{"_id":"68997d13ca8021d5410c92e5","slug":"kishtwar-encounter-terrorists-hiding-in-a-cave-in-kishtwar-army-operation-continues-on-the-second-day-2025-08-11","type":"story","status":"publish","title_hn":"Kishtwar Encounter: किश्तवाड़ की गुफा में छिपे आतंकी, सेना का ऑपरेशन दूसरे दिन भी जारी","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Kishtwar Encounter: किश्तवाड़ की गुफा में छिपे आतंकी, सेना का ऑपरेशन दूसरे दिन भी जारी
अमर उजाला, नेटवर्क जम्मू
Published by: निकिता गुप्ता
Updated Mon, 11 Aug 2025 10:48 AM IST
सार
किश्तवाड़ के डूल इलाके में सुरक्षाबलों और दो स्थानीय आतंकियों के बीच मुठभेड़ दूसरे दिन भी जारी है। सेना ने गुफा में छिपे आतंकियों को घेर लिया है, जिसमें एक आतंकी रियाज के घायल होने की आशंका है।
विज्ञापन
सुरक्षाबल।
- फोटो : बसित जरगर
विज्ञापन
विस्तार
किश्तवाड़ जिले के डूल इलाके में आतंकियों के खिलाफ सेना का अभियान दूसरे दिन में प्रवेश कर गया है। इलाके में एक गुफा में छिपे आतंकियों को सुरक्षाबलों ने घेर लिया है और मुठभेड़ जारी है। लगातार गोलीबारी और धमाकों की आवाजें सुनाई दे रही हैं, जिससे इलाके में तनावपूर्ण माहौल बना हुआ है।
Trending Videos
यह संयुक्त ऑपरेशन भारतीय सेना की 17 राष्ट्रीय राइफल्स, 2 पैरा स्पेशल फोर्स और जम्मू-कश्मीर पुलिस की स्पेशल ऑपरेशन ग्रुप (एसओजी) द्वारा चलाया जा रहा है। अब तक की जानकारी के अनुसार, दो स्थानीय आतंकवादी घिरे हुए हैं, जो पिछले आठ वर्षों से इस इलाके में सक्रिय थे।
विज्ञापन
विज्ञापन
सूत्रों के मुताबिक, मुठभेड़ में एक आतंकी जिसकी पहचान रियाज के रूप में की जा रही है उसकी घायल होने की आशंका है, लेकिन इसकी अभी तक आधिकारिक पुष्टि नहीं हुई है।
बताया जा रहा है कि यही दोनों आतंकी इससे पहले 20 जुलाई को चेर्जी के हडल गल जंगल में सुरक्षाबलों के साथ मुठभेड़ के दौरान भाग निकले थे। इस बार सुरक्षाबलों ने इलाके को चारों ओर से घेर कर किसी भी भागने की संभावना को खत्म कर दिया है। सेना और सुरक्षा एजेंसियों का अभियान पूरी सतर्कता और रणनीति के साथ जारी है।