सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   Jammu and Kashmir ›   Jammu News ›   Kulgam Encounter Many soldiers martyred in akhal encounter with terrorists continues for 9 days jammu kashmir

Kulgam Encounter: अखल मुठभेड़ में दो जवान बलिदान, दो अन्य जवान भी घायल, एक आतंकी ढेर; 9वें दिन ऑपरेशन जारी

अमर उजाला नेटवर्क, जम्मू Published by: शाहरुख खान Updated Sat, 09 Aug 2025 10:27 AM IST
सार

जम्मू-कश्मीर के कुलगाम के अखल इलाके में सुरक्षाबलों और आतंकियों के बीच नौवें दिन मुठभेड़ चल रही है। मुठभेड़ में दो जवान बलिदान हो गए। अन्य दो जवान घायल हो गए। घायलों को आर्मी के अस्पताल में भर्ती कराया गया है। एक आतंकी के मारे जाने की खबर है।

विज्ञापन
Kulgam Encounter Many soldiers martyred in akhal encounter with terrorists continues for 9 days jammu kashmir
कुलगाम के अखल में नौवें दिन भी मुठभेड़ जारी - फोटो : पीटीआई
विज्ञापन

विस्तार
Follow Us

जम्मू-कश्मीर के कुलगाम के अखल इलाके में आतंकियों और जवानों के बीच नौवें दिन मुठभेड़ चल रही है। मुठभेड़ में दो जवान बलिदान हो गए। जबकि दो अन्य जवान घायल हैं। घायलों को 92 बेस अस्पताल ले जाया गया है। चिनार कोर ने इसकी पुष्टि की है। 
Trending Videos


जानकारी के अनुसार, अखल में रात भर धमाके और गोलीबारी होती रही। इस दौरान सेना के दो जवान बलिदान हो गए, जबकि गोलीबारी में दो अन्य जवान घायल भी हुए हैं। लेफ्टिनेंट कर्नल प्रीतपाल सिंह और सिपाही हरमिंदर सिंह बलिदान हुए हैं। एक आतंकवादी के भी मारे जाने की खबर है। 
विज्ञापन
विज्ञापन

 

 


कुलगाम में आतंकियों के खिलाफ ऑपरेशन अखल 9वें दिन भी जारी
सुरक्षाबलों ने अखल जंगल क्षेत्र में छिपे आतंकियों को मारने के लिए लगातार घेराबंदी की हुई है। अधिकारियों ने बताया कि पुलिस और सेना के उच्च अधिकारी 24 घंटे ऑपरेशन की निगरानी कर रहे हैं। 
शुक्रवार को भी डीजीपी नलिन प्रभात ने स्थिति का जायजा लेने के लिए ऑपरेशन क्षेत्र का दौरा किया। आईजीपी कश्मीर वीके विर्दी भी साथ रहे। उत्तरी कमान प्रमुख लेफ्टिनेंट जनरल प्रतीक शर्मा ने भी दक्षिण कश्मीर में सुरक्षा स्थिति और आतंकवाद विरोधी ग्रिड की समीक्षा की। 

सुरक्षाबल आतंकियों को ट्रैक करने के लिए ड्रोन, हेलिकॉप्टर सहित अन्य आधुनिक उपकरणों का इस्तेमाल कर रहे हैं। खोजी कुत्तों को भी लगाया गया है। आधिकारिक सूत्रों ने बताया कि अब तक ऑपरेशन में दो आतंकवादी मारे गए हैं। सुरक्षाबलों के नौ जवान घायल हुए हैं। यह इस साल जम्मू-कश्मीर में अब तक का सबसे लंबा ऑपरेशन है।

लोगों से घरों के अंदर रहने के निर्देश, नोडल अधिकारी नियुक्त
अधिकारियों ने अखल के निवासियों को घरों में ही रहने और किसी भी संदिग्ध गतिविधि की सूचना देने की सलाह दी है। लंबे समय से चल रहे अभियान के बीच नागरिकों की चिंताओं को देखते हुए आपातकालीन संपर्क और सहायता के लिए नोडल अधिकारी नियुक्त किए गए हैं। 

 

इसके लिए हेल्पलाइन नंबर भी जारी किए गए हैं। मदद के लिए आम नागरिक डीएसपी डीएआर (डीपीएल कुलगाम) 9419042364, 7051510656; तहसीलदार देवसर 9797144203; एसएचओ पुलिस स्टेशन देवसर 9682196481, 7051510664; नायब-तहसीलदार अखल 7006743818; एसआई अर्शीद अहमद 7006613287 और एमएचसी देवसर 9906525978 नंबरों पर संपर्क कर सकते हैं।
विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

Election
एप में पढ़ें

Followed