{"_id":"697bd83958dde5f9690761a3","slug":"angered-by-attacks-on-kashmiri-shawl-sellers-in-uttarakhand-omar-spoke-to-dhami-2026-01-30","type":"story","status":"publish","title_hn":"Jammu: उत्तराखंड में कश्मीरी शॉल विक्रेताओं पर हमलों से नाराज उमर ने कहा- यह मंजूर नहीं, धामी से की बात","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Jammu: उत्तराखंड में कश्मीरी शॉल विक्रेताओं पर हमलों से नाराज उमर ने कहा- यह मंजूर नहीं, धामी से की बात
अमर उजाला नेटवर्क, जम्मू
Published by: दुष्यंत शर्मा
Updated Fri, 30 Jan 2026 03:29 AM IST
विज्ञापन
सार
विकासनगर में दो कश्मीरी भाइयों के साथ मारपीट करने के आरोप में पुलिस ने बृहस्पतिवार को एक दुकानदार को गिरफ्तार किया।
उमर अब्दुल्ला
- फोटो : ANI
विज्ञापन
विस्तार
मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला ने हिमाचल प्रदेश और उत्तराखंड में कश्मीरी शॉल विक्रेताओं पर हमलों पर वीरवार को नाराजगी जताई है। उन्होंने कहा कि कश्मीरियों पर हमले मंजूर नहीं हैं। इसे रोकना होगा। उमर ने उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी से बात की और हमले का मुद्दा उठाने के साथ ही दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई करने का आग्रह किया।
Trending Videos
मुख्यमंत्री कार्यालय ने एक पोस्ट में कहा, सीएम ने धामी से उत्तराखंड में एक युवा कश्मीरी शॉल विक्रेता पर हुए हमले के संबंध में बात की और उनसे दोषियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करने का आग्रह किया है। धामी ने आश्वासन दिया कि इस मामले में एफआईआर दर्ज करने सहित कड़ी कार्रवाई की जाएगी।
विज्ञापन
विज्ञापन
उन्होंने यह भी भरोसा दिया है कि जम्मू-कश्मीर के निवासियों की सुरक्षा सुनिश्चित की जाएगी। इस पोस्ट को उद्धृत करते हुए उमर ने लिखा, जब देश के अन्य हिस्सों में कश्मीरी लोग डर कर जी रहे हों तो यह दावा नहीं किया जा सकता कि जम्मू-कश्मीर भारत का अभिन्न अंग है। जहां भी जरूरी होगा, मेरी सरकार हस्तक्षेप करेगी।
आरोपी दुकानदार गिरफ्तार
उत्तराखंड के देहरादून जिले के विकासनगर में दो कश्मीरी भाइयों के साथ मारपीट करने के आरोप में पुलिस ने बृहस्पतिवार को एक दुकानदार को गिरफ्तार किया। देहरादून के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अजय सिंह ने बताया कि कश्मीर के रहने वाले 17 वर्षीय ताबिश और 20 वर्षीय दानिश नाम के दो भाइयों का बुधवार शाम एक दुकान से सामान खरीदने को लेकर दुकानदार संजय यादव से कहासुनी तथा विवाद हो गया और इसी दौरान यादव ने युवकों के साथ गाली-गलौच व मारपीट की।