सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   Jammu and Kashmir ›   Jammu News ›   Jammu-Kashmir Global Investment Summit 2020: Udhampur to become industrial hub, to get employment

जम्मू-कश्मीर वैश्विक निवेश सम्मेलन-2020: उधमपुर बनेगा इंडस्ट्रिलय हब, मिलेगा रोजगार

न्यूज डेस्क, अमर उजाला, जम्मू Published by: Pranjal Dixit Updated Sun, 09 Feb 2020 04:31 PM IST
सार

  • इंडस्ट्रियल एस्टेट के लिए आठ हजार कनाल जमीन स्टेट लैंड इंडस्ट्रीज के हवाले
  • नए औद्योगिक क्षेत्र के लिए जिले में 531 स्थानों का किया गया चयन
  • पहले चरण के लिए 6500 कनाल जमीन डीआईसी को दी गई

विज्ञापन
Jammu-Kashmir Global Investment Summit 2020: Udhampur to become industrial hub, to get employment
इन्वेस्टर्स समिट - फोटो : फाइल, अमर उजाला
विज्ञापन

विस्तार
Follow Us

वैश्विक निवेश सम्मेलन से पहले जम्मू-कश्मीर प्रशासन ने विकास से जुड़ी गतिविधियां तेज कर दी हैं। उधमपुर को इंडस्ट्रियल हब बनाने के लिए आठ हजार कनाल जमीन स्टेट लैंड इंडस्ट्रीज के हवाले कर दी गई है। पूरे जिले में 531 स्थानों को औद्योगिक इकाइयों की चरणबद्ध स्थापना के लिए चुना गया है। पहले चरण में रामनगर, मजालता और उधमपुर में काम शुरू होगा। इसके लिए 6500 कनाल जमीन जिला इंडस्ट्रीज सेंटर (डीआईसी)को सौंप दी गई है। इससे स्थानीय लोगों को व्यापक स्तर पर रोजगार उपलब्ध होगा।
Trending Videos


राजस्व विभाग ने यह स्टेट लैंड जिले में अलग-अलग स्थानों पर दी है क्योंकि इतनी ज्यादा जमीन एक ही स्थान पर मिलना संभव नहीं था। 531 स्थानों पर जमीन दिए जाने से अंदाजा लगाया जा रहा है कि आने वाले समय में जिले में इतने उद्योग स्थापित होंगे। जम्मू संभाग में सांबा, कठुआ के बाद सबसे बड़ा औद्योगिक क्षेत्र उधमपुर होगा। पिछले दिनों केंद्रीय राज्यमंत्री डॉ. जितेंद्र सिंह ने इसका एलान किया था।
विज्ञापन
विज्ञापन


विंड एनर्जी सहित कई तरह के प्रोजेक्ट लगेंगे
इंडस्ट्रियल एस्टेट में केवल फैक्ट्रियां नहीं लगेगी। इन स्थानों पर विंड एनर्जी, सोलर एनर्जी, एडवेंचर स्पोर्ट्स, योगा सेंटर, अस्पताल, स्कूल व अन्य कई तरह के उद्योग के लिए जमीन दी जाएगी।

रामनगर, मजालता और उधमपुर में पहले शुरू होगा काम
इंडस्ट्रियल एस्टेट के तहत शुरुआत में उधमपुर, रामनगर व मजालता तहसील में उद्योग लगाया जाएगा। इन तीन स्थानों के लिए करीब 6500 कनाल जमीन डिस्ट्रिक्ट इंडस्ट्रीज सेंटर को उपलब्ध करवा दी गई है। इसके अलावा चिनैनी, तंजूर, पटनीटाप व अन्य कई स्थानों पर जमीन दी जाएगी।

फोरलेन हाईवे के किनारे चयनित की गई जमीन
नया इंडस्ट्रियल एस्टेट के लिए अधिकांश जमीन फोरलेन हाईवे के किनारे चयनित की गई है। मजालता, रामनगर और चिनैनी तहसील में भी मुख्य मार्ग के किनारे उद्योग लगाएं जाएंगे।

देश के विभिन्न हिस्सों से निवेशकों को उधमपुर लाकर जमीन दिखाई जाएगी। जमीन देखने के बाद निवेशक उद्योग शुरू कर सकते हैं। जमीन मिलने के बाद अब निवेशकों को उधमपुर लाने का काम किया जाएगा।-सूरम शर्मा, डीआईसी उधमपुर जनरल मैनेजर

जिला प्रशासन ने जमीन देने का काम पूरा कर दिया है। जल्द ही उधमपुर को भी सांबा और कठुआ के बाद इंडस्ट्रियल एस्टेट के लिए जाना जाएगा।-डॉ. पीयूष सिंगला, डीसी उधमपुर

विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

Election
एप में पढ़ें

Followed