{"_id":"697bc476b2796aab160f1b6f","slug":"jammu-kashmir-news-samba-news-c-290-1-pgl1001-101448-2026-01-30","type":"story","status":"publish","title_hn":"Jammu News: परगवाल–गुढ़ा मन्हासां मार्ग के गड्ढे लोगों ने खुद ही भरे","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Jammu News: परगवाल–गुढ़ा मन्हासां मार्ग के गड्ढे लोगों ने खुद ही भरे
विज्ञापन
गुढ़ा मन्हांसा में मार्ग पर मिट्टी डालकर समतल करता ट्रैक्टर चालक।
- फोटो : paragwal news
विज्ञापन
परगवाल। तहसील परगवाल की पंचायत गुढ़ा मन्हासां में मुख्य मार्ग की लंबे समय से खस्ता हालत को लेकर ग्रामीणों में भारी रोष है। अब ग्रामीणों ने सड़क पर पड़े गड्ढों को अस्थायी तौर पर खुद ही मिट्टी डालकर भर दिया।
सड़क की जर्जर स्थिति के कारण आए दिन लोगों को आवागमन में भारी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा था। कई बार संबंधित विभागों से शिकायत करने के बावजूद जब कोई ठोस कार्रवाई नहीं हुई तो आखिरकार ग्रामीणों ने खुद ही पहल करने का फैसला किया।
गांव गुढ़ा मन्हासां में ग्रामीणों ने वीरवार को आपसी सहयोग से सड़क पर मिट्टी डालकर उसकी मरम्मत की ताकि राहगीरों और वाहन चालकों को कुछ राहत मिल सके। ग्रामीणों का कहना है कि सड़क पर बड़े-बड़े गड्ढे हो गए थे। इससे हादसों का खतरा बना हुआ था, खासकर स्कूली बच्चों और बुजुर्गों के लिए यह मार्ग बेहद जोखिम भरा हो गया था।
ग्रामीणों ने प्रशासन से मांग की है कि इस मार्ग की जल्द से जल्द पक्की मरम्मत करवाई जाए, ताकि भविष्य में उन्हें इस तरह अपने स्तर पर काम न करना पड़े। स्थानीय निवासी काली सिंह मन्हास ने बताया कि 10 साल से इस मार्ग पर कोई काम नहीं हुआ है जिस कारण मार्ग पर बड़े-बड़े गड्ढे बन गये थे। बारिश के वाद यहां पानी जमा हो गया था। जिस कारण लोग सामने आये और अपने पैसों से मार्ग पर मिट्टी डालकर गड्ढे भरे। ग्रामीणों का कहना है कि अगर विभाग ने इस मार्ग की जल्द सुध नहीं ली तो वह जल्दी ही इस पर आंदोलन शुरू कर देंगे।
Trending Videos
सड़क की जर्जर स्थिति के कारण आए दिन लोगों को आवागमन में भारी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा था। कई बार संबंधित विभागों से शिकायत करने के बावजूद जब कोई ठोस कार्रवाई नहीं हुई तो आखिरकार ग्रामीणों ने खुद ही पहल करने का फैसला किया।
विज्ञापन
विज्ञापन
गांव गुढ़ा मन्हासां में ग्रामीणों ने वीरवार को आपसी सहयोग से सड़क पर मिट्टी डालकर उसकी मरम्मत की ताकि राहगीरों और वाहन चालकों को कुछ राहत मिल सके। ग्रामीणों का कहना है कि सड़क पर बड़े-बड़े गड्ढे हो गए थे। इससे हादसों का खतरा बना हुआ था, खासकर स्कूली बच्चों और बुजुर्गों के लिए यह मार्ग बेहद जोखिम भरा हो गया था।
ग्रामीणों ने प्रशासन से मांग की है कि इस मार्ग की जल्द से जल्द पक्की मरम्मत करवाई जाए, ताकि भविष्य में उन्हें इस तरह अपने स्तर पर काम न करना पड़े। स्थानीय निवासी काली सिंह मन्हास ने बताया कि 10 साल से इस मार्ग पर कोई काम नहीं हुआ है जिस कारण मार्ग पर बड़े-बड़े गड्ढे बन गये थे। बारिश के वाद यहां पानी जमा हो गया था। जिस कारण लोग सामने आये और अपने पैसों से मार्ग पर मिट्टी डालकर गड्ढे भरे। ग्रामीणों का कहना है कि अगर विभाग ने इस मार्ग की जल्द सुध नहीं ली तो वह जल्दी ही इस पर आंदोलन शुरू कर देंगे।

गुढ़ा मन्हांसा में मार्ग पर मिट्टी डालकर समतल करता ट्रैक्टर चालक।- फोटो : paragwal news

गुढ़ा मन्हांसा में मार्ग पर मिट्टी डालकर समतल करता ट्रैक्टर चालक।- फोटो : paragwal news

गुढ़ा मन्हांसा में मार्ग पर मिट्टी डालकर समतल करता ट्रैक्टर चालक।- फोटो : paragwal news