सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   Jammu and Kashmir ›   Jammu News ›   Jammu Kashmir: Two people died due to poisonous gas while cleaning a well in Kupwara, three admitted to hospit

Jammu Kashmir : कुपवाड़ा में कुएं की सफाई के दौरान जहरीली गैस से दो लोगों की मौत, तीन अस्पताल में भर्ती

अमर उजाला नेटवर्क, कुपवाड़ा Published by: दुष्यंत शर्मा Updated Thu, 30 May 2024 01:24 AM IST
सार

उत्तरी कश्मीर के कुपवाड़ा जिले में बुधवार को कुएं की सफाई के दौरान बुधवार को दो लोगों की मौत हो गई, जबकि तीन अन्य बेहोश हो गए। उन्हें इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

 

विज्ञापन
Jammu Kashmir: Two people died due to poisonous gas while cleaning a well in Kupwara, three admitted to hospit
demo - फोटो : अमर उजाला
विज्ञापन

विस्तार
Follow Us

उत्तरी कश्मीर के कुपवाड़ा जिले में बुधवार को कुएं की सफाई के दौरान बुधवार को दो लोगों की मौत हो गई, जबकि तीन अन्य बेहोश हो गए। उन्हें इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

Trending Videos


अधिकारियों ने बताया कि कुपवाड़ा जिले के सतबोइन दर्दपोरा गांव में कुएं की सफाई कर रहे पांच लोग उसमें गिर गए और दम घुटने के कारण बेहोश हो गए। खबर फैलते ही घटनास्थल पर बचाव अभियान शुरू किया गया। कड़ी मशक्कत के बाद लोगों को बाहर निकाल कर इलाज के लिए पास के क्रालपोरा अस्पताल पहुंचाया, जहां डॉक्टरों ने दो को मृत घोषित कर दिया।
विज्ञापन
विज्ञापन


मृतकों की पहचान फरीद अहमद खोजा और बशीर अहमद खोजा के रूप में हुई है। तीन अन्य की पहचान सफीर अहमद, कासिम दीन और अब्दुल हमीद के रूप में हुई है, जिनमें से दो को विशेष उपचार के लिए श्रीनगर रेफर किया गया है। कुपवाड़ा अस्पताल के डॉक्टरों ने कहा कि ऑक्सीजन की कमी के कारण लोग बेहोश हो गए थे।

बडगाम में तीन लोग ट्यूबेल में गिरे
एक अन्य घटना में बडगाम के गोटीपोरा-खानसाहिब में बुधवार को तीन लोग ट्यूबवेल में गिर गए। गांव में मोमिन डार नाम का व्यक्ति फिसलकर ट्यूबवेल में गिर गया। उसे बचाने के लिए दौड़े दो लोग भी ट्यूबवेल में गिर गए। दोनों की पहचान गोटीपोरा निवासी अमजद अली और गुलाम हसन वानी के रूप में हुई है।

कुपवाड़ा में पहले भी हो चुके हैं हादसे
14 मई 2022ः कुपवाड़ा के कीगम क्षेत्र में कुंए की सफाई करते वक्त दम घुटने से चार लोग बेहोश हो गए थे। इन्हें निकट के अस्पताल ले जाया गया, जहां डाक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। मृतकों में पिता-पुत्र भी शामिल थे।

2 जुलाई 2020ः कुपवाड़ा के क्रालपोरा इलाके के दर्दपोरा के वारसुम गांव में में कुएं की सफाई के दौरान चार लोगों की मौत हो गई थी। आशंका जताई जा रही है कि कुएं में निकली जहरीली गैस की चपेट में आने से हादसा हुआ। मोहम्मद अल्ताफ शेख नामक मजदूर कुएं की सफाई कर रहा था। इसी दौरान वह कुएं में बेहोश होकर गिर पड़ा था। सूचना मिलते ही मुमताज अहमद, अल्ताफ खान व शौकत अहमद खान बचाव के लिए उतरे। ये तीनों भी बेहोश हो गए। अस्पताल में सभी को मृत घोषित कर दिया गया था।

कुओं में मीथेन गैस है जानलेवा
सूखे और गहरे कुओं में धीरे-धीरे कचरा जमा होता रहता है। नमी होने पर इससे मीथेन बन जाती है। ये गैस बहुत जहरीली और जानलेवा होती है। कुएं में 6-7 फिट तक इसकी लेयर बनती है। गैस की चपेट में आते ही लोग बेहोश हो जाते हैं और बचाव के लिए भी मदद नहीं मांग पाते। इसकी वजह से लोगों की जान चली जाती है।

विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

Election
एप में पढ़ें

Followed