{"_id":"697c4f3a2cf8eba2410f71f0","slug":"20-jammu-bound-trains-cancelled-14-extended-short-termination-period-2026-01-30","type":"story","status":"publish","title_hn":"Jammu: भीड़ बढ़ी सुविधाएं घटीं, टिकट के लिए मारामारी, बहाली के बजाय रेलवे ने 20 ट्रेनें कीं रद्द","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Jammu: भीड़ बढ़ी सुविधाएं घटीं, टिकट के लिए मारामारी, बहाली के बजाय रेलवे ने 20 ट्रेनें कीं रद्द
अमर उजाला, नेटवर्क जम्मू
Published by: निकिता गुप्ता
Updated Fri, 30 Jan 2026 11:57 AM IST
विज्ञापन
सार
उत्तर रेलवे ने जम्मू रेलवे मंडल की 20 ट्रेनों को रद्द और 14 ट्रेनों की शॉर्ट टर्मिनेशन अवधि बढ़ा दी है, जिससे अगले छह महीने तक यात्रियों को भारी परेशानी झेलनी पड़ेगी।
Vande Bharat
- फोटो : ANI
विज्ञापन
विस्तार
पहले से ही ट्रेनों में कंफर्म टिकट के लिए मारामारी झेल रहे यात्रियों को रेलवे के एक नए फैसले से झटका लगा है। उत्तर रेलवे ने जम्मू रेलवे मंडल आने वाली 20 ट्रेनों को रद्द, 14 की शॉर्ट टर्मिनेशन व शॉर्ट ओरिजिनेशन की अवधि को आगे बढ़ा दिया है। ये ट्रेनें अगले छह महीने तक जम्मू रेलवे मंडल के लिए नहीं चलेंगी। इससे कटड़ा व जम्मू आने वाले पर्यटकों को असुविधा होगी।
Trending Videos
गर्मी के माैसम में विभिन्न राज्यों में स्कूलों में छुट्टियां रहती हैं। ऐसे में हजारों की संख्या में लोग माता वैष्णो देवी और कश्मीर घूमने के लिए आते हैं। इस समय जब यात्रियों को ट्रेनों के नियमित संचालन की उम्मीद थी तब रेलवे ने ट्रेनों को रद्द रखने का फैसला लिया है। यात्रियों की संख्या बढ़ने से नियमित ट्रेनों पर दबाव बढ़ेगा। यात्रियों को कंफर्म टिकट आसानी से नहीं मिलेगी। रेलवे इसके पीछे परिचालन कारण बता रहा है लेकिन पहलू यह भी है कि अगस्त 2025 में आई भीषण बाढ़ के कारण जम्मू मंडल के रेल ढांचे को नुकसान पहुंचा था। कठुआ-माधोपुर रेल सेक्शन पर रेलवे पुल को नुकसान हुआ था। इससे एक लाइन पर ही परिचालन हो रहा है। इसके कारण भी ट्रेनों को रद्द रखा गया है।
विज्ञापन
विज्ञापन
कटड़ा-अमृतसर वंदे भारतट्रेन नहीं चढ़ पा रही परवान
कटड़ा से नई दिल्ली और अमृतसर के लिए वंदे भारत ट्रेन को लेकर यात्रियों में खासा उत्साह था। जब रेलवे ने इन ट्रेनों का परिचालन शुरू किया था तो लगा कि लंबी दूरी की यात्रा आसान होगी और भीड़ का दबाव कम होने की बात कही थी। फिलहाल यह योजना परवान नहीं चढ़ सकी है। दोनों ट्रेनें लगातार रद्द चल रही हैं। कटड़ा से अमृतसर के लिए शुरू की गई ट्रेन तो कुछ महीनों के भीतर ही बंद कर दी गई। इससे श्रद्धालुओं, व्यापारियों और नियमित यात्रियों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है।