Kistwar Encounter: AK-47, M4 राइफल, गोलियां और दवाइयां बरामद…आतंकियों की तैयारी देख चौंकी सुरक्षा एजेंसियां
किश्तवाड़ में मुठभेड़ के दौरान तीन आतंकवादी मारे गए, जिनके पास से M4 और AK-47 राइफलें सहित भारी मात्रा में हथियार सामग्री बरामद हुई।
विस्तार
शनिवार को जम्मू-कश्मीर के किश्तवाड़ जिले में आतंकियों और सुरक्षाबलों के बीच हुई मुठभेड़ में तीन आतंकवादी मारे गए। मुठभेड़ के बाद सुरक्षाबलों ने आतंकियों से बहुत सारे हथियार और गोला-बारूद बरामद किए हैं।
J&K | Security forces have recovered 1 M4 Rifle, 2 AK 47 Rifles, 11 Magazines, 65 Bullets M4 and 56 bullets AK 47 along with cap, medicines, first aid material and socks
विज्ञापनविज्ञापन
Pakistan and Lahore is mentioned on the medicines https://t.co/dpdBwHvxJz— ANI (@ANI) April 13, 2025
सुरक्षाबलों ने घटनास्थल पर एक एम4 राइफल, दो एके-47 राइफलें, ग्यारह मैगजीन, एम4 की 65 और एके-47 की 56 गोली बरामद की हैं। साथ ही, मौके से टोपी, दवाइयां, प्राथमिक उपचार किट और मोजे मिले हैं, जिससे लगता है कि आतंकी लंबे समय तक छिपकर कार्य करने की योजना बना रहे थे।
#WATCH | J&K | Visuals of the arms and ammunition recovered by security forces after 3 terrorists were killed in an encounter in Kishtwar on Saturday pic.twitter.com/TTpnELydH3
— ANI (@ANI) April 13, 2025
सुरक्षाबलों की सटीक कार्रवाई ने इस आतंकी साजिश को नाकाम किया गया है। प्राप्त हथियारों से अनुमान लगाया जाता है कि आतंकी किसी बड़ी वारदात को अंजाम देने के लिए तैयार थे। सुरक्षाबलों ने क्षेत्र में खोज अभियान को और तेज कर दिया है।
रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.