Kulgam Encounter: अखल मुठभेड़ में दो जवान बलिदान, दो अन्य जवान भी घायल, एक आतंकी ढेर; 9वें दिन ऑपरेशन जारी
जम्मू-कश्मीर के कुलगाम के अखल इलाके में सुरक्षाबलों और आतंकियों के बीच नौवें दिन मुठभेड़ चल रही है। मुठभेड़ में दो जवान बलिदान हो गए। अन्य दो जवान घायल हो गए। घायलों को आर्मी के अस्पताल में भर्ती कराया गया है। एक आतंकी के मारे जाने की खबर है।
विस्तार
जानकारी के अनुसार, अखल में रात भर धमाके और गोलीबारी होती रही। इस दौरान सेना के दो जवान बलिदान हो गए, जबकि गोलीबारी में दो अन्य जवान घायल भी हुए हैं। लेफ्टिनेंट कर्नल प्रीतपाल सिंह और सिपाही हरमिंदर सिंह बलिदान हुए हैं। एक आतंकवादी के भी मारे जाने की खबर है।
Update: OP AKHAL, Kulgam
— Chinar Corps🍁 - Indian Army (@ChinarcorpsIA) August 9, 2025
Chinar Corps honours the supreme sacrifice of the Bravehearts, L/Nk Pritpal Singh and Sep Harminder Singh, in line of duty for the Nation. Their courage and dedication will forever inspire us. #IndianArmy expresses deepest condolences and stand in… pic.twitter.com/La4i49Ov2h
#WATCH | Jammu & Kashmir: Operation continues in Kulgam district for the ninth consecutive day today.
— ANI (@ANI) August 9, 2025
One terrorist has been neutralised so far.
(Visuals deferred by unspecified time; no live operational details disclosed) pic.twitter.com/9ljn4Wv6nX
कुलगाम में आतंकियों के खिलाफ ऑपरेशन अखल 9वें दिन भी जारी
सुरक्षाबलों ने अखल जंगल क्षेत्र में छिपे आतंकियों को मारने के लिए लगातार घेराबंदी की हुई है। अधिकारियों ने बताया कि पुलिस और सेना के उच्च अधिकारी 24 घंटे ऑपरेशन की निगरानी कर रहे हैं।
शुक्रवार को भी डीजीपी नलिन प्रभात ने स्थिति का जायजा लेने के लिए ऑपरेशन क्षेत्र का दौरा किया। आईजीपी कश्मीर वीके विर्दी भी साथ रहे। उत्तरी कमान प्रमुख लेफ्टिनेंट जनरल प्रतीक शर्मा ने भी दक्षिण कश्मीर में सुरक्षा स्थिति और आतंकवाद विरोधी ग्रिड की समीक्षा की।
अधिकारियों ने अखल के निवासियों को घरों में ही रहने और किसी भी संदिग्ध गतिविधि की सूचना देने की सलाह दी है। लंबे समय से चल रहे अभियान के बीच नागरिकों की चिंताओं को देखते हुए आपातकालीन संपर्क और सहायता के लिए नोडल अधिकारी नियुक्त किए गए हैं।