{"_id":"64b14a957fb445cf6e0bd127","slug":"jammu-kashmir-vehicle-accident-in-kishtwar-three-people-including-driver-died-2023-07-14","type":"story","status":"publish","title_hn":"जम्मू-कश्मीर: किश्तवाड़ में कीरू पावर प्रोजेक्ट के कर्मियों का वाहन दुर्घटनाग्रस्त, चालक समेत तीन लोगों की मौत","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
जम्मू-कश्मीर: किश्तवाड़ में कीरू पावर प्रोजेक्ट के कर्मियों का वाहन दुर्घटनाग्रस्त, चालक समेत तीन लोगों की मौत
अमर उजाला नेटवर्क, किश्तवाड़
Published by: विमल शर्मा
Updated Fri, 14 Jul 2023 06:46 PM IST
विज्ञापन
सार
किश्तवाड़ के कीरू पावर परियोजना में काम करने वाले तीन लोग स्थानीय थे। मृतकों में शामिल एक युवक ने इसी साल 11वीं की परीक्षा पास की थी।

किश्तवाड़ में वाहन हादसा
- फोटो : संवाद
विज्ञापन
विस्तार
किश्तवाड़ जिले में तैयार हो रही कीरू पावर प्रोजेक्ट में लगा वाहन दुर्घटनाग्रस्त हो गया। इसमें पटेल कंपनी के तहत कार्य करने वाले तीन कर्मचारियों की गंभीर रूप से जख्मी हो गए। तीनों को आसपास काम कर रहे कर्मचारियों ने जिला अस्पताल पहुंचाया। जहां चिकित्सकों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।

Trending Videos
तीनों का पोस्टमार्टम कर शव परिजनों को सौंप दिए गए हैं। शुक्रवार दोपहर करीब तीन बजे हादसा पेश आया। बताया जाता है कि वाहन लगभग 500 फीट नीचे गहरी खाई गिरकर दूसरे मार्ग पहुंच गया। यहां पर एक अन्य वाहन के खड़ा होने के कारण इसमें टकराकर रुक गया।
विज्ञापन
विज्ञापन
अन्यथा चिनाब नदीं में चला जाता। मौके पर पहुंची पुलिस और पटेल कंपनी के अधिकारी अस्पताल गए। हादसे के साथ ही तीनों के घरों और गांवों में मातम छा गया। मृतकों में बादल कुमार निवासी बिड्डा पडिहारना नागसेनी ने हाल ही में 11वीं की परीक्षा पास की थी।
वह हायर सेकेंडरी स्कूल नागसेनी में पढ़ाई कर रहा था। इन दिनों वह वाहन चला रहा था। इसके अलावा अन्य की पहचान अशफाक हुसैन पुत्र मोहमद अशरफ मलिक और छंजू राम पुत्र चूढ़ सिंह निवासी चिंगनाना गलहार नागसेनी के तौर पर हुई।