{"_id":"5d2b458f8ebc3e6cff02ccbb","slug":"jitendra-singh-says-fight-against-militancy-in-kashmir-from-central-govt-and-army-in-last-stage","type":"story","status":"publish","title_hn":"जम्मू-कश्मीर में आतंकवाद के खिलाफ सेना और केंद्र सरकार की लड़ाई अंतिम चरण में: डॉ. जितेंद्र सिंह","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
जम्मू-कश्मीर में आतंकवाद के खिलाफ सेना और केंद्र सरकार की लड़ाई अंतिम चरण में: डॉ. जितेंद्र सिंह
न्यूज डेस्क, अमर उजाला, उधमपुर
Published by: Pranjal Dixit
Updated Sun, 14 Jul 2019 08:39 PM IST
विज्ञापन
केंद्रीय राज्यमंत्री जितेंद्र सिंह
- फोटो : अमर उजाला
विज्ञापन
केंद्रीय राज्यमंत्री जितेंद्र सिंह ने कहा कि कश्मीर में आतंकवाद का यह अंतिम वर्ष है। आतंकवाद के खिलाफ सेना और सरकार की लड़ाई अंतिम चरणों में चल रही है। सेना ने ऑपरेशन ऑल आउट के तहत कश्मीर में आतंकवादियों को चुन-चुनकर कर खत्म किया। सरकार ने भी टेरर फंडिंग और देश विरोधी ताकतों पर नकेल कसते हुए शांतिपूर्ण हालात बनाए हैं।
रविवार को नगर में आयोजित कार्यक्रम में सिंह ने कहा कि कश्मीर में आतंकवाद को खत्म करने को लेकर सरकार वचनबद्ध है। उम्मीद जताई की वर्ष के अंत तक घाटी से आतंकवाद का पूरी तरह समाप्त हो जाएगा। श्राइन बोर्ड के आध्यात्मिक केंद्र में एनएचपीसी सलाल पावर स्टेशन द्वारा आयोजित कार्यक्रम के दौरान उन्होंने पौधरोपन किया। एनएचपीसी सलाल पावर स्टेशन की ओर से राज्यमंत्री डॉ. सिंह ने एक एक एंबुलेंस और शव वाहन को डीडीसी इंदु कंवल चिब को भेंट की।
धर्मनगरी के अपर बस स्टेंड का होगा आधुनिकीकरण
धर्मनगरी पहुंचे केंद्रीय राज्यमंत्री मंत्री डॉ. जितेंद्र सिंह को म्यूनिसिपल कमेटी के उपप्रधान अजय बड्डू, समाज सेवक शिव कुमार शर्मा सहित स्थानीय युवायों ने धर्मनगरी के अप्पर बस स्टेंड के आधुनिकीकरण को लेकर ज्ञापन सौंपा। इसमें दिल्ली के राजीव चौक, शिमला के माल रोड आदी का हवाला देते हुए धर्मनगरी के अप्पर बस स्टेंड के आधुनिकीकरण की मांग की गई थी। डॉ. जितेंद्र ने जिला विकास आयुक्त को इस संबंध में प्रोजेक्ट रिपोर्ट तैयार करने को कहा। कहा कि यहां आने वाले लोगों को सुविधाएं मिलनी चाहिए।
Trending Videos
रविवार को नगर में आयोजित कार्यक्रम में सिंह ने कहा कि कश्मीर में आतंकवाद को खत्म करने को लेकर सरकार वचनबद्ध है। उम्मीद जताई की वर्ष के अंत तक घाटी से आतंकवाद का पूरी तरह समाप्त हो जाएगा। श्राइन बोर्ड के आध्यात्मिक केंद्र में एनएचपीसी सलाल पावर स्टेशन द्वारा आयोजित कार्यक्रम के दौरान उन्होंने पौधरोपन किया। एनएचपीसी सलाल पावर स्टेशन की ओर से राज्यमंत्री डॉ. सिंह ने एक एक एंबुलेंस और शव वाहन को डीडीसी इंदु कंवल चिब को भेंट की।
विज्ञापन
विज्ञापन
धर्मनगरी के अपर बस स्टेंड का होगा आधुनिकीकरण
धर्मनगरी पहुंचे केंद्रीय राज्यमंत्री मंत्री डॉ. जितेंद्र सिंह को म्यूनिसिपल कमेटी के उपप्रधान अजय बड्डू, समाज सेवक शिव कुमार शर्मा सहित स्थानीय युवायों ने धर्मनगरी के अप्पर बस स्टेंड के आधुनिकीकरण को लेकर ज्ञापन सौंपा। इसमें दिल्ली के राजीव चौक, शिमला के माल रोड आदी का हवाला देते हुए धर्मनगरी के अप्पर बस स्टेंड के आधुनिकीकरण की मांग की गई थी। डॉ. जितेंद्र ने जिला विकास आयुक्त को इस संबंध में प्रोजेक्ट रिपोर्ट तैयार करने को कहा। कहा कि यहां आने वाले लोगों को सुविधाएं मिलनी चाहिए।