{"_id":"697c5cfde8a710ad8502f236","slug":"chishoti-disaster-dna-testing-of-31-missing-pilgrims-completed-report-sent-to-the-government-2026-01-30","type":"story","status":"publish","title_hn":"चिशोती आपदा: छह माह बाद मिली राहत, 31 लापता श्रद्धालुओं की डीएनए जांच पूरी, रिपोर्ट शासन को भेजी","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
चिशोती आपदा: छह माह बाद मिली राहत, 31 लापता श्रद्धालुओं की डीएनए जांच पूरी, रिपोर्ट शासन को भेजी
अमर उजाला, नेटवर्क जम्मू
Published by: निकिता गुप्ता
Updated Fri, 30 Jan 2026 12:56 PM IST
विज्ञापन
सार
चिशोती आपदा में लापता 31 श्रद्धालुओं की डीएनए जांच पूरी हो गई है और रिपोर्ट शासन को भेज दी गई है।
सांकेतिक तस्वीर
- फोटो : अमर उजाला
विज्ञापन
विस्तार
चिशोती आपदा में लापता हुए 31 श्रद्धालुओं के परिजन की डीएनए रिपोर्ट फोरेंसिक विज्ञान प्रयोगशाला निदेशालय ने वीरवार को संबंधित जांच अधिकारी और शासन को भेज दी है। आपदा के बाद तलाश में कुछ श्रद्धालुओं के अंग ही मिले थे। रिपोर्ट आने से उनकी पहचान हो सकेगी। इससे पीड़ित परिवार अपनों का अंतिम संस्कार कर सकेंगे। पीड़ित परिवारों को सरकार की तरफ से आर्थिक सहायता का रास्ता भी खुल सकेगा।
Trending Videos
बीते वर्ष 14 अगस्त को बादल फटने से किश्तवाड़ के चिशोती में चंडी माता मंदिर मार्ग पर 68 श्रद्धालुओं की मौत हो गई थी। वहीं 31 श्रद्धालु लापता हो गए थे। कुछ क्षत-विक्षत शव व कटे अंग ही मिले थे जिससे उनकी शिनाख्त नहीं सकी। शिनाख्त के लिए पिछले साल आठ सितंबर को डीएनए जांच के लिए सैंपल लिए गए थे। छह माह तक जम्मू की फोरेंसिक विज्ञान प्रयोगशाला में किट नहीं होने से जांच आगे नहीं बढ़ पा रही थी।
विज्ञापन
विज्ञापन
अमर उजाला ने प्रयोगशाला में किट नहीं होने का मुद्दा प्रमुखता से उठाया था। 28 जनवरी के अंक में किट आने की खबर भी प्रमुखता से प्रकाशित की थी। किट आने के बाद फोरेंसिक विज्ञान प्रयोगशाला के निदेशक ओम प्रकाश भगत ने 48 घंटे के अंदर डीएनए जांच पूरी होने की उम्मीद जताई थी। वीरवार को उन्होंने देर रात जानकारी दी कि सभी 31 लापता श्रद्धालुओं की डीएनए जांच रिपोर्ट पूरी हो गई है। रिपोर्ट संबंधित मामले के जांच अधिकारी और शासन को भेज दी गई है।