कश्मीर के पुलवामा जिले के मित्रीगाम इलाके में शनिवार को आतंकवादियों और सुरक्षा बलों के बीच मुठभेड़ हुई। एक पुलिस अधिकारी ने जानकारी दी कि मित्रीगाम इलाके में आतंकवादियों की मौजूदगी के बारे में पुलिस को विशेष इनपुट मिला था।
अधिकारी ने कहा कि तड़के घेराबंदी और तलाशी अभियान शुरू किया गया था, जैसे ही तलाशी तेज की गई, छिपे हुए आतंकवादियों ने तलाशी दल पर गोलीबारी की, जिसके बाद कुछ देर तक मुठभेड़ हुई।
उन्होंने कहा कि संक्षिप्त गोलीबारी के बाद दूसरी तरफ से कोई गोलीबारी नहीं हुई और तलाशी के दौरान मुठभेड़ स्थल पर कोई आतंकवादी नहीं मिला। अधिकारी ने कहा कि ऐसा लगता है कि शुरुआती गोलीबारी के दौरान आतंकवादी अंधेरे का फायदा उठाकर भागने में सफल रहे।
Trending Videos
अधिकारी ने कहा कि तड़के घेराबंदी और तलाशी अभियान शुरू किया गया था, जैसे ही तलाशी तेज की गई, छिपे हुए आतंकवादियों ने तलाशी दल पर गोलीबारी की, जिसके बाद कुछ देर तक मुठभेड़ हुई।
विज्ञापन
विज्ञापन
उन्होंने कहा कि संक्षिप्त गोलीबारी के बाद दूसरी तरफ से कोई गोलीबारी नहीं हुई और तलाशी के दौरान मुठभेड़ स्थल पर कोई आतंकवादी नहीं मिला। अधिकारी ने कहा कि ऐसा लगता है कि शुरुआती गोलीबारी के दौरान आतंकवादी अंधेरे का फायदा उठाकर भागने में सफल रहे।