{"_id":"6968090453a16150da08d600","slug":"jkca-election-jammu-news-c-10-jmu1052-811473-2026-01-15","type":"story","status":"publish","title_hn":"Jammu News: जेकेसीए चुनाव आज, अंतिम दिन किसी ने नहीं लिया नाम वापस","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Jammu News: जेकेसीए चुनाव आज, अंतिम दिन किसी ने नहीं लिया नाम वापस
विज्ञापन
विज्ञापन
अमर उजाला ब्यूरो
जम्मू। आठ साल के बाद जम्मू कश्मीर क्रिकेट एसोसिएशन के चुनाव 16 जनवरी को जीजीएम साइंस काॅलेज में होंगे। इसके लिए तैयारियों को अंतिम रूप दिया जा रहा है। बुधवार को अंतिम दिन किसी भी प्रत्याशी ने नाम वापस नहीं लिया है। चुनाव के लिए अधिकृत क्लबों की सूची पहले ही जारी कर दी थी। 23 क्लबों से सदस्य मतदान करेंगे।
वहीं, चुनाव से बाहर हुए क्लबों ने भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड की सब कमेटी के सदस्यों के खिलाफ धोखाधड़ी और चुनावी लिस्ट में हेरफेर के आरोप लगाए थे। इसके बाद सुप्रीम कोर्ट ने नतीजों पर रोक लगा दी।
क्लबों के सदस्यों का कहना है कि चुनाव में पारदर्शिता बरती जाए। नई कार्यकारिणी का चयन निष्पक्ष तरीके से हो। 2021-22 में बीसीसीआई ने तीन सदस्य उप समिति बनाई थी जिसकी ओर से नियमित गतिविधियों के लिए संविधान तैयार कर बीसीसीआई को सौंपा गया। इसके बाद चुनाव प्रक्रिया के लिए सुप्रीम कोर्ट ने फैसला सुनाया। इसमें 12 सप्ताह में चुनाव करवाने के लिए अधिकारी की तैनाती की गई थी।
Trending Videos
जम्मू। आठ साल के बाद जम्मू कश्मीर क्रिकेट एसोसिएशन के चुनाव 16 जनवरी को जीजीएम साइंस काॅलेज में होंगे। इसके लिए तैयारियों को अंतिम रूप दिया जा रहा है। बुधवार को अंतिम दिन किसी भी प्रत्याशी ने नाम वापस नहीं लिया है। चुनाव के लिए अधिकृत क्लबों की सूची पहले ही जारी कर दी थी। 23 क्लबों से सदस्य मतदान करेंगे।
वहीं, चुनाव से बाहर हुए क्लबों ने भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड की सब कमेटी के सदस्यों के खिलाफ धोखाधड़ी और चुनावी लिस्ट में हेरफेर के आरोप लगाए थे। इसके बाद सुप्रीम कोर्ट ने नतीजों पर रोक लगा दी।
विज्ञापन
विज्ञापन
क्लबों के सदस्यों का कहना है कि चुनाव में पारदर्शिता बरती जाए। नई कार्यकारिणी का चयन निष्पक्ष तरीके से हो। 2021-22 में बीसीसीआई ने तीन सदस्य उप समिति बनाई थी जिसकी ओर से नियमित गतिविधियों के लिए संविधान तैयार कर बीसीसीआई को सौंपा गया। इसके बाद चुनाव प्रक्रिया के लिए सुप्रीम कोर्ट ने फैसला सुनाया। इसमें 12 सप्ताह में चुनाव करवाने के लिए अधिकारी की तैनाती की गई थी।