{"_id":"697bc4d29f04c4b629024e90","slug":"jammu-kashmir-news-samba-news-c-289-1-sba1002-110709-2026-01-30","type":"story","status":"publish","title_hn":"Jammu News: विजयपुर में तीन मंजिला बस स्टैंड का उद्घाटन, 18.53 करोड़ से बना","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Jammu News: विजयपुर में तीन मंजिला बस स्टैंड का उद्घाटन, 18.53 करोड़ से बना
विज्ञापन
विजयपुर में बस स्टैंड का उद्घाटन करते सीएम उमर।
- फोटो : vijaypur news
विज्ञापन
विजयपुर। सीएम उमर अब्दुल्ला ने वीरवार को ठंडी खुई में स्थित तीन मंजिला आईएसबीटी लेवल के बस स्टैंड का उद्घाटन किया। इस बस स्टैंड को 18.53 करोड़ की लागत से बनाया गया है।
इस दौरान सीएम उमर ने कहा कि नेशनल कांफ्रेंस पार्टी हर वर्ग को सुविधा दे रही है। इस बस अड्डे में यात्रियों को कई प्रकार की सुविधाएं उपलब्ध करवाई गई हैं। इससे लगने वाले ट्रैफिक जाम से भी निजात मिलेगी। हालांकि बस अड्डे से किन रूटों की बसें चलेंगी, यह अभी तय नहीं किया गया है। इस बस स्टैंड में सार्वजनिक शौचालयों की सुविधा भी उपलब्ध है। यहां लोगों के बैठने के लिए प्रतीक्षालय भी बनाया गया है। बस स्टैंड में चालकों-परिचालकों के लिए विश्राम रूम बनाए गए हैं।
बस अड्डे में यात्रियों की सुविधाओं का विशेष ध्यान रखा गया है। प्रदेश में पहली बार किसी बस अड्डे में महिलाओं के लिए वेटिंग रूम के अलावा महिलाओं के लिए फीडिंग रूम की व्यवस्था भी की गई है। बस अड्डे में दिव्यांगों को सुविधाएं उपलब्ध कराई गई हैं, जिससे दिव्यांगों को इनका इस्तेमाल करने में किसी प्रकार की परेशानी का सामना न करना पड़े।
इस मौके पर सीएम ने कहा कि आने वाला बजट में हर वर्ग के मद्देनजर बजट पेश होगा। जम्मू कश्मीर में फैक्ट्री को बढ़ावा दिया जा रहा है ताकि पढ़े-लिखे बेरोजगार युवा वहां काम कर सकें। यूजीसी के नए नियमों को लेकर उन्होंने कहा कि जो लोग इसका विरोध कर रहे हैं वो गलत बात है। लोगों को इस बिल को पहले पूरी तरह समझाना चाहिए क्योंकि विरोध प्रदर्शन किसी मसले का हल नहीं है। इस मौके पर विजयपुर के विधायक चंद्र प्रकाश गंगा, डीडीसी चेयरमैन केशव दत्त शर्मा, डीडीसी मेम्बर शिल्पा दुबे, डीसी सांबा आयुषी सुदन, एसएसपी सांबा वरिंद्र सिंह मन्हास के अलावा विभिन्न विभागों के अधिकारी भी मौजूद थे।
Trending Videos
इस दौरान सीएम उमर ने कहा कि नेशनल कांफ्रेंस पार्टी हर वर्ग को सुविधा दे रही है। इस बस अड्डे में यात्रियों को कई प्रकार की सुविधाएं उपलब्ध करवाई गई हैं। इससे लगने वाले ट्रैफिक जाम से भी निजात मिलेगी। हालांकि बस अड्डे से किन रूटों की बसें चलेंगी, यह अभी तय नहीं किया गया है। इस बस स्टैंड में सार्वजनिक शौचालयों की सुविधा भी उपलब्ध है। यहां लोगों के बैठने के लिए प्रतीक्षालय भी बनाया गया है। बस स्टैंड में चालकों-परिचालकों के लिए विश्राम रूम बनाए गए हैं।
विज्ञापन
विज्ञापन
बस अड्डे में यात्रियों की सुविधाओं का विशेष ध्यान रखा गया है। प्रदेश में पहली बार किसी बस अड्डे में महिलाओं के लिए वेटिंग रूम के अलावा महिलाओं के लिए फीडिंग रूम की व्यवस्था भी की गई है। बस अड्डे में दिव्यांगों को सुविधाएं उपलब्ध कराई गई हैं, जिससे दिव्यांगों को इनका इस्तेमाल करने में किसी प्रकार की परेशानी का सामना न करना पड़े।
इस मौके पर सीएम ने कहा कि आने वाला बजट में हर वर्ग के मद्देनजर बजट पेश होगा। जम्मू कश्मीर में फैक्ट्री को बढ़ावा दिया जा रहा है ताकि पढ़े-लिखे बेरोजगार युवा वहां काम कर सकें। यूजीसी के नए नियमों को लेकर उन्होंने कहा कि जो लोग इसका विरोध कर रहे हैं वो गलत बात है। लोगों को इस बिल को पहले पूरी तरह समझाना चाहिए क्योंकि विरोध प्रदर्शन किसी मसले का हल नहीं है। इस मौके पर विजयपुर के विधायक चंद्र प्रकाश गंगा, डीडीसी चेयरमैन केशव दत्त शर्मा, डीडीसी मेम्बर शिल्पा दुबे, डीसी सांबा आयुषी सुदन, एसएसपी सांबा वरिंद्र सिंह मन्हास के अलावा विभिन्न विभागों के अधिकारी भी मौजूद थे।