Kulgam Encounter: कुलगाम के यारीपुरा में सुरक्षाबलों और आतंकवादियों के बीच मुठभेड़ जारी, दो से तीन आतंकी घिरे
कुलगाम के यारीपुरा के बादीमार्ग क्षेत्र में पाकिस्तान समर्थित आतंकवादियों और सुरक्षा बलों के बीच मुठभेड़ जारी है, 2-3 आतंकवादी घिरे हुए हैं।
विस्तार
जम्मू-कश्मीर के कुलगाम जिले के यारीपुरा क्षेत्र में आज सुबह सुरक्षा बलों और आतंकियों के बीच मुठभेड़ शुरू हो गई है। सूत्रों के अनुसार, मुठभेड़ की शुरुआत में कुछ गोलीबारी की आवाजें सुनाई दीं, जिसके बाद सुरक्षा बलों ने इलाके को घेर लिया और तलाशी अभियान जारी है। सूत्रों के अनुसार 2-3 आतंकवादी संभवतः सुरक्षा बलों के घेरे में फंसे हुए हैं।
सुरक्षा बलों ने मुठभेड़ स्थल के आसपास कड़ी घेराबंदी कर दी है और संदिग्ध आतंकियों की तलाश के लिए ऑपरेशन जारी है। फिलहाल इस मुठभेड़ में किसी के हताहत होने की जानकारी नहीं मिली है, लेकिन इलाके में अतिरिक्त बलों को तैनात किया गया है। स्थानीय सूत्रों के अनुसार सुरक्षा बलों को सूचना मिली थी कि इस क्षेत्र में आतंकवादी छिपे हुए हैं, जिसके बाद तलाशी अभियान शुरू किया गया। मुठभेड़ स्थल के आस-पास के इलाकों में घेराबंदी और जांच की प्रक्रिया तेज कर दी गई है। मुठभेड़ में शामिल आतंकियों की संख्या के बारे में अभी तक कोई पुष्टि नहीं हुई है, और सुरक्षा बलों ने इलाके में पूरी सतर्कता बरतते हुए ऑपरेशन को जारी रखा है।
भारतीय सेना जम्मू-कश्मीर पुलिस और केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल के जवान मौके पर मौजूद हैं और आतंकवादियों के खिलाफ ऑपरेशन चला रहे हैं। इलाके को पूरी तरह से घेर लिया गया है और आतंकवादियों को मार गिराने के लिए सुरक्षा बलों द्वारा सर्च ऑपरेशन जारी है।
#WATCH | Jammu & Kashmir | Cordon and search operation continue in after an encounter broke out between terrorists and security forces in the Badimarg area of Yaripora in South Kashmir's Kulgam district
(Visuals deferred by unspecified time) pic.twitter.com/BK4ShpFuPb— ANI (@ANI) November 13, 2024