Jammu News: त्योहारों पर रेलवे ने चलाईं स्पेशल ट्रेनें, जम्मू से कोलकाता और बरौनी के लिए नई सेवाएं शुरू
त्योहारों के अवसर पर रेलवे ने जम्मू-कोलकाता, जम्मू-बरौनी और श्री माता वैष्णो देवी कटड़ा-गुवाहाटी के लिए साप्ताहिक विशेष ट्रेनें चलाने की घोषणा की है।

विस्तार
रेलवे ने आगामी त्योहारों के मद्देनजर यात्रियों की सुविधा के लिए विशेष साप्ताहिक ट्रेन सेवाओं की घोषणा की है। इन विशेष ट्रेनों के माध्यम से जम्मू से कोलकाता और बरौनी तक यात्रा करना अब और भी सुविधाजनक होगा।

कोलकाता के लिए विशेष ट्रेन
ट्रेन नंबर 04682 जम्मू तवी-कोलकाता साप्ताहिक स्पेशल ट्रेन 8 अक्टूबर से 12 नवंबर के बीच प्रत्येक मंगलवार को जम्मू तवी से रात 11:20 बजे प्रस्थान करेगी और अगले दिन दोपहर 1:00 बजे कोलकाता पहुंचेगी। वापसी में ट्रेन नंबर 04681 कोलकाता से रात 11:45 बजे चलकर अगले दिन दोपहर 12:30 बजे जम्मू तवी पहुंचेगी। मार्ग में यह ट्रेन पठानकोट कैंट, जालंधर कैंट, ढंडारीकलां, अंबाला छावनी, यमुनानगर जगाधरी, सहारनपुर, मुरादाबाद, बरेली, शाहजहांपुर, लखनऊ, वाराणसी, पंडित दीनदयाल उपाध्याय, गया, कोडरमा, धनबाद, प्रधानखूंटा, आसनसोल, वर्धमान स्टेशनों पर ठहरेगी।
बरौनी के लिए विशेष ट्रेन
ट्रेन नंबर 04646 जम्मू तवी से बरौनी के लिए 10 अक्टूबर से 14 नवंबर के बीच प्रत्येक वीरवार को सुबह 5:45 बजे प्रस्थान करेगी और अगले दिन दोपहर 12:10 बजे बरौनी पहुंचेगी। वापसी में ट्रेन नंबर 04645 बरौनी से जम्मू तवी के लिए 11 अक्टूबर से 15 नवंबर के बीच प्रत्येक शुक्रवार को दोपहर 3:15 बजे चलेगी और अगले दिन रात 10:30 बजे जम्मू तवी पहुंचेगी। इस मार्ग में ट्रेन पठानकोट कैंट, जालंधर कैंट, लुधियाना, अंबाला छावनी, सहारनपुर, लक्सर, मुरादाबाद, बरेली, सीतापुर, गोंडा, गोरखपुर, छपरा, हाजीपुर, शाहपुर पटोरी, बछवारा स्टेशनों पर रुकेगी।
गुवाहाटी के लिए भी स्पेशल ट्रेन
श्री माता वैष्णो देवी कटड़ा से गुवाहाटी के बीच ट्रेन नंबर 04666 का संचालन 6 सितंबर को एकतरफा किया जाएगा। इन विशेष ट्रेनों से त्योहारों के दौरान यात्रियों को राहत मिलेगी और वे आसानी से अपने गंतव्य तक पहुंच सकेंगे।