{"_id":"5f4693098ebc3e3cdf044e65","slug":"jammu-person-saved-by-timely-rescue-operation-in-naushera-district-of-rajouri","type":"story","status":"publish","title_hn":"नदी में फंसे व्यक्ति के लिए देवदूत बनकर आई वायु सेना, तेज बहाव के बीच किया रेस्क्यू","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
नदी में फंसे व्यक्ति के लिए देवदूत बनकर आई वायु सेना, तेज बहाव के बीच किया रेस्क्यू
न्यूज डेस्क, अमर उजाला, जम्मू
Published by: Mohit Mudgal
Updated Wed, 26 Aug 2020 10:21 PM IST
विज्ञापन
बचाव कार्य में जुटा वायु सेना का हेलिकॉप्टर
- फोटो : Indian Army
विज्ञापन
जम्मू में लगातार बारिश होने के चलते नदियां उफान पर हैं। राजौरी के नौशेरा में बुधवार को एक व्यक्ति नदी के तेज बहाव में फंसे गया। सूचना मिलते ही प्रशासन और जम्मू-कश्मीर पुलिस हरकत में आई। पानी के बढ़ते स्तर और तेज बहाव की वजह से हवाई रेस्कयू का विकल्प चुना गया।
Trending Videos
जिसके बाद भारतीय वायु सेना से मदद मांगी गई। जिसपर स्क्वाड्रन लीडर गणेश प्रसाद होनकुप्पे की कप्तानी वाली हेलीकॉप्टर यूनिट को व्यक्ति के रेस्क्यू ऑपरेशन में लगाया गया। साथ ही ग्रुप कैप्टन संदीप सिंह ने इस ऑपरेशन को बहुत गंभीरता से कॉर्डिनेट किया।
विज्ञापन
विज्ञापन
शाम सवा 6 बजे हेलीकॉप्टर बचाव स्थल पर पहुंचा। चालक दल ने हेलीकॉप्टर को जमीन के करीब लाने के लिए उपयुक्त स्थान का चयन किया। ऑपरेशन के दौरान दो गरूड़ विशेष बल के कमांड़ो द्वीप पर उतरे क्योंकि व्यक्ति सदमे में था। व्यक्ति को रेस्क्यू करने के बाद उसे निकटतम लैंडिंग ग्राउंड पर पहुंचाया गया। जिसके बाद आगे के उपचार के लिए उसे प्रशासनिक अधिकारियों को सौंप दिया गया।
जम्मू-कश्मीर में बारिश से भारी तबाही
चौबीस घंटे से हो रही बारिश ने प्रदेश में तबाही मचाई है। राजोरी के मंजाकोट में बारिश से मकान ढह जाने से उसमें दबकर एक व्यक्ति की मौत हो गई। इसकी पहचान मोहम्मद शौकत निवासी कलर मेंढर के रूप में हुई है। कई जिलों में मूसलाधार बारिश से कई पुल बह गए हैं।
इससे हजारों लोगों का आपस में संपर्क कट गया है। पहाड़ी इलाकों में भूस्खलन से दर्जनों संपर्क मार्ग बंद हैं। पुंछ के सुरनकोट में बादल फटने से कई मकान और तीन वाहन क्षतिग्रस्त हो गए। रामबन के कई हिस्सों में भूस्खलन से बुधवार दूसरे दिन भी जम्मू-श्रीनगर राष्ट्रीय राजमार्ग बंद रहा। इससे दोनों ओर से हजारों वाहन फंसे हुए हैं। कश्मीर जाने वाली जरूरी पदार्थों की सप्लाई रुकी हुई है। कई जिलों में बाढ़ की स्थिति बनी हुई है। प्रशासन ने अलर्ट जारी करते हुए लोगों की नदी नालों से दूर रहने की हिदायत दी है।
श्रीनगर में मंगलवार रात से शुरू हुआ बारिश का सिलसिला बुधवार भी जारी रहा। कश्मीर के अधिकतर हिस्सों में बारिश हो रही है। गांदरबल के नाजवान क्षेत्र में बाढ़ की स्थिति बनी हुई है। यहां तेज बारिश से कई सड़के बह गई हैं। राजोरी के ठंडी कसी में फुटओवर ब्रिज ध्वस्त हो गया है। राजोरी और पुंछ जिले में दर्जनों स्थानों पर भूस्खलन से संपर्क मार्ग बंद हो गए हैं। कई मवेशी मारे गए हैं। नौशेरा की मनावर नदी में बाढ़ में फंसे व्यक्ति को बचाया गया।
कठुआ जिले के उज्ज दरिया में पानी के तेज बहाव में 15 लोग फंस गए, जिन्हें रेस्क्यू करके बाहर निकाला गया। महानपुर के बियानी में लोहे का पुल का एक हिस्सा बह गया है, इससे 20 हजार आबादी का संपर्क कट गया है। हिमाचल से सटी बनी तहसील को अन्य क्षेत्रों से जोड़ने वाली लगभग सभी सड़कें भूस्खलन से बंद हो गई हैं। पहाड़ों पर मूसलाधार बारिश से निचले इलाकों में लोगों के घरों में पानी चला गया है। जम्मू में जीवन नगर और आरएस पुरा को आपस में जोड़ने वाला दड़प में बना पुल बह गया है। इससे दो दर्जन गांवों का सीधा संपर्क कट गया है। जम्मू के दीवान मंदिर में बिजली गिरने से मंदिर के एक हिस्से को नुकसान हुआ है।